Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Ability Quiz For SBI Clerk...

Reasoning Ability Quiz For SBI Clerk Prelims 2022- प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज, 7th May

Reasoning Ability Quiz For SBI Clerk Prelims 2022- प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज, 7th May | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के
उत्तर दीजिये.

आठ व्यक्ति J, K, L, M, N, O, P और Q एक वृताकार मेज के चरों ओर बैठे हैं. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न रंग पसंद
हैं अर्थात नीला
, काला, संतरी, पीला, हरा, गुलाबी, सफ़ेद और ग्रे. वे सभी केंद्र की ओर उन्मुख हैं. अवश्यक नहीं कि दी गई जानकारी
इसी क्रम में हो.

वह व्यक्ति जिसे काला पसंद है, वह M के विपरीत बैठा है, जो K के दायें से तीसरे स्थान
पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है
, वह ग्रे रंग पसंद करने वाले
व्यक्ति के विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद है
, वह पीला और सफ़ेद रंग पसंद
करने वाले व्यक्तियों का निकटतम पडोसी है.
P, N के ठीक दायें बैठा है. न तो P न ही N काले रंग को पसंद करने
वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है.
J को संतरी रंग पसंद है और N के बायीं ओर से गिनने पर J और N के मध्य दो व्यक्ति बैठे
हैं.
M को सफ़ेद, पीला और गुलाबी रंग पसंद नहीं है. K और पीला रंग पसंद करने वाले
व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति बैठा है.
Q, O के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा
है.
L को नीला रंग पसंद नहीं है.

 

Q1. निम्नलिखित में से कौन N के दायें से दूसरे स्थान
पर बैठा है
?

(a) Q

(b) वह व्यक्ति जिसे ग्रे रंग
पसंद है

(c) L

(d) वह व्यक्ति जिसे हरा रंग
पसंद है

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन
गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के
विपरीत बैठा है
?

(a) J

(b) K

(c) O

(d) Q

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q3. निम्नलिखित में से कौन Q की ओर उन्मुख है?

(a) K

(b) J

(c) M

(d) P

(e) O

 

Q4. L के संदर्भ में जब घडी की
सुई की दिशा में गिना जाता है
, तो L और K के मध्य कितने व्यक्ति
बैठे हैं
?

(a) एक

(b) तीन

(c) चार

(d)दो

(e) कोई नहीं

 

Q5. यदि O नीला रंग पसंद करने वाले
व्यक्ति से संबंधित है और
K पीला रंग पसंद करने वाले
व्यक्ति से संबंधित है
, तो P निम्नलिखित में से किस व्यक्ति से संबंधित है?

(a) वह व्यक्ति जिसे काला रंग
पसंद है

(b) वह व्यक्ति जिसे ग्रे रंग
पसंद है

(c) वह व्यक्ति जिसे हरा रंग
पसंद है

(d) वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग
पसंद है

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर
दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

 ‘casual bottle light’ को ‘rmtrjk’ के रूप में लिखा जाता है

‘Volume report product’ को ‘mosvlr’ के रूप में लिखा जाता है,

‘light product Volume’ को ‘svrmlr’ के रूप में लिखा जाता है,

‘casual light Volume’ को ‘rmjklr’ के रूप में लिखा जाता है. 

 

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘Volume light’ के लिए क्या कूट है

(a) mo lr                    

(b) jk sv                      

(c) sv lr

(d) lr rm                     

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘casual’ के लिए क्या कूट है?  

(a) mo            

(b) tr               

(c) jk

(d) lr               

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘light product’ के लिए क्या कूट है?

(a) jk tr                       

(b) rm sv                    

(c) lr mo

(d) sv lr                      

(e) इनमें से कोई नहीं 

 

Q9. ‘bottle casual rain’ के लिए क्या कूट हो सकता है?

(a) lr sv mo

(b) tr ni jk                  

(c) tr lr ta

(d) mo jk lr

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q10. दी गई कूट भाषा में ‘report’ के लिए क्या कूट है?

(a) mo            

(b) jk   

(c) sv

(d) lr               

(e) इनमें से कोई नहीं 

 

Directions
(11-15):
नीचे
दिए गए प्रत्येक प्रश्न में
, कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष
दिए गए हैं. सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हुए भी आपको सभी कथनों को सत्य
मानना है. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय
कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथन से तार्किक रूप से अनुसरण
करता है:

 

Q11. कथन:

कुछ शेक टी हैं.

कोई टी कॉफ़ी नहीं है.

सभी कॉफ़ी मोहितो हैं. 

निष्कर्ष: 

I. कोई शेक कॉफ़ी नहीं है.

II. कुछ टी मोहितो है. 

III. कुछ मोहितो टी नहीं है. 

(a) केवल I अनुसरण करता है 

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं 

(c) केवल III अनुसरण करता है

(d) सभी अनुसरण करते हैं 

(e) इनमें से कोई नहीं 

 

Q12. कथन:

केवल कुछ फाइनेंस मनी हैं.

कुछ मनी कॉस्ट हैं.

कोई मनी कॉइन नहीं है. 

निष्कर्ष: 

I. कुछ कॉस्ट कॉइन है.

II. सभी कॉइन के फाइनेंस होने की
संभावना हैं.

III. सभी फाइनेंस के कॉस्ट होने की
संभावना हैं.

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) केवल I और II अनुसरण करता है

(c) केवल III अनुसरण करता है

(d) सभी अनुसरण करते हैं 

(e) इनमें से कोई नहीं 

 

Q13. कथन:

कुछ स्टूडेंट पेन हैं.

सभी पेन क्लास हैं. 

केवल कुछ स्कूल क्लास हैं. 

निष्कर्ष: 

I. कुछ स्टूडेंट क्लास हैं.

II. सभी स्टूडेंट स्कूल हैं.

III. कोई स्टूडेंट स्कूल नहीं है.

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) I और III दोनों अनुसरण करते हैं 

(c) केवल III अनुसरण करता है

(d) या तो II या III और I अनुसरण करता है

(e) कोई अनुसरण नहीं करता है 

 

Q14. कथन:

सभी लाइट डार्क हैं.

कम-से-कम डार्क गोल्ड हैं.

केवल कुछ गोल्ड शाइन हैं.

निष्कर्ष: 

I. सभी शाइन के डार्क होने की
संभावना हैं.

II. कुछ लाइट शाइन है.

III. कोई गोल्ड लाइट नहीं है. 

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) या तो I या III अनुसरण करता है

(c) केवल II और III अनुसरण करता है

(d) केवल II अनुसरण करता है

(e) इनमें से कोई नहीं 

 

Q15. कथन:

केवल बुक पेपर हैं.

केवल कुछ बुक नॉवेल है.

केवल कुछ नॉवेल स्टोरी हैं.

निष्कर्ष: 

I. सभी बुक के स्टोरी होने की
संभावना हैं.

II. सभी स्टोरी नॉवेल हैं. 

III. कुछ नॉवेल पेपर हैं.

(a) सभी अनुसरण करते हैं.

(b) केवल II और III अनुसरण करता है.


Solutions

Reasoning Ability Quiz For SBI Clerk Prelims 2022- प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज, 7th May | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Ability Quiz For SBI Clerk Prelims 2022- प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज, 7th May | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For SBI Clerk Prelims 2022- प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज, 7th May | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

(c) केवल I और III अनुसरण करता है. 

(d) कोई अनुसरण नहीं करता है. 

(e) इनमें से कोई नहीं