TOPIC: Practice Set
Directions (1-6): दिया गया पाई चार्ट विभिन्न खेलों की महिला खिलाड़ियों का वितरण (डिग्री में) दर्शाता है जबकि दी गई तालिका पुरुष खिलाड़ियों के डेटा को उस खेल के कुल खिलाड़ियों के प्रतिशत के रूप में दर्शाती है। डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें।
Q1. यदि कुल 1300 खिलाड़ी हैं तो ज्ञात कीजिए कि कितने खिलाड़ी (पुरुष + महिला) टेनिस और क्रिकेट एक साथ खेलते हैं?
(a) 770
(b) 795
(c) 812
(d) 800
(e) 825
Q2. यदि पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी, महिला कबड्डी खिलाड़ियों से 40 कम हैं, तो पुरुष फुटबॉल खिलाड़ियों, महिला हॉकी खिलाड़ियों और कुल कबड्डी खिलाड़ियों का अनुमानित औसत कितना है?
(a) 40
(b) 46
(c) 56
(d) 50
(e) 58
Q3. यदि महिला खिलाड़ी कुल 600 हैं, तो क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी खेल के पुरुष खिलाड़ी मिलाकर टेनिस, कबड्डी और बैडमिंटन की महिला खिलाड़ियों की संख्या का कितना प्रतिशत हैं?
(a) 100%
(b) 120%
(c) 125%
(d) 110%
(e) 90%
Q4. यदि 2 बैडमिंटन खिलाड़ियों को यादृच्छिक रूप से चुना जाता है, तो समान संख्या में पुरुष और महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों के चुने जाने की प्रायिकता क्या है?
(a) 4/13
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 8/49
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) 1/105
Q5. यदि कुल टेबल टेनिस खिलाड़ी क्रिकेट के कुल खिलाड़ियों से 100 अधिक हैं और पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी, महिला कबड्डी खिलाड़ियों की तुलना में 30% अधिक हैं और सभी खेलों में कुल महिला खिलाड़ी 883 हैं। तो किस खेल में अधिकतम महिला खिलाड़ी हैं?
(a) बैडमिंटन
(b) क्रिकेट
(c) फुटबॉल
(d) टेनिस
(e) टेबल टेनिस
Q6. पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी और महिला बैडमिंटन खिलाड़ी के अनुरूप केंद्रीय कोण क्या है यदि सभी डेटा को सिंगल पाई चार्ट पर प्लॉट किया जाना है? (डिग्री में) (2 अंकों तक पूर्णांकित (round off))
(a) 71.32
(b) 70.48
(c) 69.23
(d) 68.97
(e) 67.93
Directions (7-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आयेगा-
Q8. 55% of 900 + 70% of 1050 = ?% of 3000
(a) 41
(b) 42
(c) 43
(d) 44
(e) 45
Q9. 73823-34156+4756+6758-9849=41499-160-?
(a) 5
(b) 7
(c) 4
(d) 8
(e) 6
Solutions: