Latest Hindi Banking jobs   »   ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज...

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 18th February – Order & Ranking

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 18th February – Order & Ranking | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Order & Ranking


Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

रमा ने अलग-अलग वजन के पांच फल खरीदे। सेब का वजन अंगूर के वजन से ज्यादा है। रमा ने 5 किलो आम खरीदे जो अन्य फलों में सबसे कम वजन है। लीची का वजन, सेब के वजन से कम है जो सबसे भारी नहीं है। उसने 25 किलो सेब खरीदे। अमरूद का वजन, अंगूर से ज्यादा है जो दूसरा सबसे कम वजन में नहीं है।

Q1. कितने फल लीची से अधिक वजन के हैं? 

(a) 2 

(b) 3 

(c) 1 

(d) 4 

(e) कोई नहीं  

Q2. यदि अंगूर और आम के वजन का योग 25 किग्रा है, तो अंगूर और सेब के वजन का योग क्या है?

(a) 50 किग्रा

(b) 40 किग्रा 

(c) 45 किग्रा 

(d) 35 किग्रा 

(e) कोई नहीं  

Q3. जितने फलों का वजन अमरूद से अधिक है उतना ही ________ से कम है?

(ए) लीची

(बी) आम

(सी) सेब

(डी) अंगूर

(ई) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Direction (4-6): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

छह व्यक्ति मोहन, निशा, ओजस, पवन, क़िस्मत और रोहन अलग-अलग वजन के हैं। निशा केवल रोहन से भारी है। दो व्यक्ति या तो क़िस्मत से हल्के हैं या क़िस्मत से भारी हैं। पवन मोहन से भारी है लेकिन सबसे भारी नहीं है।

Q4. यदि मोहन केवल दो व्यक्तियों से भारी है, तो क़िस्मत का स्थान क्या है?

(a) दूसरा सबसे भारी व्यक्ति

(b) मोहन से भारी

(c) तीसरा हल्का व्यक्ति

(d) मोहन से हल्का

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. निम्नलिखित में से कौन सबसे भारी है?

(a) क़िस्मत

(b) मोहन

(c) निशा

(d) पवन

(e) ओजस

Q6. यदि निशा का वजन 45 किग्रा है तो रोहन का वजन कितना हो सकता है?

(a) 60 किग्रा 

(b) 48 किग्रा 

(c) 56 किग्रा 

(d) 90 किग्रा 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (7-9): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

अलग-अलग मासिक वेतन वाले छह व्यक्तियों को उनकी कमाई के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। S, K से अधिक लेकिन A से कम वेतन अर्जित करता है, A जो सबसे अधिक वेतन नहीं अर्जित करता है। M, Y से कम लेकिन L से अधिक वेतन अर्जित करता है, L जो K से अधिक वेतन नहीं अर्जित करता है। S, M से अधिक वेतन अर्जित करता है। M दूसरा सबसे कम वेतन नहीं अर्जित करता है। दूसरे सबसे ज्यादा और तीसरे सबसे कम वेतनभोगी व्यक्ति क्रमशः 60000 और 40000 रूपए अर्जित करते हैं।

Q7. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक वेतन अर्जित करता है? 

(a) Y 

(b) M 

(c) L 

(d) A 

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q8. यदि L और A के वेतन के बीच का अंतर 30000 रूपए है, तो M और L के मासिक वेतन का योग क्या होगा? 

(a) 59000 

(b) 70000

(c) 57000 

(d) 52000 

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q9. निम्नलिखित में से कौन A से ठीक कम वेतन अर्जित करता है? 

(a) K

(b) M 

(c) S 

(d) L 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (10-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

छह व्यक्ति अमन, बेन, चरण, डेविड, एमा और फिजा अपनी ऊंचाई की तुलना कर रहे हैं और सभी व्यक्ति अलग-अलग ऊंचाई के हैं। एमा से दो से अधिक व्यक्ति लम्बे हैं। डेविड, केवल बेन से छोटा है। अमन और फिजा दोनों चरण से छोटे हैं। न तो अमन और न ही फिजा, एमा से लंबे है। अमन सबसे छोटा नहीं है। दूसरे सबसे लंबे व्यक्ति की ऊंचाई 168 सेमी है और चौथे सबसे लंबे व्यक्ति की ऊंचाई 152 सेमी है। 

Q10.  चरण की संभावित ऊंचाई क्या है? 

(a) 169 सेमी 

(b) 170 सेमी

(c) 160 सेमी 

(d) 150 सेमी 

(e) 180 सेमी

 

Q11. यदि न्यूनतम ऊँचाई एमा की ऊँचाई से 7 सेमी कम है, तो फ़िज़ा की ऊँचाई क्या है? 

(a) 147 सेमी 

(b) 145 सेमी 

(c) 142 सेमी 

(d) 143 सेमी 

(e) अपर्याप्त आंकडें 

Q12. डेविड और एमा की ऊंचाई का योग क्या है? 

(a) 319 सेमी 

(b) 320 सेमी 

(c) 321 सेमी 

(d) 318 सेमी 

(e) 315 सेमी

Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

छह छात्र-J, K, L, M, N और O को अपनी वार्षिक परीक्षा में अलग-अलग प्रतिशत प्राप्त होते हैं।

N को K से अधिक प्रतिशत मिलता है। दो से अधिक छात्रों को J से कम प्रतिशत मिलता है। M को O से अधिक प्रतिशत मिलता है,O जिसे सबसे कम प्रतिशत नहीं मिलता है। केवल एक छात्र को L से अधिक प्रतिशत मिलता है। न तो M और न ही J को उच्चतम प्रतिशत मिलता है। दूसरा सबसे ऊंचा और दूसरा सबसे कम प्रतिशत क्रमश: 84% और 54% है।

Q13. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को तीसरा सबसे अधिक प्रतिशत प्राप्त होता है? 

(a) L

(b) J

(c) O 

(d) N 

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q14. यदि J को 500 में से 350 प्राप्त होते हैं, तो M को संभावित प्रतिशत क्या मिलेगा? 

(a) 48 

(b) 50 

(c) 66 

(d) 71 

(e) 80 

Q15. कितने छात्रों को N से कम प्रतिशत लेकिन O से अधिक प्राप्त होता है?

(a) कोई नहीं  

(b) एक 

(c) दो  

(d) तीन 

(e) इनमें से कोई नहीं 

SOLUTIONS:

 

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 18th February – Order & Ranking | Latest Hindi Banking jobs_4.1

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 18th February – Order & Ranking | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_100.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_110.1

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 18th February – Order & Ranking | Latest Hindi Banking jobs_8.1