TOPIC: Puzzle, Coding-Decoding and Input-Output
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति M, N, O, P, Q, R, S और T आठ विभिन्न महीनों अर्थात् जनवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त और सितम्बर में दस दिनों के लिए छुट्टी पर जाते हैं। उनमें से प्रत्येक विभिन्न रंग अर्थात् लाल, नीला, हरा, गुलाबी, संतरी, ग्रे, सफ़ेद और बैंगनी रंग पसंद करते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों।
P उस महीने में छुट्टी पर जाता है जिसमें दिनों की संख्या सम संख्या में है और सफ़ेद रंग पसंद करता है। P और R के मध्य तीन व्यक्ति छुट्टी लेते हैं। M उस महीने में छुट्टी लेता है जिसमें दिनों की संख्या विषम संख्या में है। R और लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति छुट्टी लेते हैं। Q, O से ठीक पहले वाले महीने में छुट्टी लेता है। R के बाद और T से पहले समान संख्या में व्यक्ति छुट्टी लेते हैं, T नीला और हरा रंग पसंद नहीं करता है। M उस व्यक्ति के बाद वाले महीने में छुट्टी लेता है, जिसे संतरी रंग पसंद है। ग्रे रंग पसंद करने वाला व्यक्ति अगस्त में छुट्टी लेता है। संतरी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बाद और नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के पहले समान संख्या में व्यक्ति छुट्टी लेते हैं। M नीला रंग पसंद नहीं करता है। Q उस महीने में छुट्टी नहीं लेता है जिसमें दिनों की संख्या विषम संख्या में है। गुलाबी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति से पहले और बैंगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बाद छुट्टी लेता है। S उस महीने में छुट्टी नहीं लेता है जिसमें दिनों की संख्या विषम संख्या में है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति से ठीक पहले छुट्टी लेता है जो हरा रंग पसंद करता है?
(a) गुलाबी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति
(b) O
(c) लाल रंग पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. N निम्नलिखित में से कौन-सा रंग पसंद करता है?
(a) नीला
(b) संतरी
(c) बैंगनी
(d) हरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किस महीने में S छुट्टी लेता है?
(a) अगस्त
(b) जनवरी
(c) सितम्बर
(d) जून
(e) जुलाई
Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) O
(b) Q
(c) M
(d) T
(e) N
Q5. T और R के मध्य कितने व्यक्ति छुट्टी लेते हैं?
(a) एक
(b) पाँच
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
“There are numerous ways ” को ” X@25 O@21 B#18 U#18 ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“rightful due political economy” को ” F#13 Q#1 E#21 S@21″ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“work culture to provide” को ” X@18 Q#4 D#18 U@20″ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
Q6. दी गई कूट भाषा में ‘requisite’ के लिए क्या कूट है?
(a) R#20
(b) S#18
(c) T#20
(d) S#20
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘proximity’ के लिए क्या कूट है?
(a) R#25
(b) M#25
(c) Q#20
(d) L#25
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गई कूट भाषा में ‘visible reminder’ के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) S#5 W#12
(b) S@5 X#12
(c) S@5 W#12
(d) T@5 W#12
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गई कूट भाषा में ‘waiting time’ के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) X#7 V@5
(b) X@7 U@5
(c) X#7 U#5
(d) X#14 U@13
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई कूट भाषा में ‘publicly enforcing’ के लिए क्या कूट है?
(a) R@25 F#7
(b) Q#25 F#7
(c) Q@25 F@7
(d) Q@12 F#14
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: 54 Sea 88 doctor 41 remind 63 aunt united 15 92 Even
चरण I: 17 54 Sea 88 doctor 41 remind 63 united 92 Even aunt
चरण II: doctor 17 54 Sea 88 remind 63 united 92 Even aunt 43
चरण III: 52 doctor 17 Sea 88 remind 63 united 92 aunt 43 Even
चरण IV: remind 52 doctor 17 Sea 88 united 92 aunt 43 Even 65
चरण V: 86 remind 52 doctor 17 united 92 aunt 43 Even 65 Sea
चरण VI: united 86 remind 52 doctor 17 aunt 43 Even 65 Sea 90
और उपर्युक्त चरण VI व्यवस्था का अंतिम चरण है।
उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: 48 Stream 82 Damage 35 read 57 apple unit 9 86 end
Q11. कौन-से चरण में तत्व ‘11 unit 86’ समान क्रम में है?
(a) चरण I
(b) चरण II
(c) चरण III
(d) चरण V
(e)चरण VI
Q12. चरण IV में, निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द/संख्या दाएं छोर से सातवें के बाएं से दूसरे स्थान पर है?
(a) 11
(b) Stream
(c) 82
(d) unit
(e) 86
Q13. उपरोक्त व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) तीन
(b) चार
(c) छह
(d) सात
(e) पाँच
Q14. निम्नलिखित में से व्यवस्था के बाद चरण III कौन-सा होगा?
(a) 16 Damage 11 Stream 82 read 57 unit 86 apple 37 end
(b) 6 Damage 11 Stream 80 read 57 unit 86 apple 37 end
(c) 6 Damage 15 Stream 82 read 57 unit 86 apple 37 end
(d) 46 Damage 11 Stream 82 read 57 unit 86 apple 37 end
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. चरण VI में, ‘80’, ‘unit’ से सम्बंधित है और ‘11’, ‘Damage’ से सम्बंधित है। इसी समान क्रम में ‘59’ किससे सम्बंधित है?
(a) end
(b) unit
(c) read
(d) Stream
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material