Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Revision Strategy 2021: IBPS...

IBPS SO Revision Strategy 2021: IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए ऐसे करें रिवीजन, देखें सेक्शन-वाइज परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का ट्रेंड

 

IBPS SO Revision Strategy 2021: IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए ऐसे करें रिवीजन, देखें सेक्शन-वाइज परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का ट्रेंड | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS SO preparation Strategy 2021: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि IBPS 26 दिसंबर 2021 को IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 आयोजित करने जा रहा है और अब आपके पास अपनी तैयारी को और बेहतर करने के लिए केवल कुछ ही दिन का समय बचा है. इस समय कई लोगों की तैयारी काफी बेहतर होगी जबकि कई लोगो को अब भी कंफ्यूज़न होगी कि कहां से शुरू करें. इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको IBPS SO की तैयारी के लिए स्ट्रेटेजी साझा कर रहे हैं ताकि आपको सभी टॉपिक्स को रिविजन और उन्हें तैयार करने में मिल सके.

हम सभी जानते है कि, IBPS SO बैंकिंग सेक्टर एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी है जिसमें बहुत सारे लाभ मिलते हैं और यही कारण है लाखों उम्मीदवार हर साल IBPS भर्ती के माध्यम से IBPS विशेषज्ञ अधिकारी (IBPS Special Officer) पदों के लिए आवेदन करते हैं. चूंकि IBPS SO परीक्षा में कॉम्पीटिशन ज्यादा रहता है, इसलिए IBPS SO के लिए आवेदन करने वालेउम्मीदवारों अपना सिलेक्शन को पक्का करने के लिए बेस्ट प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए. इससे पहले कि हम IBPS SO की तैयारी स्ट्रेटेजी पर आगे बढ़ें, आइए सबसे पहले IBPS SO परीक्षा पैटर्न पर एक नजर डालते हैं ताकि हम यह स्पष्ट कर सकें कि हम यहां क्या चर्चा करेंगे.

IBPS SO Admit Card 2021 Link: Click Here to Download

IBPS SO Prelims Exam Pattern and Preparation Strategy 2021

इसमे दो प्रकार के परीक्षा पैटर्न होते हैं जिनमें प्रत्येक प्रकार में तीन सेक्शन होते हैं.  पहला राजभाषा अधिकारी और विधि अधिकारी पदों के लिए, तीन प्रमुख सेक्शन अंग्रेजी भाषा, तर्क और सामान्य जागरूकता होते हैं जबकि  अन्य सभी पदों के लिए, तीन सेक्शन अंग्रेजी भाषा, तर्क और मात्रात्मक योग्यता होते हैं. 125 अंकों के कुल 150 प्रश्न होंगे. IBPS SO परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी (अंग्रेजी भाषा सेक्शन को छोड़कर) होगा. उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता व अंक प्राप्त करने होंगे और ओवरऑल कट ऑफ को पास करना होगा जो IBPS द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. नीचे IBPS SO का डिटेल परीक्षा पैटर्न दिया गया है.

Exam Pattern of Rajbhasha Adhikari and Law Officer


S. No.

Section

No. of Questions

Total Marks

Duration

1.

Reasoning

50

50

40 minutes

2.

English Language

50

25

40 minutes

3.

General Awareness with Special Reference to Banking Industry

50

50

40 minutes

Total

150

125

120 minutes

IBPS SO Revision Strategy 2021: IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए ऐसे करें रिवीजन, देखें सेक्शन-वाइज परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का ट्रेंड | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Exam Pattern of Agriculture Field Officer, Marketing Officer (Scale I), HR/Personnel Officer, IT Officer Scale I


Serial No

Section

No. of Questions

Total Marks

Duration

1.

Reasoning

50

50

40 minutes

2.

English Language

50

25

40 minutes

3.

Quantitative Aptitude

50

50

40 minutes

Total

150

125

120 minutes

IBPS SO Revision Strategy 2021: IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए ऐसे करें रिवीजन, देखें सेक्शन-वाइज परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का ट्रेंड | Latest Hindi Banking jobs_5.1


IBPS SO Prelims Preparation Strategy 

  • Know your Exam Pattern: किसी के लिए भी स्ट्रेटेजी बनाने से पहले सबसे जरुरी है उसके बेसिक को समझना. इसलिए पहले विस्तृत परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को चेक करें. इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आपको वास्तव में किससे निपटना है. परीक्षा के लिए  समय का प्रबंधन करने के लिए सेक्शन वाइज टेस्ट टाइम सेट करके करे.
  • Make a Timetable: हर चीज की समय सारिणी रखने से आपको चीजों को व्यवस्थित करने और अच्छी तरह से योजना बनाने में मदद मिलती है. अपनी पढ़ाई से संबंधित गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए एक टाइम टेबल अवश्य बनाएं।.
  • Study and revise Enough: कभी भी अंतिम क्षण की प्रतीक्षा न करें. अपने आप को और अपनी पढ़ाई को सीखने, अनालीस करने और टेस्ट देने के लिए पर्याप्त समय दें.
  • Improve your weak points: हर छात्र अलग होता है इसलिए उनके कमजोर क्षेत्र और क्षमताएं अलग होती हैं. काम करने के लिए हमेशा अपने कमजोर क्षेत्रों का विश्लेषण करें और उन पर सुधार करने के लिए खुद को पर्याप्त समय दें. 
  • Practice Previous Year Papers: हम सभी जानते हैं कि IBPS अक्सर एक निश्चित अवधि के बाद प्रश्नों को दोहराता है. परीक्षा के कठिनाई स्तर को जानने के लिए प्रत्येक छात्र के लिए पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को रिविजन करना महत्वपूर्ण है.
  • Take Mock Test: मॉक टेस्ट के साथ नियमित अभ्यास से आपको यह जानने में मदद मिलती है कि आप कई उम्मीदवारों के बीच कहां स्टैंड कर रहे हैं.
  • Time Management: दी गई समय सीमा के भीतर विषयों और परीक्षणों को पूरा करने के लिए अपने आप को सख्त समयसीमा के साथ बाध्य करें. यह आपको प्रत्येक सेक्शन के लिए समय सीमा निर्धारित करने में मदद करेगा.
  • Regular revision and practice is the key: तैयारी के दौरान सबसे अच्छी तकनीकों में से एक है पैटर्न, विधियों, सूत्रों और अन्य ट्रिक्स को याद रखना और संशोधित करना जो आपने पहले ही समाप्त कर लिया है. 

IBPS SO Section-wise Preparation Strategy

1) English Language Section

इंग्लिश में Grammar के सभी नियमों और सूत्रों का अभ्यास करें.  इनका प्रयोग अपने दैनिक जीवन में करें ताकि आप इनका उपयोग न भूलें. अपनी रीडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए डेली न्यूज़पेपर पढ़े. वोकैब भी हर रोज याद करे.

Below are mentioned important and expected topics for the IBPS SO English Language section.

Topics

Expected Questions

Reading Comprehension

8-10 questions

Error Spotting 

6-8 questions

Para Jumble

5 questions

Fill in the blanks

5-10 Questions

Cloze Test

8-10 Questions

Miscellaneous

1-3 Questions

2. Reasoning Ability Section

सबसे पहले अपने सिलेबस को आसान, कठिन और लंबे जैसे विषयों के स्तर के अनुसार विभाजित करें. अपने बेसिक्स क्लियर करें. शुरुआत में शॉर्ट ट्रिक्स का उपयोग ना करे. पहेली इस सेक्शन का महत्वपूर्ण चेलेजिंग पार्ट है और इससे निपटने के लिए विभिन्न प्रकार की पहेलियाँ की प्रैक्टिस करनी होती हैं. प्रत्येक प्रकार को सीखें और जितना हो सके प्रश्नों का अभ्यास करें. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों की जाँच करें और ध्यान केंद्रित करने के लिए महत्वपूर्ण विषयों की सूची बनाएं.

नीचे कुछ टॉपिक्स दिए जा रहे है जो IBPS SO रीजनिंग सेक्शन में पूछे जाते है


Topics

Expected Questions

Inequality

3-5 Questions

Puzzles

10-15 questions

Coding-decoding

4-8 questions

Order and Ranking

2-6 Questions

Blood RElations

3-5 questions

Syllogism

3-5 Questions

Miscellaneous

1-4 Questions

3. Quantitative Aptitude Section

अपने बेसिक्स क्लियर करें. शुरुआत में शॉर्ट ट्रिक्स का उपयोग ना करे. टेबल, फॉर्मूले याद करे. तालिका, वर्गमूल, घनमूल 30 तक सीखें और अपनी गणना गति पर काम करें।पिछले वर्षों के पेपर को देखे और उसी के अनुसार प्रश्नो का अभ्यास करें.


Topics

Expected Questions

Data Interpretation

10-15 questions

Number Series 

5-6 Questions

Simplification & Approximation

5-7 questions

Quadratic Equations

4-5 questions

Arithmetic

10-15 questions

4. General Awareness Section

  • इस सेक्शन में दैनिक संशोधन और अभ्यास की आवश्यकता है. यह सभी तिथियों, घटनाओं, पुस्तकों और लेखकों, स्थान और अन्य विवरणों को सीखने और याद रखने के बारे में है।G. A सेक्शन में अच्छे अंक लाने के लिए सबसे पहले पिछले वर्षों के प्रश्न करे जिससे किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है परीक्षा में आदि के बारे में पता चल सके।
  • पिछले 4-6 महीनों के करेंट अफेयर्स को जानें. हर बैंकिंग परीक्षा में करेंट अफेयर्स का वेटेज ज्यादा होता है.
  • आसपास होने वाली हर चीज से खुद को अपडेट रखें.
  • अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और वित्त संबंधी समाचारों को जानें और उन पर ध्यान केंद्रित करें.
  • रोजाना अखबार और मैगजीन पढ़ें. आप करेंट अफेयर्स, बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक अवेयरनेस प्रश्नों के लिए Adda247 एप्प की सहायता भी ले सकते है
  • इस सेक्शन में अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए जितना हो सके उतना सीखें और प्रैक्टिस करें.

IBPS SO Revision Strategy 2021: IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए ऐसे करें रिवीजन, देखें सेक्शन-वाइज परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का ट्रेंड | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *