Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Prelims Exam 2021: IBPS...

IBPS SO Prelims Exam 2021: IBPS SO प्रीलिम्स देने वाले हैं, तो जरूर जानें ये लास्ट मिनट टिप्स, एग्जाम में मिलेगी मदद

IBPS SO Prelims Exam 2021: IBPS SO प्रीलिम्स देने वाले हैं, तो जरूर जानें ये लास्ट मिनट टिप्स, एग्जाम में मिलेगी मदद | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS SO Last Minutes tips: जैसा आप सभी जानते है IBPS Prelims परीक्षा 26 दिसंबर को आयोजित होने वाली है, जिसमे में अब केवल तीन ही दिन का समय बचा है ऐसे में हमे समय बिल्कुल भी व्यर्थ नही करना है। बल्कि समय का सही उपयोग करके हमे खुद को सिलेक्शन के और करीब लाना है। आप जानते है कि एक दिन में कुल 86,400 सेकंड होते है यानि तीन दिन में आपके पास 86,400×3 = 2,59,620 सेकंड है। यह आपकी तैयारी को बेहतर तैयारी करने के लिए काफी समय है और वैसे भी हमारा दिमाग एग्जाम के समय ज्यादा Productive Way  में काम करता है। इस समय अधिक से अधिक प्रैक्टिस करनी चाहिए।


IBPS SO Prelims Admit card 2021



जैसा कि हम सब जानते है IBPS SO में कुछ posts के लिए जो भर्ती हो रही है उनमे English and Reasoning तो सभी पोस्ट के लिए उन सेक्शन में से सवाल पूछे जाएंगे कुछ पोस्ट में Quants तो कुछ पोस्ट में General Awareness के question पूछे जाएंगे तो हम सभी सेक्शन के Prepration tips आपके साथ share करने जा रहे है।

  • English को आप जितना पढेगे उतना अधिक इसके बारे में जानेंगे grammer और Vocab पर आपकी अच्छी पकड़ है तो आप काफी अच्छा स्कोर कर सकते है  जितना हो सके reading पर focus करे Reading comprehention सॉल्व करते समय  पहले questions पढ़े और key points लिखे जिससे कम समय मे आपके questions सॉल्व हो जाएंगे.
  • रीजनिंग में Misc topics पहले कर ले जैसे Blood Relation, Direction, syllogism व Data suffiency इत्यादि इससे आप कम समय मे पेपर का कुछ हिस्सा सॉल्व कर लेंगे और जितना अधिक हो सके puzzle औऱ sitting arangement की प्रैक्टिस करो इसके लिए मॉक टेस्ट काफी मददगार रहेंगे.
  • क्वान्ट्स में टेबल्स, वर्गमूल, घनमूल की तैैयारी अच्छे से कर लीजिए और सभी चैप्टर के इजी, मॉडरेट व हाई प्रश्नों के अधिक से अधिक सेट करो और adda quiz की मदद से चैप्टर वाइज टेस्ट दो साथ ही 5 DI के सेट सॉल्व करो। क्वान्ट्स में जितनी अधिक प्रैक्टिस होगी स्कोर उतना अच्छा होगा.
  • GA section काफी स्कोरिंग होता है ऐसे में GA में अधिक मार्क्स लाने के लिए हमे लास्ट 6 महीनों के current affairs के ऊपर अपनी पकड़ अच्छी बनानी होगी साथ ही Adda247 के  मंथली कैप्सूल्स काफी मददगार है डेली कर्रेंट अफेयर्स Reverse Order में पढो और क्विज़ सॉल्व करो इससे आपका जनरल अवेयरनेस अच्छे से तैयार हो जाएगा.
  • अधिक से अधिक मेंस के मॉक टेस्ट दो इससे आप अपनी   वीकनेस (weakness) और स्ट्रेंथ (strenght) को अच्छे से जान पाएंगे और मॉक टेस्ट को एनालिसिस जरूर करे जिससे आप तैयारी अपनी योजना के अनुसार कर सके।
  • सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे एडमिट कार्ड(Admit card),दो लेटेस्ट रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो  वो फ़ोटो जो ऑनलाइन फॉर्म भरते समय जैसी फोटो आपने अपलोड की थी, वही फोटो आपको केंद्र पर ले कर जाना होगा.
  • साथ ही आईडी प्रूफ: उम्मीदवारों को केंद्र में एक वैध और मूल फोटो आईडी प्रूफ परीक्षा से एक दिन पहले ही अपने बैग में रख ले.
इस टाइम सबसे जरूरी है प्रैक्टिस करते रहिए, खुश रहिए, कॉन्फिडेंट रहिए और जितना हो सके उतना रिवीजन कीजिये.


आप सभी को IBPS SO एग्जाम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *