TOPIC: Practice Set
Q1. एक लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन 486π घन सेमी है। शंकु की ऊंचाई, उसके आधार त्रिज्या की 2 गुना है। शंकु की ऊँचाई ज्ञात कीजिए
(a) 21 सेमी
(b) 24 सेमी
(c) 18 सेमी
(d) 9 सेमी
(e) 6 सेमी
Q2. यदि किसी वस्तु को 20% लाभ और 20% हानि पर बेचने पर उसके विक्रय मूल्य के बीच का अंतर 60 रुपये है, तो वस्तु का क्रय मूल्य क्या है?
(a) Rs 180
(b) Rs 120
(c) Rs 160
(d) Rs 150
(e) Rs 200
Q3. आकाश ने 12000 रुपये का एक मोबाइल खरीदा और अपने वेतन से 9000 रुपये किराए का भुगतान किया। यदि वह मासिक वेतन का 70% मोबाइल खरीदने और किराया देने के लिए उपयोग करता है तो उसका मासिक वेतन ज्ञात कीजिए।
(a) Rs 20000
(b) Rs 21000
(c) Rs 79000
(d) Rs 35000
(e) Rs 30000
Q4. हिमांशु ने एक व्यवसाय में 42000 रुपये का निवेश किया। 4 महीने के बाद, कपिल उसके साथ P रुपये के निवेश के साथ जुड़ जाता है। यदि वर्ष के अंत में लाभ 62000 रुपये है और हिमांशु का लाभ हिस्सा 42000 रुपये है। P का मूल्य ज्ञात करें।
(a) Rs 25000
(b) Rs 30000
(c) Rs 28000
(d) Rs 38000
(e) Rs 42000
Q5. 15 पुरुष एक कार्य को 8 दिनों में पूरा कर सकते हैं जबकि 10 महिलाएं उसी कार्य को 20 दिनों में पूरा कर सकती हैं। 7 पुरुष काम करना शुरू करते हैं और 12 दिनों के बाद उन्हें 10 महिलाओं से बदल दिया जाता है। शेष कार्य को पूरा करने के लिए 10 महिलाओं द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
(a) 5 दिन
(b) 8 दिन
(c) 7 दिन
(d) 6 दिन
(e) 9 दिन
Directions (6-8): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
Directions (9-10): निम्नलिखित समीकरणों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक स्कूल के 3900 विद्यार्थीयों के पास 3 खेलों अथार्त् क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन में से किसी एक खेल को चुनने का विकल्प है। लड़कों और लड़कियों का अनुपात 8: 5 है। 20% लड़के केवल बैडमिंटन खेलने का विकल्प चुनते है। 750 लड़के केवल क्रिकेट खेलने का विकल्प चुनते है। जो लड़कियां केवल फुटबॉल खेलने का विकल्प चुनती है, वे कुल लड़कियों का 30% हैं। केवल बैडमिंटन खेलने का विकल्प चुनने वाली लड़कियों की संख्या 320 हैं। कुल लड़कियों का 1/5 लड़कियां केवल क्रिकेट चुनती है। वह लड़कियां जो केवल क्रिकेट और बैडमिंटन खेलती है वह कुल लड़कों का 5% है। केवल 150 लड़के क्रिकेट और फुटबॉल एकसाथ खेलने का विकल्प चुनते है। एकसाथ सभी खेल खेलने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 350 हैं। केवल फुटबॉल खेलने का विकल्प चुनने वाले लड़के, केवल क्रिकेट खेलने का विकल्प चुनने वाले लड़को का 60% हैं। कुल लड़कों का 1/10 तीनों खेलों को एकसाथ खेलता है। 220 लड़के केवल फुटबॉल और बैडमिंटन एकसाथ खेलने का विकल्प चुनते हैं। केवल क्रिकेट और फुटबॉल एकसाथ खेलने का विकल्प चुनने वाली लड़कियां, केवल बैडमिंटन और फुटबॉल एकसाथ खेलने वाली लड़कियों की संख्या के बराबर हैं।
Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा खेल लड़के और लड़कियों की समान संख्या द्वारा चुना गया है?
(a) केवल फुटबॉल
(b) केवल क्रिकेट
(c) केवल बैडमिंटन
(d) सभी खेल एकसाथ
(e) केवल क्रिकेट और बैडमिंटन एकसाथ
Q12. केवल फुटबॉल खेलने वाले लड़कों की संख्या, केवल क्रिकेट खेलने वाली लड़कियों की संख्या का कितने प्रतिशत है?
(a) 80%
(b) 120%
(c) 150%
(d) 120%
(e) 100%
Q13. केवल क्रिकेट और बैडमिंटन एकसाथ विकल्प चुनने वाले विद्यार्थियों और सभी खेलों को खेलने का विकल्प चुनने वाले विद्यार्थियों की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 120
(b) 220
(c) 160
(d) 150
(e) 90
Q14. केवल क्रिकेट, केवल बैडमिंटन और केवल फूटबॉल को खेलने का विकल्प चुनने वाले लड़कों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 480
(b) 650
(c) 740
(d) 560
(e) 720
Q15. क्रिकेट खेलने का चयन करने वाले लड़कों की संख्या का बैडमिंटन खेलने का चयन करने वाली लड़कियों की संख्या के मध्य अनुपात कितना है?
(a) 24/13
(b) 12/25
(c) 20/13
(d) 23/15
(e) 25/13
ALSO CHECK: