Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स...

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :15th September – Puzzle, Syllogism, Miscellaneous

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :15th September – Puzzle, Syllogism, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle, Syllogism, Miscellaneous

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H चार विभिन्न महीनों में अर्थात् जनवरी, मार्च, अप्रैल और मई की दो विभिन्न तारीखों अर्थात् 11 और 22 को छुट्टी के लिए जाते हैं। सभी जानकारी समान क्रम में हों यह आवश्यक नहीं है।

D उस महीने में जाता है, जिसमें दिनों की संख्या सम संख्या में है। D और F के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं। E, H के ठीक बाद जाता है लेकिन समान महीने में नहीं जाता है। C, B के बाद जाता है। A, G से पहले जाता है। C और A के मध्य एक से अधिक व्यक्ति नहीं जाते हैं। C उस महीने में नहीं जाता है जिसमें दिनों की संख्या सम संख्या में है। G मार्च में नहीं जाता है। A और G के मध्य एक से अधिक व्यक्ति नहीं जाते हैं।

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति 11 जनवरी को जाता है?

(a) A

(b) C

(c) G

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से किस तारीख को A छुट्टी पर जाता है? 

(a) 11th अप्रैल

(b) 22nd मार्च

(c) 11th मई

(d) 22nd अप्रैल

(e) 11th मार्च

Q3. F और H के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं? 

(a) एक 

(b) तीन 

(c) चार 

(d) चार से अधिक 

(e) कोई नहीं 

Q4. निम्नलिखित में से कौन D के ठीक बाद में जाता है?

(a) C

(b) H

(c) A

(d) G

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 

(a) B

(b) D

(c) E

(d) G

(e) A

Direction (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न मेंकुछ कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत हो। सभी निष्कर्षों को पढ़िए तथा फिर निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष, दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। उत्तर दीजिए –

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है 

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है 

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है 

(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है 

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं 

Q6. कथन : 

कुछ अमेरिका, यूएसए हैं। 

सभी इंग्लैंड, यूरोप हैं।

कोई इंग्लैंड, अमेरिका नहीं है।

निष्कर्ष 

 I: कुछ यूएसए, यूरोप हैं

II: कोई यूएसए, यूरोप नहीं है 

Q7. कथन : 

सभी असिस्टेंट, क्लर्क हैं। 

कुछ क्लर्क, पीओ हैं।

सभी पीओ, मेनेजर हैं 

निष्कर्ष 

I: कुछ क्लर्क, मेनेजर हैं।

II: सभी क्लर्क, मेनेजर हैं 

Q8. कथन : 

सभी होम, हाउस हैं।

सभी ऑफिस, होम हैं।

सभी हाउस, बिल्डिंग हैं।

निष्कर्ष  

I: कुछ होम, बिल्डिंग हैं

II: कोई होम, बिल्डिंग नहीं है 

Q9. कथन : 

कोई प्रॉब्लम, सोल्यूशन नहीं है।

सभी सोल्यूशन, क्वेश्चन हैं।

कुछ क्वेश्चन, आंसर हैं।

निष्कर्ष  

I: कुछ सोल्यूशन के आंसर होने की सम्भावना है 

II: किसी सोल्यूशन के आंसर होने की संभावना नहीं है 

Q10. कथन : 

केवल आकाश, अमर है।

केवल कुछ आकाश, आदर्श हैं।

कुछ आदर्श, आशीष हैं 

निष्कर्ष  

I:कुछ अमर, आशीष हैं

II: कुछ आदर्श, आकाश हैं 

Q11. यदि संख्या “46752983” के अंकों में प्रत्येक सम अंक में एक जोड़ा जाता है और प्रत्येक विषम अंक से एक घटाया जाता है, तो निर्मित नई संख्या में कितने अंकों को दोहराया जाएगा?

(a) दो

(b) एक 

(c) तीन 

(d) चार 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि संख्या “46752983”के अंकों को संख्या में बायें से दायें  तक बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो लागू की गयी संक्रिया के बाद कितने अंक उसी स्थान पर रहेंगे?

(a) दो

(b) एक 

(c) तीन 

(d) चार 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. छात्रों की एक पंक्ति में जैक, स्लिम के बायें से 10 वें स्थान पर है, जो दायें छोर से ग्यारहवें स्थान पर है। मिया बाएं छोर से सत्रहवें और जैक के दायें से चौथे स्थान पर हैं। पंक्ति में कितने छात्र हैं?

(a) 30

(b) 25

(c) 33

(d) 28

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन G से हल्का है? यदि यह दिया गया है कि दिए गए प्रत्येक मित्र A, J, G, D और M का भार अलग अलग है। G, D से भारी है, जो सबसे हल्का नहीं है। A केवल J से हल्का है और M से भारी है।

(a) केवल D

(b) केवलA

(c) केवलM और D

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. शब्द COMPETITION में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच में अंग्रेजी वर्णमाला के जितने वर्ण हैं?

(a) एक

(b) चार

(c) दो

(d) तीन

(e) चार से अधिक 

SOLUTIONS:


IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :15th September – Puzzle, Syllogism, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :15th September – Puzzle, Syllogism, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :15th September – Puzzle, Syllogism, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :15th September – Puzzle, Syllogism, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :15th September – Puzzle, Syllogism, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *