TOPIC: Data Interpretation
Directions (1-5): नीचे दी गई तालिका में डाटा किसी स्टोर की 4 वस्तुओं पर विक्रय मूल्य, अर्जित लाभ और छूट प्रतिशत को दर्शाता है। इस तालिका में कुछ डाटा लुप्त हैं और आपको प्रश्नों के अनुसार लुप्त डाटा की गणना करनी होगी।
डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
Q1. वस्तु A का अंकित मूल्य कितना है?
(a) Rs 540
(b) Rs 460
(c) Rs 500
(d) Rs 600
(e) Rs 480
Q2. वस्तु B का विक्रय मूल्य कितना है, यदि वस्तु B का अंकित मूल्य, क्रय मूल्य से 20% अधिक है?
(a) Rs 1775
(b) Rs 1500
(c) Rs 1850
(d) Rs 1625
(e) Rs 1575
Q3. यदि वस्तु B और वस्तु C पर अर्जित लाभ के बीच का अनुपात 3: 4 है, तो वस्तु C का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?
(a) Rs 650
(b) Rs 600
(c) Rs 680
(d) Rs 700
(e) Rs 600
Q4. वस्तु D पर अर्जित लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये।
(a) 20%
(b) 22.5%
(c) 15%
(d) 25%
(e) 17.5%
Q5. यदि वस्तु B पर लाभ राशि और वस्तु B की छूट राशि समान है, तो वस्तु B का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिये।
(a) Rs 450
(b) Rs 525
(c) Rs 625
(d) Rs 575
(e) Rs 475
Directions (6-10): नीचे दी गई तालिका 4 महीनों में 4 अलग-अलग प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की संख्या दर्शाती है। डाटा का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q6. सभी दिए गए महीनों में A द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 1740
(b) 2275
(c) 2050
(d) 2175
(e) 2250
Q7. फरवरी और मार्च में मिलाकर B द्वारा प्रकाशित पुस्तकें, मार्च और अप्रैल में C द्वारा प्रकाशित पुस्तकों से कितना प्रतिशत अधिक/कम है? (लगभग)
(a) 21%
(b) 24%
(c) 16%
(d) 12%
(e) 27%
Q8. दिए गए सभी महीनों में C द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का D द्वारा प्रकाशित पुस्तकों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 23 : 45
(b) 24 : 43
(c) 42 : 23
(d) 41 : 25
(e) 23 : 42
Q9. मार्च में B द्वारा प्राप्त राजस्व, समान महीने में D द्वारा प्राप्त राजस्व से कितना अधिक/कम है, यदि पुस्तक का विक्रय मूल्य 120 रु. है और सभी पुस्तकें बेची जाती हैं। (नोट -प्रत्येक पुस्तक का क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य सभी प्रकाशकों के लिए समान है)
(a) Rs 50,000
(b) Rs 40,000
(c) Rs 55,000
(d) Rs 70,000
(e) Rs 60,000
Q10. अप्रैल में A द्वारा प्रकाशित पुस्तकें, मार्च में C द्वारा प्रकाशित पुस्तक का कितना प्रतिशत है?
(a) 1000/9%
(b) 90%
(c) 10%
(d) 100/9%
(e) 75%
Directions (11-15): नीचे दिया गया पाई चार्ट एक कक्षा में पांच छात्रों (अर्थात् दीपक, हेमंत, मनोज, विकास और शिवम) द्वारा इतिहास में प्राप्त कुल अंकों में से, इतिहास में प्राप्त अंकों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है। कक्षा में केवल तीन विषय अर्थात् (हिंदी, अंग्रेज़ी और इतिहास) हैं।
Q11. यदि हेमंत द्वारा इतिहास में प्राप्त अंक, समान विषय में मनोज द्वारा प्राप्त अंकों से 82.5 अधिक हैं। इतिहास में हेमंत, दीपक और मनोज द्वारा प्राप्त कुल अंक ज्ञात कीजिये।
(a) 315
(b) 305
(c) 325
(d) 335
(e) 275
Q12. मनोज के हिंदी और अंग्रेज़ी में अंक, विकास और शिवम द्वारा इतिहास में प्राप्त कुल अंकों से क्रमश: 33 1/3% अधिक और 10 अधिक हैं तथा तीन विषयों में मनोज द्वारा प्राप्त कुल अंक 275 है, दीपक द्वारा इतिहास में प्राप्त अंक ज्ञात कीजिए।
(a) 100
(b) 105
(c) 112.5
(d) 75.5
(e) 97.5
Q13. इतिहास में पांच विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त कुल अंकों में से, दीपक द्वारा इतिहास में प्राप्त अंकों का, विकास और मनोज द्वारा इतिहास में मिलाकर प्राप्त अंकों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 45:64
(b) 45:61
(c) 61:64
(d) 15:19
(e) 15:17
Q14. इतिहास में पांच छात्रों द्वारा प्राप्त कुल अंकों में से, दीपक द्वारा इतिहास में प्राप्त अंक 135 है, मनोज द्वारा इतिहास में प्राप्त अंक ज्ञात कीजिये।
(a) 112
(b) 84
(c) 98
(d) 70
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि पांचों छात्रों द्वारा इतिहास में प्राप्त कुल अंक 600 है, तो ज्ञात कीजिए, हेमंत द्वारा इतिहास में प्राप्त कुल अंक, दीपक द्वारा इतिहास में प्राप्त अंकों से कितने अधिक/कम है?
(a) 36
(b) 28
(c) 54
(d) 48
(e) 44
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material