TOPIC: Revision
Test
Q1. नल ‘A’ अकेले एक टैंक को 12 घंटों में भर सकता है जबकि एक अन्य नल ‘B’ अकेले टैंक को 18 घंटों में खाली कर सकता है। यदि दोनों नलों को एकसाथ खोला जाता है और 3 घंटों के बाद नल ‘B’ को बंद किया जाता है तो टैंक कितने समय में पूरा भरेगा?
(a) 14 घंटे
(b) 16 घंटे
(c) 10 घंटे
(d) 12 घंटे
(e) 20 घंटे
Q2. तीन दोस्त एक वृत्तीय पथ के चारों ओर दौड़ते हुए क्रमश: 24 मिनट, 32 मिनट और 56 मिनट में एक चक्कर पूरा कर सकते हैं। यदि वे एक ही आरंभिक बिंदु से दौड़ना आरंभ करते हैं तो कितने समय के बाद वे पहली बार एक दूसरे से मिलेंगे?
(a) 8.4 घंटे
(b) 9.6 घंटे
(c) 11.2 घंटे
(d) 6.4 घंटे
(e) 10 घंटे
Q3. एक व्यक्ति 12 किमी/घंटा के साथ कुल दूरी का आधा भाग और 24 किमी/घंटा के साथ दूरी का दूसरा आधा भाग तय करता है। उसकी औसत गति ज्ञात कीजिए।
(a) 12 किमी/घंटा
(b) 16 किमी/घंटा
(c) 10 किमी/घंटा
(d) 18 किमी/घंटा
(e) 6 किमी/घंटा
Q5. एक चिड़ियाघर में, कुल मिलाकर 480 हिरण और शुतुरमुर्ग हैं। यदि पैरों की कुल संख्या 1040 है, तो क्रमशः हिरण और शुतुरमुर्ग की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 80, 400
(b) 60, 420
(c) 40, 440
(d) 120, 360
(e) 100, 380
Direction (6-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q6. 129, 97, 81, 73, ?, 67
(a) 67
(b) 68
(c) 69
(d) 70
(e) 71
Q7. 227, ?, 270, 304, 353, 422.
(a) 236
(b) 246
(c) 239
(d) 241
(e) 252
Q8. 11, 32, 74, 158, 326, ?
(a) 672
(b) 652
(c) 692
(d) 662
(e) 682
Q9. ?, 80, 158, 471, 1880, 9395
(a) 80
(b) 39
(c) 64
(d) 48
(e) 81
Q10. 59, 60, 56, 65, 49, ?
(a) 74
(b) 72
(c) 76
(d) 75
(e) 68
Q11. 196, 197, 206, ?, 280, 361
(a) 241
(b) 207
(c) 231
(d) 217
(e) 260
Q12. 512, 510, ?, 492, 472, 442
(a) 500
(b) 504
(c) 502
(d) 498
(e) 496
Q13. 8, 3, 0, -1, 0, ?
(a) 3
(b) 1
(c) 2
(d) 4
(e) 5
Q14. 509, 200, 709, ?, 1618, 2527
(a) 909
(b) 1111
(c) 1000
(d) 1408
(e) 1509
Q15. ?, 48, 144, 36, 180, 30
(a) 92
(b) 78
(c) 86
(d) 96
(e) 72
SOLUTIONS:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material