TOPIC: आज 11 August 2021 की क्विज़ Seating Arrangement, Direction Sense, Miscellaneous based questions पर आधारित है…
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति- J, K, L, M, P, Q, R और S एक वर्गाकार मेज के चारो इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार, चारों कोनों पर बैठे हैं और अंदर के ओर उन्मुख है, जबकि उनमें से चार प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठे हैं और बाहर की ओर उन्मुख है।
J अंदर की ओर उन्मुख है और Q के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। P, केंद्र की ओर उन्मुख है और Q का निकटतम पड़ोसी नहीं है। Q और R के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। M, K के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, K जो केंद्र की ओर उन्मुख है। L, J का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन S के निकटतम पड़ोसी हैं?
(a) R, M
(b) P, J
(c) P, L
(d) J, M
(e) K, M
Q2. P के सन्दर्भ में, L किस स्थान पर है?
(a) ठीक दायें
(b) दायें से दूसरे स्थान पर
(c) ठीक बायें
(d) बायें से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित पाँच में से चार एक समूह से सम्बन्धित है, ज्ञात कीजिए कि इनमें से कौन इस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) S
(b) L
(c) R
(d) M
(e) Q
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति R के विपरीत बैठा है?
(a) S
(b) M
(c) L
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. P और M के बीच अधिकतम कितने व्यक्ति बैठा सकते हैं?
(a) 6
(b) 3
(c) 2
(d) 4
(e) 5
Q6. शब्द ‘TRIANGLE’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं (अगली और पिछली दोनों ओर से)?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q7. एक शब्द ‘PUBLISHED’ के पहले, चौथे, सातवें और आठवें वर्ण से कितने शब्द बनाए जा सकते हैं (शब्द में प्रत्येक वर्ण का उपयोग केवल एक बार किया जाए)?
(a) तीन से अधिक
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q8. शब्द ‘WARNINGS’ में स्वरों को शब्द के अगले वर्ण और व्यंजनों को शब्द के पिछले वर्ण से बदला जाता है। उसके बाद सभी वर्णों को वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो दाएं छोर से चौथा वर्ण कौन-सा है?
(a) R
(b) M
(c) B
(d) F
(e) Q
Q9. यदि संख्या 74986523 में, दूसरे, चौथे, छठे और आठवें अंक में 1 जोड़ा जाता है और पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें वर्ण में से 1 घटाया जाता है, फिर सभी संख्याओं को बाएं से दाएं अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो नई व्यवस्था में बाएं छोर से पाँचवां अंक कौन-सा होगा?
(a) 4
(b) 8
(c) 6
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (10-12): सभी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
बिंदु O, बिंदु A और B का आरंभिक बिंदु है। बिंदु O से, A दक्षिण दिशा में 12 मी जाता है और अपनी दायीं ओर मुड़कर 6 मी चलता है। अब वह बायीं और मुड़ता है और अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचने के लिए 12 मी चलता है। बिंदु O से, B पूर्व दिशा की ओर 20 मी चलता है और अपनी दायीं ओर मुड़कर 4मी चलता है और फिर एक और बार दायें मुड़ता है और 10मी चलता है। अब, वह अपनी बायीं ओर मुड़ता है और 25मी चलता है, उसके बाद वह दायें मुड़ता है और अपने अंतिम गंतव्य स्थान पर पहुँचने के लिए दायें मुड़ता है तथा 16 मी चलता है
Q10. B द्वारा तय की गई कुल दूरी ज्ञात कीजिये?
(a) 55मी
(b) 75मी
(c) 45मी
(d) 95मी
(e) 65मी
Q11. A के अंतिम बिंदु के सन्दर्भ में, O का क्या स्थान है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. A द्वारा तय की गई कुल दूरी तथा B द्वारा तय की गई कुल दूरी के बीच का कितना अंतर है?
(a) 30मी
(b) 35मी
(c) 40मी
(d) 42मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
बिंदु G, बिंदु H के 5 मीटर पश्चिम में है, बिंदु H जो बिंदु D के 12 मीटर दक्षिण में है।बिंदु A, बिंदु B के 20 मीटर पूर्व में है। बिंदु F, बिंदु E के 10 मीटर पश्चिम में है। बिंदु C, बिंदु D के 15 मीटर पूर्व में है। बिंदु F, बिंदु G के 8 मीटर उत्तर में है। बिंदु E, बिंदु A के 16 मीटर दक्षिण में है।
Q13. बिंदु A के सन्दर्भ में बिंदु G किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. बिंदु H और बिंदु E के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 8 मीटर
(b) √89 मीटर
(c) 10
(d) √15 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिंदु C के सन्दर्भ में बिंदु B किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material