Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Result 2021 Out...

IBPS RRB PO Result 2021 Out in Hindi: IBPS RRB PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 जारी, Check your Scorecard | डायरेक्ट लिंक से चेक करें ऑफिसर स्केल I रिजल्ट

IBPS RRB PO result 2021 announced; know Mains exam expected dates

IBPS RRB PO Result 2021: Prelims Officer Scale I Result | IBPS RRB PO Result 2020-21 Out: आईबीपीएस आरआरबी पीओ परिणाम 2021, IBPS RRB PO Prelims Result 2021 Out

IBPS RRB PO Prelims Result 2021 Out: IBPS ने 30 अगस्त 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS RRB PO स्कोरकार्ड 2021 (IBPS RRB PO Scorecard 2021) भी जारी कर दिया है. उम्मीदवार नीचे दिए गये Direct लिंक से अपना IBPS RRB PO स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं :  


IBPS RRB PO Prelims Scorecard 2021 Out: IBPS RRB PO प्रीलिम्स स्कोरकार्ड जारी 

IBPS ने 24 अगस्त 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS RRB PO रिजल्ट 2021 (IBPS RRB PO Result 2021) पर जारी कर दिया है. अब वे सभी उम्मीदवार जो 1 और 7 अगस्त 2021 को आयोजित IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अब अपना IBPS RRB PO रिजल्ट 2021 (IBPS RRB PO Result 2021) चेक कर सकते हैं. वे सभी उम्मीदवार जो IBPS RRB PO प्रीलिम्स कट ऑफ 2021 को क्लियर करेंगे, उन्हें 25 सितंबर 2021 को आयोजित की जाने वाली मेन्स परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा. उम्मीदवारों के लिए IBPS RRB PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 (IBPS RRB PO Result 2021) को चेक करने का सीधा लिंक आर्टिकल में नीचे दिया गया है.


IBPS RRB PO Result 2021 Out

IBPS ने 24 अगस्त 2021 को IBPS RRB PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 जारी कर दिया है. IBPS RRB PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए उम्मीदवारों के पास अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि होनी चाहिए. IBPS RRB PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 देखने का लिंक नीचे आर्टिकल में दिया गया हैं.


IBPS RRB PO रिजल्ट 2021: महत्वपूर्ण तिथियां (IBPS RRB PO Result 2021: Important Dates)

IBPS RRB ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा 1 और 7 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट अब जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार IBPS RRB PO Result 2021 से संबंधित सभी important dates नीचे चेक कर सकते हैं. (IBPS RRB PO Result & Marks : The scorecard and marks for IBPS RRB PO 2021 Exam will be released in the next 3-4 days.)

IBPS RRB PO result 2021 announced; know Mains exam expected dates

IBPS RRB PO Result 2021: Important Dates

Events

Dates

Notification Released

7th June 2021

Application Started

8th June 2021

Application Ended

28th June 2021

Admit Card

17th July 2021

Prelims Exam

1st and 7th August 2021

Prelims Result

24th August 2021

Mains Exam

25th September

Interview

To be notified soon

IBPS RRB PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2021(IBPS RRB PO Prelims Result 2021)

IBPS RRB PO Result 2021 Out For Prelims PO (Officer-Scale-I): 
IBPS RRB PO रिजल्ट 2021, 24 अगस्त को जारी कर दिया गया है. IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 25 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली है और वे सभी उम्मीदवार जो IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, उन्होंने मेन्स परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी होगी. IBPS RRB PO रिजल्ट 2021 की जांच करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

IBPS RRB PO Prelims Result 2021: Click Here

Important Dates

Events

Dates

Commencement of Result

24 – 08 – 2021

Closure of Result

31 – 08 – 2021

IBPS RRB PO & क्लर्क 2021 की अपेक्षित राज्य वार कट-ऑफ 

IBPS RRB PO प्रीलिम्स 2021 का रिजल्ट कैसे चेक करें? (How to Check IBPS RRB PO Prelims 2021 Result?)

IBPS RRB PO रिजल्ट 2021 की जांच करते समय उम्मीदवारों के पास Registration number  या Roll Number और Date of Birth या Password होना आवश्यक है।
Step 1: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
Step 2: होम पेज के बाईं ओर उपलब्ध टैब  ‘CRP PO/MT’ पर क्लिक करें।
Step 3: नया पेज appear होगा, ‘Common Recruitment Process for Probationary Officers/Management Trainees X’ पर क्लिक करें।
Step 4: फिर से, एक नया पेज appear होगा, अब ‘IBPS RRB PO Prelims Result 2021’ लिंक पर क्लिक करें।
Step 5: Registration number या Roll Number, Date of Birth या Password और captcha image दर्ज करें।
Step 6: Future use के लिए IBPS RRB PO रिजल्ट 2021 का प्रिंट डाउनलोड करें।

adda247

IBPS RRB PO 2021: चयन प्रक्रिया (IBPS RRB PO 2021: Selection Process)

IBPS RRB PO 2021 चयन प्रक्रिया में तीन stage होते हैं:

  1. Prelims Exam: IBPS RRB PO पर प्रीलिम्स परीक्षा 1 और 7 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी।
  2. Mains Exam: वे सभी उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वे IBPS RRB PO मेंस परीक्षा में शामिल होंगे जो 25 सितंबर को आयोजित होने वाली है।
  3. Interview: Mains cut off को clear करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

Final merit, mains और interview के अंकों के आधार पर की जाएगी।

FAQs: IBPS RRB PO रिजल्ट 2021

Q1. IBPS, IBPS RRB PO रिजल्ट 2021 कब जारी करेगा?

Ans. IBPS ने 24 अगस्त को IBPS RRB PO रिजल्ट 2021 जारी किया हैं. 


Q2. IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 की date क्या है?

Ans. IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2021 25 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।


Q3. मैं IBPS RRB PO  प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 की जांच कैसे कर सकता हूं?

Ans. आप ऊपर दिए गए लिंक से IBPS RRB PO रिजल्ट 2021 देख सकते हैं।


Q4. क्या IBPS RRB PO 2021 में कोई Interview है?

Ans. हां, IBPS RRB PO 2021 में मेंस परीक्षा के बाद Interview होगा।

IBPS RRB PO Result 2021 Out in Hindi: IBPS RRB PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 जारी, Check your Scorecard | डायरेक्ट लिंक से चेक करें ऑफिसर स्केल I रिजल्ट | Latest Hindi Banking jobs_5.1