Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण...

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 26 जून 2021 – मार्च के राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important questions on National news of March)

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 26 जून 2021 – मार्च के राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important questions on National news of March) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


मार्च के राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important questions on National news of March)


 Q1. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पहली बार भारतीय खिलौना मेला 2021 (Indian Toy Fair 2021) का उद्घाटन किसने किया?

(a) राम नाथ कोविंद

(b) नरेंद्र मोदी

(c) रमेश पोखरियाल निशंक

(d) स्मृति ईरानी

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से भारत द्वारा प्रायोजित एक प्रस्ताव को अपनाया और 70 से अधिक देशों द्वारा समर्थित 2023 को ________ के राष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया?

(a) मक्का    

(b)  गेहूं

(c) अनाज

(d) बाजरा

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. राज्यसभा और लोकसभा टेलीविजन चैनल, जो क्रमशः संसद के ऊपरी और निचले सदनों की कार्यवाही का प्रसारण करते हैं, को एक इकाई में मिला दिया गया है। इस नए चैनल का नाम क्या है?

(a) भारत टेलीविजन

(b)  भारतीय विजन

(c) संसद टेलीविजन

(d) पीपल्स विजन 

(e) इनमें से कोई नहीं   


Q4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीमा अधिनियम में संशोधन के लिए अपनी मंजूरी दे दी है, जिससे बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा बढ़ जाती है। एफडीआई में बीमा क्षेत्र के लिए संशोधन सीमा क्या है?

(a) 49%

(b) 76%

(c) 51%

(d) 74%

(e) 100% 


Q5. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने किस स्थान पर ग्लोबल बायो-इंडिया-2021 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया?

(a) नई दिल्ली

(b)  मुंबई

(c) बैंगलोर

(d) हैदराबाद

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q6. भारतीय उच्चायोग ने _________ के द्वीप राष्ट्र को रक्षा क्षेत्र में अपने “प्राथमिकता एक” भागीदार के रूप में वर्णित किया है और रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दोहराया है?

(a) बांग्लादेश

(b)  श्रीलंका

(c) फिलीपींस

(d) मालदीव

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q7. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पर्यटक वाहन ऑपरेटरों के लिए एक नई योजना की घोषणा की है, नियमों के नए सेट को “अखिल भारतीय पर्यटक वाहन प्राधिकरण और परमिट नियम, 2021” के रूप में जाना जाएगा। यह किस तारीख से लागू हुआ?

(a) 30 सितंबर 2021  

(b)  1 अप्रैल 2021

(c) 31 मार्च 2021

(d) 31 दिसंबर 2021

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q8. . जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने “रतले हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन” नाम से एक संयुक्त उद्यम कंपनी (JVC) को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। इसे किस नदी पर कार्यान्वित किया जाएगा?

(a) सतलुज

(b)  रवि

(c) चेनाब

(d) सिंधु

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q9. केंद्र सरकार का कौन सा मंत्रालय घरेलू निवेशकों की सूचना प्रसार, हैंड-होल्डिंग और सुविधा के लिए “आत्मनिर्भर निवेशक मित्र पोर्टल” नामक एक पोर्टल विकसित करने के लिए काम कर रहा है?

(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

(b)  कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय

(c) विदेश मंत्रालय

(d) वित्त मंत्रालय

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2021-वर्चुअल संस्करण का उद्घाटन किया, नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2021 का विषय क्या है?

(a) Read Books for better future 

(b) Create a habit of reading

(c) Knowledge for better world

(d) National Education Policy-2020

(e) इनमें से कोई नहीं




ANSWER KEY

S1.Ans(b)

Sol. Prime Minister Narendra Modi has inaugurated the first-ever Indian Toy Fair 2021 via video conference during which he urged the country to become ‘Atmanirbhar’ in the toy manufacturing sector.

S2.Ans(d)

Sol. The UN General Assembly adopted by consensus a resolution sponsored by India and supported by over 70 nations declaring 2023 as the NationalYear of Millets. The NationalYear of Millets is aimed at raising awareness about the health benefits of the grain and its suitability for cultivation under changing climatic conditions.

S3.Ans(c) 

Sol. The Rajya Sabha and Lok Sabha Television channels that broadcast the proceedings of the upper and lower Houses of Parliament, respectively, have been merged into a single entity. The new channel has been named the ‘Sansad Television’.

S4.Ans(d)

Sol. The Union Cabinet has given its nod for amendments in the Insurance Act, paving way for 74 per cent foreign direct investment in the sector. Currently, the permissible FDI limit in life and general insurance stands at 49 per cent with ownership and management control with Indian. 

S5.Ans(a)

Sol. The Union Minister for Science & Technology, Earth Sciences and Health & Family Welfare Dr Harsh Vardhan inaugurated the second edition of Global Bio-India-2021 in New Delhi.

S6.Ans(b)

Sol. Indian High Commission in Colombo has described the island nation of Sri Lanka as its “Priority One” partner in the defence sphere and reiterated the assurance of fullest cooperation in the field of defence and security.

S7.Ans(b)

Sol. The new set of rules will be known as “All India Tourist Vehicles Authorization and Permit Rules, 2021”. This will come into effect from April 01, 2021.

S8.Ans(c)

Sol. “Ratle Hydroelectric Power Corporation”. To implement the 850 MW Ratle Hydro-Electric Project (HEP) on river Chenab.

S9.Ans(a)

Sol. The commerce and industry ministry has stated that the central government is working to develop a portal called “Atmanirbhar Niveshak Mitra Portal”.

S10.Ans(d)

Sol. The New Delhi World Book Fair 2021 is the 29th edition of the annual event. The theme of the 2021 New Delhi World Book Fair is ‘National Education Policy-2020’.

 

इन्हें भी पढ़ें :



Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *