Latest Hindi Banking jobs   »   Cyclone Tauktae: ‘अत्यंत गंभीर चक्रवात’ में...

Cyclone Tauktae: ‘अत्यंत गंभीर चक्रवात’ में बदला चक्रवाती तूफान तौकते, IMD ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’ – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज



Cyclone Tauktae: 'अत्यंत गंभीर चक्रवात' में बदला चक्रवाती तूफान तौकते, IMD ने जारी किया 'रेड अलर्ट' – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Cyclone Tauktae intensifies into ‘extremely severe’ cyclonic storm: Current Affairs Special Series


Adda247 अपने सभी उम्मीदवारों के एक नई करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि परीक्षा में उम्मीदवार कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.


 इसी कड़ी में आज का हमारा करेंट अफेयर्स टॉपिक है- Cyclone Tauktae: ‘अत्यंत गंभीर चक्रवात’ में बदला चक्रवाती तूफान तौकते, IMD ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’. यदि आप किसी Government Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको – चक्रवाती तूफान जैसे करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो.



Cyclone Tauktae: ‘अत्यंत गंभीर चक्रवात’ में बदला चक्रवाती तूफान तौकते, IMD ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’ – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज


Cyclone Tauktae Update: तौकते चक्रवात (Cyclone Tauktae) ने गुजरात, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, दीव और तमिलनाडु
के लगभग 40 कोविड-19 प्रभावित जिलों पर असर डाला है। केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा राज्यों के कुछ हिस्सों में
भारी बारिश हो रही है। इन सभी राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है तथा यहाँ परिवहन
सेवाएँ निलंबित कर दी गईं हैं। संभावित बचाव कार्यों को देखते हुए आपातकालीन राहत
दलों को अलर्ट कर दिया गया है।

 

मौसम विभाग ने कहा कि तौकते के ‘अत्यंत गंभीर’ चक्रवाती तूफान में बदल
गया है तथा यह 17 मई, 2021 की शाम 5 बजे तक गुजरात तट तक पहुँच जाएगा। पश्चिमी
महाराष्ट्र के पूरे कोंकण और पहाड़ी इलाकों, मुख्य रूप से कोल्हापुर और सतारा, में
भारी बारिश के आसार हैं। कोविड-19 के संकट के खतरे के बावजूद केरल में सैकड़ों
परिवारों को राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है। मुंबई में राज्य सरकार
ने आज यानी 17 मई को होने वाले टीकाकरण अभियान को स्थगित कर दिया है तथा यह भी
निर्देश दिया है कि आगामी सूचना तक मुंबई हवाई अड्डा बंद रहेगा। गुजरात सरकार ने
भी चक्रवात को देखते हुए टीकाकरण अभियान को अगले 2 दिनों तक स्थगित कर दिया है।

 

तौकते चक्रवात-

 

इस चक्रवाती तूफान तौकते नाम म्यांमार ने दिया हैं. यह बर्मी शब्द है जिसका अर्थ होता है, अत्यधिक आवाज करने वाली छिपकली (highly vocal lizard) हैं.

रफ़्तार- लगभग 155-165 किलोमीटर प्रति घंटा

 

चक्रवात क्या है- चक्रवात घूमती हुई वायुराशि को कहते हैं। उत्पत्ति के आधार पर ये दो प्रकार की होते हैं-

1. उष्ण कटिबंधीय चक्रवात

2. शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात

 

राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (अध्यक्ष- कैबिनेट सचिव राजीव गौबा) ने
एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे तौकते से प्रभावित राज्यों में कोविड अस्पतालों
के कामकाज को बिना किसी बाधा के चलते रहने को सुनिश्चित करें जिससे कोविड-19 की
वजह से जीवन हानि शून्य हो। गौबा ने ये भी कहा कि ऑक्सीजन और बिजली आपूर्ति की कमी
के कारण अस्पतालों में कामकाज रुकना नहीं चाहिए।

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चक्रवात
प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों
से बात की तथा चक्रवात के लिए उनकी तैयारियों
की समीक्षा की। शाह ने राज्यों को अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था करने का भी निर्देश
दिया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और बंदरगाह, जहाजरानी तथा जलमार्ग
मंत्री मनसुख मांडविया ने भी चक्रवात तौकते की तैयारियों पर उद्योग जगत के नेताओं
से भी बात की

Cyclone Tauktae: 'अत्यंत गंभीर चक्रवात' में बदला चक्रवाती तूफान तौकते, IMD ने जारी किया 'रेड अलर्ट' – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *