Q1. यदि एक वस्तु कोई बिक्री पर प्राप्त लाभ, क्रय मूल से ऊपर % के बराबर है। वस्तु को क्रय मूल्य(रु. में) पर बेचा जाता है?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 200
(c) 300
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) 100
Q2. राम और श्याम मिलकर किसी कार्य को 16 दिनों में पूरा करते हैं। श्याम, राम द्वारा किए गए समान कार्य को करने में दुगुना समय लेता है। श्याम उस कार्य को अकेले कितने दिनों में करता है?
(a) 16 दिनों
(b) 32 दिनों
(c) 24 दिनों
(d) 40 दिनों
(e) 48 दिनों
Q3. P, Q और R किसी कार्य को 27 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने एकसाथ 17 दिनों तक कार्य किया और इसके बाद R कार्य छोड़कर चला गया तथा शेष कार्य P और Q द्वारा 16 ⅔ दिनों में किया गया। P द्वारा 4 दिनों में किया गया कार्य, R द्वारा 3 दिनों में किए गये कार्य के बराबर है। अब P द्वारा अकेले इस कार्य को करने में लगा समय ज्ञात कीजिये।
(a) 90 दिन
(b) 80 दिन
(c) 100 दिन
(d) 95 दिन
(e) 105 दिन
Q4. रजत ने 6000 रूपए 20% वार्षिक ब्याज की दर से निवेश किए। पहले वर्ष के लिए ब्याज वार्षिक रूप से संयोजित किया गया और दूसरे वर्ष के लिए अर्द्धवार्षिक रूप से संयोजित किया गया। दूसरे वर्ष के अंत में कुल कितना ब्याज कमाया गया?
(a) Rs 2924
(b) Rs 2784
(c) Rs 2824
(d) Rs 2624
(e) Rs 2712
Q5. किसी दुकानदार ने एक ग्राहक को एक वस्तु इसके विक्रय मूल्य के 1/8 वें भाग लाभ में बेची। यदि दुकानदार ने इसे पहले विक्रय मूल्य से 25% अधिक पर बेचा हो तो उसे 68रु. अतिरिक्त लाभ प्राप्त होगा। वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिये।
(a) Rs. 280
(b) Rs. 272
(c) Rs. 290
(d) Rs. 300
(e) Rs. 264
Q6. किसी वस्तु के अंकित मूल्य का लागत मूल्य से अनुपात 5 : 3 है। उस वस्तु के विक्रय पर दिया गया छूट प्रतिशत, उस वस्तु द्वारा अर्जित किए गये लाभ प्रतिशत के बराबर है। अंकित मूल्य उस वस्तु के विक्रय मूल्य का कितना प्रतिशत है?
(a) 120%
(b) 125%
(c) 133 ⅓%
(d) 140%
(e) 150%
Q7. ब्याज दर और निवेश की समयावधि के संख्यात्मक मान का अनुपात 5 : 2 है तथा व्यक्ति निवेश की गई राशि का 22.5% ब्याज के रूप में प्राप्त करता है। ज्ञात कीजिये समान दर से व्यक्ति को 1600 रु. पर दो वर्षों में कितना ब्याज मिलेगा?
(a) 240 Rs.
(b) 180 Rs.
(c) 160 Rs.
(d) 120 Rs.
(e) 224 Rs.
Q8. A, B और C ने एक व्यापार में 7 : 8 : 5 के अनुपात में निवेश किया। उन्हें 136800 रुपए का वार्षिक लाभ प्राप्त हुआ। यदि A और C अपनी निवेश की राशि क्रमशः 3 महीने और 7 महीने बाद वापस निकाल लेते हैं, तो A और C के लाभ के हिस्से में अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 12,600 रुपये
(b) 11,500 रुपये
(c) 13,500 रुपये
(d) 10,500 रुपये
(e) 13,000 रुपये
Q9. तीन प्रकार के लैपटॉप के क्रयमूल्य का अनुपात क्रमश: 3 : 5 : 2 है। यदि तीनों लैपटॉप पर लाभ प्रतिशत क्रमश: 25%, 10% और 20% है, तो समग्र लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए:
(a) 19%
(b) 22%
(c) 15%
(d) 16.5%
(e) 25%
Q10. सुमित का निवेश, साहिल के निवेश का 1.5 गुना है और उनके निवेश की अवधि के मध्य का अनुपात 2 : 1 है। यदि कुल लाभ में सुमित का हिस्सा, कुल लाभ में साहिल के हिस्से से 7550 रु. अधिक हो, तो कुल लाभ कितना था?
(a) Rs.7550
(b) Rs.15100
(c) Rs.14100
(d) Rs.13500
(e) Rs.15000
Q11. 5 वर्ष बाद, विकास की आयु राहुल से 4 वर्ष अधिक होगी। राहुल और अमित की वर्तमान आयु के मध्य का अनुपात 10 : 11 है। यदि अमित, विकास से 2 वर्ष छोटा है, तो इन तीनों की वर्तमान आयु का योग कितना है?
(a) 64
(b) 60
(c) 56
(d) 66
(e) 65
Q12. सीता के दो पुत्र- लव और हैरी हैं। सीता और हैरी की वर्तमान आयु का अनुपात 5:1 है तथा सीता और लव की आयु का अनुपात 2 वर्ष पहले 3:1 था। यदि लव, हैरी से 6 वर्ष बड़ा है,तो लव के जन्म के समय सीता की आयु कितनी थी?
(a) 35 वर्ष
(b) 28 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 20 वर्ष
(e) 22 वर्ष
Q13. एक 40 लीटर के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 3:2 है| इस मिश्रण में दूध की मात्रा कितनी मिलाई जाये जिससे इस मिश्रण में पानी और दूध की मात्रा बराबर/समान हो जाए ?
(a) 16 ली
(b) 24 ली
(c) 8 ली
(d) 4 ली
(e) 12 ली
Q14. एक दुकानदार के पास दो किस्म के चावल हैं चावल A को 40रु प्रति किग्रा और चावल B को 25 रु प्रति किग्रा की दर से बेचा जाता है| दोनों किस्म के चावलों को वह मिला देता है और उस मिश्रित चावल को वह 36रु प्रति किग्रा की दर से बेचता है चावल A की मात्रा का मिश्रित चावल की कुल मात्रा से अनुपात ज्ञात कीजिए
(a) 11 : 4
(b) 4 : 11
(c) 4 : 15
(d) 11 : 15
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. साधारण ब्याज पर 4 वर्षो में एक निश्चित राशि स्वयं का तीन गुना हो जाती है, वह समय अवधि ज्ञात कीजिए जिस समय में ये राशि स्वयं का 8 गुना हो जाएगी-
(a) 7 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 12 वर्ष
(e) 28 वर्ष
Practice More Questions of Quantitative Aptitude for Competitive Exams:
Solutions