Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 4 मई, 2021 – Syllogism and Blood Relation

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 4 मई, 2021 – Syllogism and Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Direction (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय लीजिये कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों से तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है। 
(d) यदि ना तो I और ना ही II अनुसरण करता है। 
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 
Q1. कथन: केवल कुछ ही चीन अमेरिका है। कोई अमेरिका भारत नहीं है। सभी भारत यूरोप हैं। 
निष्कर्ष: I. सभी यूरोप अमेरिका हो सकते हैं।
             II. कुछ चीन भारत नहीं हैं। 
Q2. कथन: केवल कुछ फोन बिजी है। केवल बिजी ऑनलाइन है। कुछ बिजी कनेक्शन है। 
निष्कर्ष: I. कुछ कनेक्शन फोन हो सकते हैं।
             II. कुछ फोन ऑनलाइन हो सकते हैं।
Q3. कथन: सभी पिंक ब्लू है। सभी ब्लू पर्पल हैं। केवल कुछ पिंक वाइट है। 
निष्कर्ष: I. सभी वाइट पर्पल हो सकते हैं। 
             II. कुछ वाइट ब्लू हो सकते हैं। 
Q4. कथन: कोई भी मेटल लॉक नहीं है। कुछ लॉक की है। केवल कुछ मेटल आयरन है।
निष्कर्ष: I. सभी आयरन मेटल हो सकते हैं।
 II. सभी की कभी भी मेटल नहीं हो सकते। 
Q5. कथन: केवल कुछ सीरीज एपिसोड है। केवल कुछ एपिसोड फ्री है। सभी फ्री सब्सक्रिप्शन हैं। 
निष्कर्ष: I. कुछ सीरीज फ्री है।
             II. कुछ सब्सक्रिप्शन एपिसोड हो सकते है। 
Direction (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय लीजिये कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों से तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
Q6. कथन: सभी ट्रेन प्लेन हैं। सभी प्लेन बस हैं। कुछ बस ऑटो हैं। 
निष्कर्ष: 
I. कुछ ऑटो प्लेन हैं।
II. कोई भी ऑटो प्लेन नहीं है। 
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है। 
(d) यदि ना तो I और ना ही II अनुसरण करता है। 
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q7. कथन: सभी पिंक ब्लू हैं। सभी ब्लू पर्पल हैं। कोई ब्लू वाइट नहीं है। 
निष्कर्ष: 
I. कुछ पर्पल वाइट हो सकते हैं।
II. कुछ पिंक वाइट हो सकते हैं। 
(a) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(c) यदि ना तो I और ना ही II अनुसरण करता है।
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q8. कथन: कोई भी एमाज़ॉन स्नैपडील नहीं है। सभी स्नैपडील फ्लिपकार्ट हैं। कोई भी फ्लिपकार्ट ईबे नहीं है। 
निष्कर्ष: 
I. कुछ एमाज़ॉन फ्लिपकार्ट है।
II. सभी स्नैपडील ईबे हो सकते हैं। 
(a) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(c) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(d) यदि ना तो I और ना ही II अनुसरण करता है। 
(e) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
Q9. कथन: कुछ ऑरेंज पीयर है। कुछ पीयर एप्पल है। कुछ एप्पल मैंगो हैं। 
निष्कर्ष: 
I. कुछ मैंगो ऑरेंज हो सकते हैं।
II. कुछ पियर एप्पल नहीं है। 
(a) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(b) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(c) यदि ना तो I और ना ही II अनुसरण करता है।
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(e) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 
Q10. कथन: कोई बिहार गुजरात नहीं है। कोई गुजरात बंगाल नहीं है। सभी गुजरात केरल हैं। 
निष्कर्ष: 
I. कुछ केरल बिहार हो सकते हैं। 
II. सभी बंगाल केरल हो सकते हैं।
(a) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(b) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(c) यदि ना तो I और ना ही II अनुसरण करता है। 
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(e) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 
Directions (11-12): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
यदि  ‘A × B’ अर्थात् ‘A, B का पुत्र है’
यदि ‘A + B’ अर्थात् ‘A, B की पुत्री है’
यदि  ‘A ÷ B’ अर्थात् ‘A, B की पत्नी है’
यदि  ‘A – B’ अर्थात् ‘A, B का पिता है’
Q11. व्यंजन में यह स्थापित करने के लिए कि M, J  की माता है, प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या आना चाहिए?  
‘J + K – L ? M’
(a) +
(b) ×
(c) –
(d) ÷
(e) या तो (a) या (b)
Q12. प्रश्न में दिए गए सम्बन्ध के आधार पर, निम्नलिखित में से कौन-सा सम्बन्ध सत्य है?  
J ÷ K × L – M + N’?
(a) K, N का भाई है  
(b) J, M की पुत्रवधू है
(c) J, N की पुत्रवधू है 
(d) N, L की पुत्री है  
(e) कोई सत्य नहीं है  
Direction (13-14): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें तथा नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
एक परिवार में S, T, U, V, W, X और Y सात सदस्य हैं, जिनमें से तीन केवल महिलाएं हैं।  S, V से विवाहित है। W, V का ग्रैंडसन है, V जिसकी दो संतानें हैं। U, Y की सिस्टर इन लॉ है, Y जो अविवाहित है। X, S का ब्रदर इन लॉ है,S जो U की सास है। 
Q3. X, Y से किस प्रकार संबंधित है?
(a) अंकल
(b) भाई
(c) माता
(d) बहन 
(e) ग्रैंडसन
Q4. निम्नलिखित में से कौन W का पिता है?  
(a) U
(b) T
(c) X
(d) Y
(e) इनमें से कोई नहीं 
Directions :(15) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
‘P – Q’ का अर्थ  ‘P, Q का पिता है’
‘P ÷ Q’ का अर्थ  ‘P, Q की बहन है’
‘P × Q’ का अर्थ  ‘P, Q की माँ है’
‘P + Q’ का अर्थ  ‘P, Q का भाई है’
Q15. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि ‘A, B का नेफ्यू है’? 
(a) A + C – B × K
(b) B ÷ H – A + D
(c) B ÷ G – A ÷ R
(d) B + T × A ÷ E
(e) इनमें से कोई नहीं 
SOLUTIONS:

 

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 4 मई, 2021 – Syllogism and Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 4 मई, 2021 – Syllogism and Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 4 मई, 2021 – Syllogism and Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 4 मई, 2021 – Syllogism and Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 4 मई, 2021 – Syllogism and Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_8.1

S11. Ans.(e)
Sol. J is the daughter of K and K is the father of L. So for M to be mother of J, M should be the mother of L. Hence the question mark can be replaced by either × or +.

S12. Ans.(c)
Sol. Here L and N are husband and wife. M is their daughter, K is their son and J is their daughter-in-law. Hence only (c) is true.

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 4 मई, 2021 – Syllogism and Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 4 मई, 2021 – Syllogism and Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_12.1