Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO Notification 2021: एलआईसी एएओ...

LIC AAO Notification 2021: एलआईसी एएओ 2021 परीक्षा तिथि, रिक्तियां, ऑनलाइन आवेदन, फीस, योग्यता, चयन प्रक्रिया

LIC AAO Notification 2021: एलआईसी एएओ 2021 परीक्षा तिथि, रिक्तियां, ऑनलाइन आवेदन, फीस, योग्यता, चयन प्रक्रिया | Latest Hindi Banking jobs_3.1


LIC AAO 2021: Exam Date, Vacancy, Apply Online, Fee, Eligibility, Selection Process in Hindi


LIC AAO Notification 2021 in Hindi : जैसा कि आपको पता है कि LIC जल्दी ही Assistant Administrative Officer (AAO) & Assistant Engineer (AE), 2021 के पदों के लिए  एलआईसी एएओ नोटिफिकेशन 2021(LIC AAO Notification) जारी करने वाली है, ऐसे में इस जॉब वैकेंसी के बारे में आपको सब कुछ पता होना जरूरी है। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको LIC AAO से सम्बन्धित हर जानकारी देंगे। जो छात्र बैंकिंग तथा बीमा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, ये उनके लिए एक सुनहरा मौका है। इस परीक्षा के माध्यम से CA, Legal, राजभाषा, IT, Actuarial  जैसे विभिन्न क्षेत्रों में स्टूडेंट्स की भर्ती की जाएगी। अगर आपको अभी से परीक्षा पैटर्न, सिलेबस आदि पता होगा तो आप अभी से अपनी तैयारी को अपनी मेहनत और लगन के साथ बेहतर बना पाएँगे इसलिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और अपनी तैयारी शुरू करें। 

What is LIC AAO?- क्या है एलआईसी एएओ 

 

जैसा कि आपको पता है कि LIC ने AAO पद के लिए अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं की है लेकिन हमें उम्मीद है कि इसकी वैकेंसी जल्दी ही जारी की जाएँगी। LIC AAO, 2020 की नोटिफिकेशन फ़रवरी महीने में जारी की गई थी जिसकी परीक्षा 4 अप्रैल, 2020 को होनी तय थी लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन लगा दिया गया था जिससे उस वक़्त परीक्षा नहीं हो सकी। हमें उम्मीद है कि LIC इस बार 2020 तथा 2021, दोनों ही वर्षों की वैकेंसी एक साथ जारी करेगी। ऐसी परिस्थिति में LIC को परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाने की जरूर पड़ सकती है। LIC AAO यानी जीवन बीमा निगम सहायक प्रशासनिक अधिकारी, LIC के महत्वपूर्ण अधिकारीयों में से एक है। इस पद के लिए चयनित होने पर आपको आकर्षक वेतन और अन्य भत्ते दिए जाते हैं।



 LIC AAO 2021 Exam Date (Soon), Application Form, Eligibility, Vacancy


LIC AAO Exam Date 2021 (LIC AAO की परीक्षा तिथि)

 

ये परीक्षा पहले 4 अप्रैल, 2020 को होने वाली थी लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते परीक्षा नहीं हो पाई। हमें उम्मीद है कि LIC AAO 2021 की नोटिफिकेशन जल्दी ही आएगी।

  

Events

Important Dates 

Start Date for LIC AAO Online Application

To be announced soon

Last date to Apply Online for LIC AAO

To be announced soon

LIC AAO Admit Card Download Date

10-15 days prior to the exam date

LIC AAO Exam Date 2021 (Prelims)

May 2021 (Tentative)

LIC AAO Prelims Result 2021

June 2021 (Tentative)

LIC AAO Exam Date 2021 (Mains)

July 2021 (Tentative)

LIC AAO Mains Result 2021

August 2021 (Tentative)

LIC AAO Interview Call Letter

August 2021 (Tentative)

LIC AAO Interview 2021

September 2021 (Tentative)

LIC AAO Final Result 2021

To be informed later

 

  

LIC AAO Eligibility Date 2021 (एलआईसी एएओ में आवेदन के लिए क्या हैं योग्यता)

 

LIC LIC AAO, 2021 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार को आयु और न्यूनतम शिक्षा योग्यताओं को पूरा करना जरूरी है।

 

आयु पात्रता-
 
एक उम्मीदवार की आवेदन करते समय आयु निम्नलिखित होनी आवश्यक है-

न्यूनतम आयु – 21 वर्ष  
अधिकतम आयु-  30 वर्ष 


शैक्षणिक योग्यता:


AE (सिविल) तथा AE (इलेक्ट्रिकल) AICTE  से मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/ संस्थान से B.Tech/B.E (सिविल) होना आवश्यक है। इसी के साथ उम्मीदवार को सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे के साथ बहु मंजिला इमारत परियोजनाओं की योजना और निष्पादन (execution) में न्यूनतम तीन साल का अनुभव होना चाहिए।



असिस्टेंट आर्कीटेक्ट: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/ संस्थान से B. Arch. डिग्री होना जरूरी है। उम्मीदवार को Architecture परिषद के साथ registered होना चाहिए और संबद्ध सेवाओं के साथ सभी प्रकार की इमारतों के डिजाइन में न्यूनतम तीन साल का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार को ग्रीन बिल्डिंग डिजाइन आवश्यकताओं और ऑटोकैड सॉफ्टवेयर इसी प्रकार के सॉफ्टवेयर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।


AE (Structural) के लिए: AICTE से मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/ संस्थान से M. Tech/ M.E. (Structural) हो।  foundation system के साथ उम्मीदवार को high rise building के structural design का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार को संरचनात्मक डिजाइन और फाउंडेशन डिजाइन से संबंधित BIS के विभिन्न मानकों से परिचित होना चाहिए और ETABS, STAAD आदि जैसे structural engineering software handling का अनुभव होना चाहिए। पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास क्षेत्र में अनुभव पर न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।


AE (MEP इंजीनियर) के लिए: AICTE से मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/ संस्थान से B. Tech./ B.E. (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल) होना आवश्यक है। उम्मीदवार को multi storied buildings में प्लंबिंग / पाइपिंग / HVAC सिस्टम, लिफ्ट और फायर फाइटिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिकल सब-स्टेशन की योजना और निष्पादन में न्यूनतम तीन साल का अनुभव होना चाहिए।


AAO (चार्टर्ड एकाउंटेंट) – किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री” और उम्मीदवार को भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान के अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए और भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान द्वारा प्रस्तुत लेखों को पूरा करना चाहिए। उम्मीदवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का एसोसिएट सदस्य होना चाहिए। उम्मीदवारों को अपनी सदस्यता संख्या प्रदान करनी चाहिए और उसी को भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान के साथ सत्यापित किया जाएगा।



AAO (एक्चुरियल) के लिए – किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान से उम्मीदवारों में किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री और उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से भारत के संस्थान /  Actuaries संकाय द्वारा आयोजित परीक्षा के 6 या अधिक पेपर पास करने चाहिए। पात्रता के लिए तिथि 1 फरवरी, 2020 है. उम्मीदवारों को अपना membership number प्रदान करनी चाहिए जिसे सत्यापित किया जाएगा।


AAO (लीगल) के लिए: किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान से लॉ या LLM में स्नातक की डिग्री. तीन साल का Bar experience  जरूरी है।


AAO (राजभाषा) के लिए: पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर डिग्री हिंदी में/ अंग्रेजी अनुवाद के साथ स्नातक की डिग्री स्तर पर विषयों में से एक के रूप में
या

अंग्रजी में Post Graduate Master’s Degree डिग्री के साथ Bachelor’s degree में हिंदी एक विषय के रूप में रहा हो
या

संस्कृत में Post Graduate Master’s Degree के साथ अंग्रेजी और हिंदी Bachelor’s degree में से कोई एक विषय के रूप में रहा हो।


AAO (आईटी): किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान, आईटी या इलेक्ट्रॉनिक्स, या एक एमसीए, या एमएससी (कंप्यूटर विज्ञान) में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री।

 


Selection Process-

LIC AAO & AE की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है-


Phase IPreliminary Exam
Phase II: Mains Exam
Phase II: Interview


प्रथम चरण क्लियर करने के बाद आपको दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा तथा दूसरे चरण में पास होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।


LIC AAO Detailed Syllabus 2021-  एलआईसी एएओ 2021 का विस्तृत सिलेबस (पाठ्यक्रम ) पढने के लिए क्लिक करें : 



LIC AAO 2021: LIC असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए परीक्षा पैटर्न और डिटेल सिलेबस




Exam Pattern for LIC AAO- Prelims & Mains


 प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न- 

 

Sr. No.

Subjects

No of Question

Maximum Marks

Duration

Medium of Exam

Minimum Qualifying Marks

1.

Quantitative Aptitude

35

35

20 minutes

Hindi/English

SC/ST/PwBD-16
Others- 18

2.

Reasoning Ability

35

35

20 minutes

Hindi/English

SC/ST/PwBD-16
Others- 18

3.

English Language with special emphasis on grammar, vocabulary and comprehension

30*

30

20 minutes

English

SC/ST/PwBD-09
Others- 10


Total

100

100

60 minutes




*अंग्रेजी भाषा की परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होगी और अंग्रेजी भाषा के अंकों को मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जायेगा

प्रत्येक श्रेणी में रिक्तियों की संख्या के 20 गुना के बराबर उम्मीदवारमुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।

 

मेंस परीक्षा पैटर्न – 

 

S.No.

Sections

Number of questions

Marks

Time (Minutes)

Medium of Exam

Minimum Qualifying Marks

1.

Reasoning Ability & Computer Aptitude

30

90

40

Hindi/English

SC/ST/PwBD- 40
Others- 45

2.

General
Knowledge,
Current
Affairs

30

60

20

Hindi/English

SC/ST/PwBD- 27
Others- 30

3.

Professional
knowledge

30

90

40

Hindi/English

SC/ST/PwBD- 40
Others- 45

4.

Insurance and Financial Market Awareness

30

60

20

Hindi/English

SC/ST/PwBD- 27
Others- 30


Total

120

300

120 Minutes



5.

English Language (Letter writing & Essay)/ Legal drafting for AAO (Legal)

2

25**

30

English

SC/ST/PwBD- 9
Others- 10

 

**अंग्रेजी भाषा आदि की Descriptive परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होगी और अंग्रेजी भाषा के अंकों को
 मेरिट लिस्ट बनाने में नहीं जोड़ा जायेगा।

LIC AAO सैलरी- एलआईसी एएओ जॉब प्रोफाइल, एलआईसी में एएओ के कर्तव्यों, वेतन संरचना और इस स्थिति की वृद्धि की संभावना


पिछले वर्ष के ऑफिसियल नोटिफिकेशन (LIC AAO Official Notification) के अनुसार बेसिक पे 32795/- हर महीने पर पे स्केल 32795- 1610(14) –55335– 1745(4) –62315 के अनुसार वेतन दिया जायेगा है और अन्य भत्ते नियमों के अनुसार दिए जायेंगे हैं। स्केल की कुल परिलब्धियाँ न्यूनतम हैं, जिनमें आपकी पोस्टिंग के अनुसार थोड़ा बदलाव हो सकता है। हाउस रेंट अलाउंस, सिटी कम्पेनसेरी अलाउंस आदि सहित कुल  A Class city में प्रति माह 57,000/- सैलरी होगी।

 

अन्य लाभ-

  • निर्धारित अंशदायी पेंशन
  • LTC
  • कैश मेडिकल बेनिफिट
  • ग्रुप मेडिक्लेम
  • ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस
  • ग्रुप इंश्योरेंस
  • व्हीकल लोन (2-व्हीलर / 4 व्हीलर)
  • भोजन कूपन
  • प्रतिपूर्ति के लिए Brief case/Leather bags
  • मोबाइल हैंडसेट
  • मोबाइल खर्च
  • दैनिक समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की आपूर्ति और चाय / कॉफी आदि।

 

LIC AAO Salary 2021: एलआईसी एएओ की इन हैण्ड सैलरी जॉब प्रोफाइल और करियर ग्रोथ (In Hand Salary, Job Profile, Promotions)

 Job Profile – जॉब प्रोफाइल :

AAO और AE जीवन बीमा निगम की ऑफिसर लेवल की जॉब है. AAO की पोस्टिंग भारत में कहीं भी  की जा सकती है और  AAO विभिन्न नीतियों को लागू करने में Administrative Officers और higher management की सहायता करता है. AAO का पदभार सम्भालने वाला व्यक्ति First class का ऑफिसर होता है और यह बीमा क्षेत्र में प्रवेश स्तरे ऑफिसर की नौकरी होती है. असिस्टेंट इंजिनियर organisation को तकनीकी सहायता प्रदान करता है. यह Engineering graduates स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छा अवसर है, जो अपनी फील्ड में एक बेहतर जॉब की तलाश कर रहे हैं.



 LIC या जीवन बीमा निगम में कौन से विभाग होते हैं?

अन्य किसी भी संगठन की ही तरह LIC में भी भिन्न भिन्न विभाग होते हैं, जो अपने सम्बन्धित मुद्दों पर कार्य करते हैं. ये विभाग हैं:  


i. क्लेम
ii. न्यू बिजनेस 
iii. सेल्स 
iv. एकाउंट्स
v. पॉलिसी सर्विसिंग
vi.ऑफिस सर्विसिंग

 LIC AAO 2021 की नोटिफिकेशन जल्दी ही आने वाली है इसलिए हमारे साथ बने रहें। नोटिफिकेशन आते ही हम आप तक सारी जानकारी पहुँचाएंगे।


LIC AAO Notification 2021: एलआईसी एएओ 2021 परीक्षा तिथि, रिक्तियां, ऑनलाइन आवेदन, फीस, योग्यता, चयन प्रक्रिया | Latest Hindi Banking jobs_4.1