Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक...

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 26 मई, 2021 – Data Sufficiency

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 26 मई, 2021 – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC :- Revision Test

Directions (1-5): दिया गया बार ग्राफ 5 अलग-अलग वर्षों में स्टोर ‘A’ द्वारा बेचे गए (सैमसंग, माइक्रोमैक्स और एमआई) फोन की संख्या दर्शाता है। ग्राफ का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 26 मई, 2021 – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. वर्ष 2014 में बेचे जाने वाले सैमसंग फोन और वर्ष 2016 में बेचे जाने वाले एमआई फोन मिलाकर, वर्ष 2016 में बेचे जाने वाले सैमसंग फोन से कितना प्रतिशत अधिक/कम है।
(a) 137.5%
(b) 75%
(c) 100%
(d) 84%
(e) 80%

Q2. स्टोर A द्वारा दिए गए पांच वर्षों में बेचे गए सैमसंग फोन की औसत संख्या और माइक्रोमैक्स मोबाइल की औसत संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 120
(b) 82
(c) 98
(d) 136
(e) 125

Q3. यदि वर्ष 2013  में बेचे जाने वाले सैमसंग, माइक्रोमैक्स और एमआई फ़ोन, वर्ष 2012 में इन कंपनियों द्वारा द्वारा बेचे जाने वाले मोबाइलों की तुलना में क्रमशः 20%, 10%  और 0% अधिक हैं, तो स्टोर A द्वारा सभी तीन कंपनियों के वर्ष 2012  में बेचे गए मोबाइल की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।

(a) 4000
(b) 6275
(c) 5600
(d) 5800
(e) 5000

Q4. वर्ष 2015 में, पुरुष ग्राहकों और महिला ग्राहकों को बेचे गये सैमसंग फोन 7 : 5 के अनुपात में हैं। 2017  में पुरुष ग्राहकों और महिला ग्राहकों में बेचे गये सैमसंग फोन का अनुपात 13 : 11 है। वर्ष 2015 और 2017 में मिलाकर पुरुष ग्राहकों का महिला ग्राहकों से अनुपात ज्ञात कीजिए जिन्होंने सैमसंग फ़ोन ख़रीदा है।(a) 17 : 13
(b) 19 : 15
(c) 31 : 19
(d) 11 : 15
(e) 11 : 17

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 26 मई, 2021 – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Directions (6-10): निम्नलिखित बार ग्राफ पांच अलग-अलग वर्षों में निम्न पोषण के कारण भारत के तीन अलग-अलग राज्यों से मृत्यु हुई बच्चों की कुल संख्या दर्शाता है। निम्नलिखित ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 26 मई, 2021 – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q6. सभी वर्ष मिलाकर बिहार में निम्न पोषण के कारण मृत्यु होने वाले बच्चों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 51,500
(b) 51,000
(c) 52,000
(d) 51,250
(e) 55,000

Q7. यदि प्रत्येक वर्ष बिहार में लड़कों का लड़कियों से अनुपात 5 : 3 है,  जिनकी निम्न पोषण के कारण मृत्यु हुई है तो वर्ष 2007 और 2005 में बिहार में मृत्यु हुई लड़कों की कुल संख्या, समान वर्ष में समान राज्य में मृत्यु हुई बच्चों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 61.5%
(b) 75.75%
(c) 62.5%
(d) 60.5%
(e) 56.5%

Q8. वर्ष 2004 और 2006 में पश्चिम बंगाल में मृत्यु हुई बच्चों की संख्या, समान राज्य में वर्ष 2005 और 2007 में मृत्यु हुई बच्चों की संख्या की तुलना में कितना प्रतिशत अधिक या कम है? 

(a) 18% अधिक 

(b) 18% कम 

(c) 12% अधिक 

(d) 12% कम 

(e) 27% अधिक 

Q9. वर्ष 2004 और 2008 में सभी तीन राज्य में मिलाकर मृत्यु हुई बच्चों की कुल संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 1,10,000
(b) 1,05,000
(c) 1,02,500
(d) 1,01,000
(e) 1,05,500

Q10. यदि वर्ष 2003 में, मृत्यु हुई बच्चों की कुल संख्या, वर्ष 2004 में  सभी तीन राज्यों की तुलना में 22% अधिक है और वर्ष 2003 लड़कों का लड़कियों से अनुपात 7 : 4 है तो वर्ष 2003 में मृत्यु हुई लड़कियों की संख्या, सभी तीन राज्य मिलाकर वर्ष 2003  में मृत्यु हुई लड़कों की संख्या की तुलना में कितना प्रतिशत अधिक/कम है?( दशमलव के बाद दो अंकों तक )        

(a) 40.23%
(b) 48.26%
(c) 64.28%
(d) 42.86%
(e) 52.86%

Directions (11-15): नीचे दिए गए बार चार्ट में वर्ष 2012 से वर्ष 2016 तक A और B दो अलग अलग विद्यालयों में प्रवेश की कुल संख्या को दर्शाया गया है। इस बार चार्ट के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों को हल कीजिए।   

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 26 मई, 2021 – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_7.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 26 मई, 2021 – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q13. यदि 2017 में पिछले वर्ष से दोनों विद्यालयों में प्रवेश लेने वालों की कुल संख्या में 60% की वृद्धि हुई है, तो 2017 में प्रवेश लेने वालो की कुल संख्या ज्ञात कीजिए 

(a) 312
(b) 322
(c) 332
(d) 342
(e) 352

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 26 मई, 2021 – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q15. वर्ष 2013 में दोनों विद्यालयों में प्रवेश लेने वालों की कुल संख्या का वर्ष 2016 में दोनों विद्यालयों में प्रवेश लेने वालों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए। 
(a) 29 : 22
(b) 13 : 11
(c) 14 : 11
(d) 27 : 22
(e) 25 : 22

SOLUTIONS:

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 26 मई, 2021 – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_10.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 26 मई, 2021 – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_11.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 26 मई, 2021 – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_12.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक क्वांट क्विज़ – 26 मई, 2021 – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *