Latest Hindi Banking jobs   »   बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 2 मई,...

बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 2 मई, 2021 – Priority Sector Lending (PSL)

बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 2 मई, 2021 – Priority Sector Lending (PSL) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Priority Sector Lending (PSL)
Q1. भारत में प्राथमिकता क्षेत्र ऋण दिशानिर्देश कौन जारी करता है?
(a) बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट
(b) वित्तीय सेवा विभाग
(c) बैंकिंग पर्यवेक्षण पर बेसल समिति
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग सर्टिफिकेट (PSLCs) को RBI के ________ का उपयोग करके ट्रेड किया जा सकता है?
(a) CBS 
(b) RTGS
(c) e-Kuber platform 
(d) NEFT
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. बैंकों द्वारा कितने प्रकार के PSLCs जारी किए जा सकते हैं?
(a) चार 
(b) पांच
(c) सात
(d) छह
(e) दो 
Q4. PSLCs की कीमत ________ के आधार पर निर्धारित की जाएगी?
(a) प्रदर्शन  
(b) मांग और आपूर्ति
(c) रेपो रेट
(d) बैंक दर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5.  माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइजेज को ________ तक के बैंक ऋण प्राथमिकता क्षेत्र के तहत वर्गीकरण के लिए पात्र हैं।
(a) 25 करोड़ रूपए
(b) 15 करोड़ रूपए
(c) 5 करोड़ रूपए
(d) 12 करोड़ रूपए
(e) 20 करोड़ रूपए 
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा कृषि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली उप-श्रेणी में प्राथमिकता वाला क्षेत्र ऋण नहीं है?
(a) फार्म क्रेडिट
(b) स्टोरहाउस इन्फ्रास्ट्रक्चर
(c) सहायक गतिविधियाँ
(d) कृषि आधारभूत संरचना
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. मध्यम उद्यमों के लिए _______  तक के बैंक ऋण प्राथमिकता क्षेत्र के तहत वर्गीकरण के लिए पात्र हैं। 
(a) 30 करोड़ रूपए
(b) 20 करोड़ रूपए
(c) 25 करोड़ रूपए
(d) 10 करोड़ रूपए
(e) 15 करोड़ रूपए 
Q8. भारत में प्राथमिकता क्षेत्र के रूप में निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन सा प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है?
(a) आवास
(b) ऑटोमोबाइल
(c) कृषि
(d) शिक्षा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. प्राथमिकता क्षेत्र के तहत भारत में पढ़ाई के लिए शिक्षा की ऋण सीमा क्या है?
(a) 25 लाख रूपए
(b) 20 लाख रूपए
(c) 10 लाख रूपए
(d) 30 लाख रूपए
(e) 15 लाख रूपए 
Q10. व्यक्तिगत परिवारों के लिए, ऋण सीमा प्राथमिकता वाले क्षेत्र के अंतर्गत नवीकरणीय ऊर्जा प्रति उधारकर्ता के लिए ________ है?
(a) 10 लाख रूपए
(b) 15 लाख रूपए
(c) 20 लाख रूपए
(d) 8 लाख रूपए
(e) 12 लाख रूपए
SOLUTIONS:

S1. Ans.(d)
Sol. The Reserve Bank of India has, from time to time, issued a number of guidelines/instructions/directives to banks on Priority Sector Lending.
S2. Ans.(c)
Sol. RBI launched a platform to enable trading in the priority sector lending certificates (PSLC) through its Core Banking Solution (CBS) portal (e-Kuber).
S3. Ans.(a)
Sol. Banks can issue four types of PSLCs including three subsector PSLCs- agriculture, small and marginal farmers, micro enterprises and one PSLC for general.
S4. Ans.(b)
Sol. The price of PSLCs will be determined on the basis of demand and supply that will be reflected in the auction under the RBI’s e-Kuber trading platform.
S5. Ans.(c)
Sol. Bank loans are up to ₹ 5 crore per unit to Micro and Small Enterprises.
S6. Ans.(b)
Sol. The activities covered under Agriculture are classified under three sub-categories viz. Farm credit, Agriculture infrastructure and Ancillary activities.
S7. Ans.(d)
Sol. Bank loans up to ₹ 10 crore to Medium Enterprises engaged in providing or rendering of services and defined in terms of investment in equipment under MSMED Act, 2006 are eligible for classification under priority sector.
S8. Ans.(b)
Sol. Priority Sector includes Agriculture, Micro, Small and Medium Enterprises, Export Credit, Education, Housing, Social Infrastructure, Renewable Energy and Others.
S9. Ans.(c)
Sol. Loans to individuals for educational purposes for studies in India including vocational courses upto ₹ 10 lakh irrespective of the sanctioned amount are eligible for classification under priority sector.
S10. Ans.(a)
Sol. For individual households, the loan limit is ₹ 10 lakh per borrower.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *