Latest Hindi Banking jobs   »   UPSC EPFO Exam 2021: How to...

UPSC EPFO Exam 2021: How to prepare Labour Laws, ईपीएफओ में इनफोर्समेंट ऑफिसर के लिए ऐसे करें श्रम कानून की तैयारी

UPSC EPFO Exam 2021: How to prepare Labour Laws, ईपीएफओ में इनफोर्समेंट ऑफिसर के लिए ऐसे करें श्रम कानून की तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1


UPSC EPFO Examination 2021 : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC)
 ने 2020-21 में,  Enforcement officer/ Accounts Officers के पदों के लिए EPFO डिपार्टमेंट में 421 वैकेन्सी निकाली थीं। EPFO भारत के श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत एक डिपार्टमेंट है। जैसा कि आप सबको पता है कि EPFO की परीक्षा 9 मई, 2021 को होने वाली है और अभी आपके पास लगभग 1 महीना बाक़ी है। 

अब जैसा कि आप सब जानते हैं कि भारत सरकार ने नए लागू होने वाले श्रम कानूनों को लागू नहीं किया है, तो ऐसे में सभी स्टूडेंट्स इस परेशानी में हैं कि श्रम कानूनों को कहाँ से तैयार करना है क्योंकि अब तक तो आपका पूरा ध्यान नए नियमों पर था लेकिन भारत सरकार के इस कदम के बाद UPSC द्वारा करवाई जाने वाली इस परीक्षा में क्या आ सकता है, ये दुविधा का विषय बना हुआ है। ऐसे में Adda247 आपके लिए इन अंतिम चार हफ्तों में देगा श्रम कानूनों से जुड़ी खास जानकारियाँ जिनके साथ आप परीक्षा में एक अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं-

पार्ट- 1

भारत सरकार ने 29 श्रम कानूनों को चार कोड में इकट्ठा कर दिया है जिनकी लिस्ट इस प्रकार है-

1. Wage Code, 2019

2. The Occupational Safety, Health, and Working Conditions Code, 2020

3. The Code on Social Security, 2020

4. The Industrial Relation Code, 2020

Wage Code, 2019

इस कोड में चार अधिनियमों को मिलाया गया है-

1. The Payment of Wage Act, 1936

2. The Minimum Wages Act, 1948

3. The Payment of Bonus Act, 1965

4. The Equal Remuneration Act, 1976

UPSC EPFO 2020-2021 Exam Preparation Tips & Strategy: ऐसे करें First Attempt में UPSC EPFO परीक्षा क्रैक

The Code on Social Security, 2020

इस कोड के अंतर्गत 8 अधिनियमों को सम्मिलित किया गया है-

1. The Payment of Gratuity Act, 1972

2. The Employees’ Provident funds and Miscellaneous Provisions Act, 1952

3.. The Employees’ State Insurance Act, 1948

4. The Employees’ Compensation Act, 1923

5. The Employment Exchanges (Compulsory Notification of Vacancies) Act, 1959

6. The Maternity Benefit Act, 1959

7. The Cine Workers Welfare Fund Act, 1981

8. The Building and Other Construction workers’ Welfare Cess Act, 1996

9. The Unorganised Workers Social Security Act, 2008

The Occupational Safety, Health, and Working Conditions Code, 2020


इस कोड के अंतर्गत 13 अधिनियमों को सम्मिलित किया गया है-

1. The Factories Act, 1984

2. The Contract Labour (Regulation and Abolition) Act, 1970

3. the Mines Act, 1952

4. The Dock Workers (Safety, Health, and Welfare) Act, 1970

5. The Building and Other Construction Workers (Regulation of Employment and Conditions of Service) Act, 1979

6. The Plantation Labour Act, 1951

7. The Inter-State Migrant Workmen (Regulation of Employment and Conditions of Service) Act, 1979

8. The Working Journalist and other Newspaper Employees (Conditions of Service and Miscellaneous Provisions) Act, 1955

9. The Working Journalist (Fixation of rates of wages) Act, 1961

10. The Cine Workers and Cinema Theatre Workers Act, 1961

11. The motor transport workers Act, 1961

12. The Sales Promotion Employees (Conditions of Service) Act, 1976

13. The Beedi and Cigar Workers (Conditions of Employment) Act, 1966

The Industrial Relation Code, 2020


इस कोड के अंतर्गत 3 अधिनियमों को सम्मिलित किया गया है-

1. The Trade Unions Act, 1926

2. The Industrial Employment (Standing orders) Act, 1946

3. The Industrial Disputes Act, 1947

UPSC EPFO 2020-2021: UPSC EPFO एनफोर्समेंट ऑफिसर Last Year कट ऑफ़ (UPSC EPFO Previous Years Cut Off)


नोट : हमसे जुड़े रहिये क्योंकि अगले पार्ट में हम कुछ पुराने नियमों के बारे में जानकारी देंगे।

आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ईपीएफओ में इनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट ऑफिसर भर्ती परीक्षा UPSC EPFO ​​परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी लिखित परीक्षा और साक्षात्कार। पहले चरण में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के साथ एक लिखित परीक्षा होती हैं, और इसके बाद इंटरव्यू टेस्ट होगा। एक पेन और पेपर आधारित लिखित परीक्षा होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं।

UPSC EPFO Exam 2021: How to prepare Labour Laws, ईपीएफओ में इनफोर्समेंट ऑफिसर के लिए ऐसे करें श्रम कानून की तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_4.1UPSC EPFO Exam 2021: How to prepare Labour Laws, ईपीएफओ में इनफोर्समेंट ऑफिसर के लिए ऐसे करें श्रम कानून की तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_5.1