Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Recruitment 2021: अभी से...

SBI PO Recruitment 2021: अभी से Target करें SBI. ऐसे होगा SBI PO 2021 क्लियर. आने वाला है एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन (How to Target SBI PO 2021- Notification is expected soon)

SBI PO Recruitment 2021: अभी से Target करें SBI. ऐसे होगा SBI PO 2021 क्लियर. आने वाला है एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन (How to Target SBI PO 2021- Notification is expected soon) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

How to Target SBI PO 2021- Notification is expected in April/May 2021
SBI PO Recruitment 2021 : क्या आप बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं? क्या आपका सपना भी SBI PO बनने का है? तो आइये आज बात करते हैं बैंकिंग क्षेत्र की सबसे पसंदीदा जॉब के बारे में। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) हर वर्ष PO (Probationary Officer) के पदों के लिए वैकेंसी निकालता है। वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी की वजह से SBI PO की वैकेंसी दिसंबर में आयी थी जिसकी परीक्षा जनवरी, 2021 में आयोजित की गयीं। इस साल अभी तक वैकेंसी की कोई भी नोटिफिकेशन SBI की ओर से जारी नहीं की गई है लेकिन हमें वैकेंसी अप्रैल/मई में आने की उम्मीद है। SBI में PO पद पर काम करने का सपना लाखों उम्मीदवार अपनी आँखों में संजोकर तैयारी में लगे हुए हैं। हम अपने स्टूडेंट्स को यही सलाह देंगे कि नोटिफिकेशन आने का इंतज़ार ना करते हुए, अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दें जिससे ऐसा कुछ भी बाकी ना रह जाये जो आपको आपकी इस ड्रीम जॉब से दूर कर दे।

SBI PO 2021 नोटिफिकेशन: यहां देखे SBI PO की परीक्षा तिथि, सिलेबस, रिक्तियां, परीक्षा पैटर्न, और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल (Check out complete SBI PO 2021 notification in Hindi)

 

आज हम आपके लिए लाए हैं SBI PO Notification से जुड़ी हर खास जानकारी जो आपको परीक्षा की तैयारी में मदद करेगी। तो आइये सबसे पहले देखते हैं कि SBI PO परीक्षा का पैटर्न क्या है –

 

adda247

SBI PO Exam pattern 2021:

SBI PO परीक्षा के मुख्य रूप से तीन चरण हैं-

1. प्रीलिम्स
2. मेंस
3. इंटरव्यू

सबसे पहले आपको प्रीलिम्स परीक्षा पास करनी होगी, जिसके बाद आपको मेंस परीक्षा देने का मौका मिलेगा। मेंस परीक्षा पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।

आइये अब देखते हैं हर चरण से जुड़ी जानकारी-

SBI PO Prelims Exam Pattern 2021 (SBI PO की प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न) 

 

SBI PO की प्रीलिम्स परीक्षा में
3 सेक्शन होते हैं- जनरल इंग्लिश, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव ऐप्टिट्यूड
। सभी
सेक्शन 20-20 मिनट के होते हैं। आइये देखते हैं कि परीक्षा पैटर्न क्या है-

Serial No. Section No. of Question Total Marks Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Numerical Ability 35 35 20 minutes
3 Reasoning 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes

 

SBI PO 2021 Notification 

Syllabus for SBI PO Prelims Examination-एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 

 

आइये अब देखते हैं एसबीआई पीओ प्रीलिम्स के सिलेबस को-

 

Reasoning Quantitative Ability English Language
Logical Reasoning Simplification Reading Comprehension
Alphanumeric Series Profit & Loss Cloze Test
Ranking/Direction/Alphabet Test Mixtures &Alligations Para jumbles
Data Sufficiency Simple Interest & Compound Interest & Surds & Indices Miscellaneous
Coded Inequalities Work & Time Fill in the blanks
Seating Arrangement Time & Distance Multiple Meaning /Error Spotting
Puzzle Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere Paragraph Completion
Tabulation Data Interpretation
Syllogism Ratio & Proportion, Percentage
Blood Relations Number Systems
Input Output Sequence & Series
Coding Decoding Permutation, Combination &Probability

 

SBI PO Mains Exam Pattern 2021 : SBI PO मेंस परीक्षा पैटर्न 

 

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स क्लियर करने के बाद मेंस परीक्षा होगी। आइये देखते हैं कि इसका पैटर्न कैसा होगा-

 

S.No.

Section

No. of Questions

Maximum Marks

Duration

1

Reasoning & Computer Aptitude

45

60

60 minutes

2

Data Analysis & Interpretation

35

60

45 minutes

3

General/ Economy/ Banking Awareness

40

40

35 minutes

4

English Language

35

40

40 minutes

Total

155

200

3 hours

5.

Descriptive Test

02

50

30 minutes

 

 एसबीआई पीओ मेंस
परीक्षा (SBI PO Mains Exam 2021) में जनरल इंग्लिश, रीजनिंग, तथा क्वांटिटेटिव ऐप्टिट्यूड का
सिलेबस लगभग एक जैसा रहता है इसलिए अब हम बात करेंगे कंप्यूटर और
सामान्य/वित्तीय जागरूकता के सिलेबस के बारे में-
कंप्यूटर जागरूकता (Computer Aptitude)- 
  • कंप्यूटर की जनरल जानकारी (Basics of Computer)
  • हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर (Hardware-Software)
  • कंप्यूटर की पीढ़ी (Generation of Computers)
  • नेटवर्किंग (Networking)
  • इंटरनेट (Internet)
  • एमएस ऑफिस (MS Office)
  • इनपुट-आउटपुट डिवाइस (Input-Output Devices)
  • महत्वपूर्ण लघुरूप (Important Abbreviations)

सामान्य/वित्तीय जागरूकता (Current and Financial Awareness)-

  • करंट अफेयर्स- लगभग पिछले 6 महीनों का
  • किताबें और उनके लेखक
  • देश, राजधानियाँ, करेंसी
  • प्रमुख कंपनियों के मुख्यालय
  • बैंकिंग/वित्तीय नियम
  • स्टैटिक अवेयरनेस
  • खेल
  • सरकारी स्कीम आदि।

 इन दोनों चरणों में कोई भी सेक्शनल कटऑफ नहीं है।

SBI PO Exam 2021: Preparation Tips

  • एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन का इंतज़ार किये बिना अभी से अपनी तैयारी शुरू करें जिससे आप परीक्षा में अपना 100% दे पाएँ।
  • सबसे पहले बेसिक से शुरुआत करिये जिससे आगे आने वाले कठिन प्रश्नों को भी आप आसानी से हल कर पाएँ। याद रखें कि कोई भी चीज सिर्फ तब तक असंभव है जब तक आप उसे असंभव मानते हैं।
  • एक अच्छे टाइम टेबल के अनुसार अपनी तैयारी शुरू करें जिसमें सभी विषयों को बराबर समय दें।
  • मॉक टेस्ट दें और उनका रिव्यु जरूर करें जिससे आपको अपनी weakness और strength वाले टॉपिक्स पता चल जाएँ। इसलिए बाद weak टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दे कर आप अभी से उन्हें मजबूत बनाने की कोशिश करें।
  • Adda247 ऐप पर आपको रोज क्विज उपलब्ध करवाई जाती हैं, उनका लाभ उठायें और अपनी तैयारी को और मजबूत करिये।
  • किसी भी प्रकार के नकारात्मक वातावरण और नकारात्मक लोगों से दूर रहें। याद रखें कि ये वक़्त आपके लिए बेहद जरूरी है। आपकी सफलता के साथ ही आपको लेकर लोगों की राय भी बदल जायेगी।
  •  पिछले सालों के पेपर्स को सॉल्व करें और ये देखने की भी कोशिश करें कि SBI PO पद के लिए किस तरह के प्रश्न पूछता है। 

 

Compete to beat your performance and start creating history from today only.

Also Read:

Study Plan for SBI & IBPS PO & Clerk Exams 2021- Daily Quizzes- Attempt Now

SBI PO Syllabus 2021: Check Exam Pattern And Latest Prelims, Mains & Descriptive Syllabus PDF

adda247

उम्मीदवारों के मन में एक प्रश्न ये भी आता है कि परीक्षा की तैयारी के लिए किस सोर्स पर भरोसा किया जाये, तो Adda247 आपके लिए अपनी विशेषज्ञ टीम के द्वारा तैयार की गई लाइव क्लास और पुस्तकें लाया है। इनकी मदद से आप अपना बेस मजबूत करने के साथ ही कठिन लेवल के प्रश्नों के भी विस्तृत हल समझ सकते हैं।

Check now: SBI PO 2021 Complete Books Kit (English Printed Edition)

SBI PO Prelims 2021 Books Kit (Hindi Printed Edition)

SBI PO Recruitment 2021: अभी से Target करें SBI. ऐसे होगा SBI PO 2021 क्लियर. आने वाला है एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन (How to Target SBI PO 2021- Notification is expected soon) | Latest Hindi Banking jobs_6.1