Latest Hindi Banking jobs   »   क्या आप भी 2021 की बैंक...

क्या आप भी 2021 की बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं ? तो, जानिये कैसे करें First Attempt में बैंक परीक्षाओं को क्रैक (How to Crack a Banking Exam in Your First Attempt?)

क्या आप भी 2021 की बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं ? तो, जानिये कैसे करें First Attempt में बैंक परीक्षाओं को क्रैक (How to Crack a Banking Exam in Your First Attempt?) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


How to Crack a Banking Exam in Your First Attempt? | पहले प्रयास में कैसे करें परीक्षा क्रैक ?

Banking Sector प्रत्येक उम्मीद्वार  के लिए एक ड्रीम जॉब है इसलिए आज हम आप सब के लिए एक ऐसा आर्टिकल लेकर आए हैं,  जिसकी सहायता से आप अपनी  तैयारी को ओर बेहतर बना सकते हैं और बैंकिंग सेक्टर की अपनी ड्रीम जॉब को First Attempt में ही क्लियर कर सकते हैं…


बैंकिंग सेक्टर में mainly तीन तरह की पोस्ट्स होती हैं-

  • Bank Clerk | बैंक क्लर्क 
  • Bank PO | बैंक पीओ 
  • Bank SO | बैंक एसओ 

 

आप में से कई उम्मीद्वारों के मन में सबसे पहला प्रश्न यह आ रहा होगा कि First Attempt में किसी परीक्षा को क्रैक करना कैसे पॉसिबल है, तो हम आपको बता दें कि कई ऐसे उम्मीद्वार है जिन्होंने First Attempt में परीक्षा को क्रैक किया है चाहे वो बैंकिंग सेक्टर से सम्बन्धित हो या भारत की सबसे कठिन परीक्षा कही जाने वाली UPSC IAS की परीक्षा। बस आवश्यकता है तो आपकी लगन और मेहनत के साथ-साथ सही मार्गदर्शन की…







और आज हम आपके लिए First Attempt में परीक्षा को क्रैक को करने के लिए सही मार्गदर्शन के रूप में बेस्ट स्ट्रेटेजी प्लान लेकर आएं हैं, जिसकी हेल्प से आप अपनी तैयारी को सही दिशा दे सकते हैं…


Steps to Follow to get your Selection in the First Attempt 

 

1. Know your Syllabusकिसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको उसका सिलेबस पता होना बेहद ज़रूरी है। अगर आपको पता ही नहीं होगा कि आपको किस दिशा में आगे बढ़ना है और क्या पढ़ना है तो आप तैयारी करते समय भटक भी सकते हैं इसलिए आइये सबसे पहले हम प्रीलिम्स का सिलेबस देखते हैं-

 

English

Reasoning Ability

Quantitative Aptitude

Reading Comprehension

Sitting Arrangements

Simplification & Approximation.

Cloze Test

Tabulation

Data Interpretation

Double Fillers

Logical Reasoning

Data Sufficiency

Error Spotting

Syllogism

Number Series

Sentence Correction

Input-Output

Ratio & Proportion

Para Jumbles

Coding-Decoding

Quadratic Equations

Paragraph Completion

Alphanumeric Series

Averages

Match the Sentences

Blood Relations

Boats & Streams

Sentence Connector

Ranking

Simple Interest & Compound Interest

Vocabulary

Data Sufficiency

Percentage

Synonyms/Antonyms

Distance & Direction

Profit & Loss

Idioms and
Phrases

Coded Inequalities

Mixtures & Allegation


Verbal Reasoning

Permutation & Combination


Circle
based Puzzles

Time & Distance


Floor
based Puzzles

Probability


Line-based
Puzzles

Partnership



Pipes & Cistern

 कुछ परीक्षाओं जैसे RRB क्लर्क और PO में प्रीलिम्स में सिर्फ दो सेक्शन (Reasoning , Quantitative Aptitude) ही आते हैं।

अब देखते हैं कि मेंस का सिलेबस क्या है-

 

मेंस परीक्षा में
जनरल इंग्लिश
, रीजनिंग, तथा क्वांटिटेटिव ऐप्टिट्यूड का सिलेबस लगभग एक जैसा रहता
है इसलिए अभी हम
कंप्यूटर और सामान्य/वित्तीय जागरूकता के सिलेबस के
बारे में
बात करेंगे-

 

कंप्यूटर जागरूकता (Computer Aptitude)- 

 

  • कंप्यूटर की जनरल जानकारी (Basics
    of Computer)
  • हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर (Hardware-Software)
  • कंप्यूटर की पीढ़ी (Generation of
    Computers)
  • नेटवर्किंग (Networking)
  • इंटरनेट (Internet)
  • एमएस ऑफिस (MS Office)
  • इनपुट-आउटपुट डिवाइस (Input-Output
    Devices)
  • महत्वपूर्ण लघुरूप (Important
    Abbreviations)

 

सामान्य/वित्तीय जागरूकता (Current and Financial Awareness)-

 

  • करंट अफेयर्स- लगभग
    पिछले 6 महीनों का
  • किताबें और उनके लेखक
  • देश, राजधानियाँ, करेंसी
  • प्रमुख कंपनियों के मुख्यालय
  • बैंकिंग/वित्तीय नियम
  • स्टैटिक अवेयरनेस
  • खेल
  • सरकारी स्कीम आदि।


कैसे करें 2021 में बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी (How to Prepare For Bank Exams 2021 At Home) -Tips to crack Bank Exams 2021

2. Previous Years Papers- सिलेबस के बाद बारी आती है पिछले वर्षों के पेपर्स की। तो अब पिछले साल के पेपर्स देखिए और उन्हें हल करने की कोशिश कीजिये। आपको इससे परीक्षा का पैटर्न और अपने कमज़ोर टॉपिक्स के बारे में पता चल जाएगा। ये करना बेहद ज़रूरी है क्योंकि परीक्षा को पास करने के लिए सिलेबस पर एक अच्छी पकड़ होनी चाहिये और ऐसा आप परीक्षा के पैटर्न को जानने के बाद ही कर सकते हैं।

 

3. Know your Weak and Strong Areas-  जैसा कि आपको पहले भी बताया है कि weak टॉपिक्स के बारे में आपको पता होना ज़रूरी है क्योंकि उस पर ज़्यादा वक़्त देकर आप उसे अभी सही कर सकते हैं। वैसे ही आपको ये भी देखना है कि आपके strong टॉपिक्स कौन से हैं जिनमें आप कम वक़्त दोगे तब भी अच्छा स्कोर कर सकते हो।

 

4. Prepare your Study Plan- बैंकिंग परीक्षाओं के नोटिफिकेशन आने का इंतज़ार न करते हुए आपको अभी से अपनी तैयारी शुरू करनी चाहिए और इसके लिए आपको एक अच्छे प्लान के साथ आगे बढ़ना होगा। एक ऐसा टाइमटेबल बनाएँ जिसमें आप सभी विषयों को एक जैसा वक़्त दे पाएँ क्योंकि सिर्फ किसी एक या दो विषयों पर पकड़ हासिल कर के आप परीक्षा पास नहीं कर सकते। आपको पता होगा कि कुछ बैंकिंग परीक्षाओं में sectional कटऑफ भी दी जाती है जिसके लिए आपकी सभी विषयों की तैयारी होनी चाहिए।

 

5. Make Short Notes- अब बारी है नोट्स की, इसके लिए जब आप पढ़ाई कर रहे हों तो short नोट्स बनाते रहें जिससे परीक्षा से पहले आपको रिवीज़न करने में आसानी रहे। नोट्स सिर्फ आपके समझने के लिए होते हैं इसलिए उन्हें पूरा line-wise note करना ज़रूरी नहीं है लेकिन इतना short भी न लिखें कि बाद में आपको ख़ुद याद न आए कि आपने वो किस वजह से note किया था। हाथ से लिखे हुए नोट्स को अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें आप अपने हिसाब से पॉइंट्स लिख सकते हैं।

 

6. Built your Reading Habit- जैसा कि आपको पता है कि परीक्षा में पिछले लगभग 6 महीनों के करंट अफेयर्स से प्रश्न आते हैं इसलिए आप न्यूज़पेपर को भी रोजाना वक़्त दीजिए और जो न्यूज़ परीक्षा के पॉइंट ऑफ व्यू से महत्वपूर्ण लगे, उसे एक जगह लिखते रहिए। रीडिंग हैबिट से आपको English पेपर में भी फ़ायदा होगा। एक बार रीडिंग हैबिट built हो गईं तो आप किसी भी पैसेज को आसानी से समझ पाएँगे और उसके दिए प्रश्नों को हल कर पाएँगे।

 

7. Editorial and Vocabulary-  न्यूज़पेपर का एडिटोरियल सेक्शन ज़रूर पढ़ें, इसमें आपको नए-नए शब्द मिलेंगे जिन्हें आपको एक जगह note करते रहना है और रोज रिवाइज़ करना है जिससे कभी किसी और एडिटोरियल में वो शब्द आ जाए तो आपको उसका मतलब पता हो। ऐसा करने से आपकी रीडिंग हैबिट के साथ-साथ vocabulary भी मज़बूत हो जाएगी।

 

8. Mocks and Sectional Tests- ये सेक्शन बेहद ज़रूरी है अपनी तैयारी को लगातार रिव्यु करते रहने के लिए। Adda247 ऐप पर आपको हर विषय और टॉपिक के सेक्शनल टेस्ट और क्विज़ मिल जाएँगे जिससे आप अपनी तैयारी को जान पाएँगे। टेस्ट देने के बाद टेस्ट का रिव्यु भी करें। बिना रिव्यु के आपको पता ही नहीं चलेगा कि आप क्या ग़लती कर रहे हैं। ध्यान रखिए कि सिर्फ मेहनत करना काफ़ी नहीं है, best approach होना ज़रूरी है। इससे आपको परीक्षा में अपनी एक्यूरेसी पता करने में भी मदद मिलेगी। ज़्यादा प्रश्नों को करने का क्या फ़ायदा जब आपकी एक्यूरेसी ही अच्छी न हो, इसलिए रिव्यु ज़रूर करें और उसके बाद अपनी गलतियों को सुधरें।

 

 9. Be Calm and Positive- परीक्षा की तैयारी के लिए आपका  शांत और सकारात्मक होना बहुत ज़रूरी है। कहा गया है-

“मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।”

तो बिना हार माने बस मेहनत करते रहिए फिर आपके सारे सपने ज़रूर पूरे होंगे।

 

 10. Collect all the Important Study material- वैसे तो आज कल ज़्यादातर स्टडी मैटेरियल ऑनलाइन उपलब्ध है लेकिन अगर आपको किताबों से पढ़ने की आदत है तो हर विषय से संबधित किताबें इकट्ठी कर लें जिससे बाद में आपको तैयारी के बीच स्टडी मैटेरियल की कोई कमी न रह जाए।

 

 हम आशा करते हैं कि ये लेख आपकी मदद करेगा और आप जल्द ही हमसे अपने सेलेक्शन की ख़ुशी बांटेंगे। शुभकामनायें!


Also Read:-

SBI Clerk 2021: एसबीआई क्लर्क 2021 अधिसूचना: पात्रतारिक्तिपाठ्यक्रमपरीक्षा पैटर्नअंतिम वर्षों की कट ऑफ की जांच करें (SBI Notification, Exam Date, Vacancy & Eligibility)

SBI Clerk 2021 Recruitment : SBI क्लर्क भर्ती 2021 कैसे शुरू करें SBI Clerk 2021 की तैयारी (SBI Clerk 2021 Notification)

SBI क्लर्क सिलेबस 2021 प्रीलिम्स + मेंस : नवीनतम SBI क्लर्क परीक्षा पैटर्न (SBI Clerk 2021 Syllabus in Hindi: Check Subject-wise Syllabus for Prelims & Mains Exam)


आपके उज्जवल भविष्य के लिए तत्पर!
Team Adda247

 

adda247

  

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *