Latest Hindi Banking jobs   »   कैसे करें 2021 में बैंकिंग परीक्षाओं...

कैसे करें 2021 में बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी (How to Prepare For Bank Exams 2021 At Home) -Tips to crack Bank Exams 2021

कैसे करें 2021 में बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी (How to Prepare For Bank Exams 2021 At Home) -Tips to crack Bank Exams 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


 How to Prepare For Bank Exams 2021 At Home | Easy tips on how to prepare for bank exams 2021 at home. | B
anking upcoming exams | banking ki taiyari kaise kare

हैलो स्टूडेंट्स,

क्या आप भी साल 2021 में बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं? आपका सपना बैंकिंग सेक्टर (Government banking sector) में जॉब करने का है? अगर हाँ, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आये हैं जो सिर्फ बैंक एग्जाम्स ही नहीं, बल्कि आने वाले हर एक एग्जाम में helpful होंगे. 


Banking exam preparation (बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी 2021)

आप ज़रूर गौर करें कि जो स्टूडेंट्स कोचिंग क्लास ले रहे हैं, उन्हें सेल्फ स्टडी के लिए भी समय देना होगा।  Self-study के बिना, कोई भी Banking upcoming exams यानी बैंक परीक्षा 2021 (bank exam 2021) को Crack नहीं कर सकता है और कोचिंग sessions केवल कुछ अतिरिक्त ज्ञान यानी additional knowledge देने के लिए होते हैं। लेकिन घर पर बैंक परीक्षा की तैयारी करना कभी-कभी बैंक परीक्षा को crack करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इस कारण से, हम घर पर बैंक परीक्षा की तैयारी करने के लिए कुछ उपयोगी सुझाव दे रहे हैं।

हम जानते हैं कि 2020 का कोरोना काल ज़्यादातर Students के लिए सही नहीं रहा। लगभग पूरे साल वैकेंसी नहीं आई और जब आई भी तो अधिकतर स्टूडेंट्स का ग्रेजुएशन पूरा नहीं था। कई स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी भी तो अधूरी तैयारी के साथ। तो अब वक़्त आ गया है एक अच्छी तैयारी के साथ आगे बढ़ने का। आपको पता है कि IBPS ने परीक्षा डेट्स ज़ारी कर दीं हैं और अब आपको एक सही मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ना है। आइये बात करते हैं कुछ पॉइंट्स पर जिनकी मदद से आप exams में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं-

Banking Exams 2021 

 Useful tips on how to prepare for bank exam at home  

Important Tips to Clear Upcoming 2021 Bank Exams- ऐसे करें आगामी बैंक परीक्षाओं के लिए तैयारी 

फिलहाल, हमारे सामने जो major bank exams हैं, जो देश भर में यानी Pan-India conduct कराए जायेंगे, वो हैं : 

  1. SBI Exams
  2. RBI Exams
  3. IBPS Exams

सबसे पहले आपको एक सही टाइम टेबल बनाने की ज़रूरत है। ज़रूरी नहीं कि आप दिन में 8-10 घंटे पढ़ें, लेकिन जितना भी पढ़ें, वो आपको पूरी तरह समझ आना ज़रूरी है। इसके लिए सबसे पहले आप सिलेबस को अच्छे से देख लीजिये और उसको दिनों के हिसाब से बाँट लीजिये कि कौन-सा चैप्टर आपको कितने दिन में पूरा करना है।

Also Check

 

  • अधिक से अधिक रिवीज़न करें और Adda247 ऐप पर उपलब्ध क्विज़ की मदद लें। इससे
    आपको अपनी ग़लतियाँ पता चलेंगी, जिन्हें आप Correct कर सकते हैं।

 

Also Read,

 

  •  Best study material के साथ तैयारी करें क्योंकि इससे न सिर्फ आप अच्छे से तैयारी कर सकते है बल्कि best results प्राप्त कर सकते है। Adda247 आपको best स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करवाता है। 
  • उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी और
    स्टडी करते समय Handwritten नोट्स बनाने की सलाह दी जाती है. क्योंकि
    Handwritten notes से अभ्यर्थियों को last-minute revision करने में
    बेनिफिट मिलेगा। 
  • मॉक्स देने से पहले आप पिछले साल के exam पेपर्स(Previous year Papers ) को हल करिए। इससे आपको exam पैटर्न का पता चलेगा और आप पढ़ते समय ये ध्यान रख पाएँगे कि कौन सी बात आपके लिए अच्छी है और कौन सी नहीं।
  • हमारे adda247 ऐप पर उपलब्ध सेक्शनल पेपर और फ्री क्विज़ का लाभ उठाये, ये आपको आने वाली परीक्षाओं के लिए तैयार करने में मददगार साबित होंगी।
  • कम्पलीट मॉक से प्रयास करें, जिसे हमारे experts ने डिज़ाइन किया गया है। मॉक देने से आप परीक्षा का लेवल समझ पाएँगे।
  • मॉक तथा क्विज़ देने के बाद रिव्यु ज़रूर करें, इससे आपको अपनी ग़लतियाँ समझ आएँगे। इन गलतियों पर काम करें जिससे आगे आप इन्हें न दोहराएँ।

 

 जीवन खूबसूरत है अगर आप इसे ख़ूबसूरती के साथ देख रहे हों। और इसके लिए ज़रूरत है एक बेहतर नज़र की। मुश्किलें तो आएँगी ही, लेकिन अगर आपने कुछ कर दिखाने की ठान रखी है तो रुकिएगा मत, आगे बढ़ते रहिए। Adda247 की पूरी टीम हमेशा आपके साथ है। एक कविता के साथ इस आर्टिकल को यही ख़त्म करते हैं। हमसे कॉन्टैक्ट करने के लिए आप हमें कमैंट्स लिख सकते हैं।

“खुद को बुलाना होगा”

राह मुश्किल है तो अंजाम सुहाना होगा,
तुझे अब इन कठिनाइयों को हराना होगा।
उठ के खड़ा हो जा तू, तुझको आगे बढ़ना है,
तुझे अब खुद को फिर से बुलाना होगा।

किसी अनजान खोई राह का पथिक नहीं है तू,
उस पिछड़ी सोच से भी अधिक सही है तू।
तेरी जीत के बाद तेरे पीछे ज़माना होगा,
तुझे अब खुद को फिर से बुलाना होगा।

कैसे करें 2021 में बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी (How to Prepare For Bank Exams 2021 At Home) -Tips to crack Bank Exams 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1