Latest Hindi Banking jobs   »   RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 28...

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 28 मार्च

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 28 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 
छह बॉक्स M, N, O, P, Q और R हैं प्रत्येक बॉक्स का भार अगल अलग है। प्रत्येक बॉक्स अलग-अलग रंग का है यानी पीला, हरा, नीला, भूरा, स्लेटी और सफ़ेद (जरूरी नहीं कि समान क्रम में)।
बॉक्स R, P से भारी है। भूरे रंग का बॉक्स, तीसरा सबसे भारी बॉक्स है। बॉक्स N सबसे हल्का बॉक्स नहीं है। बॉक्स O, बॉक्स M से भारी है। बॉक्स N का भार, बॉक्स M से कम है। बॉक्स Q, N से भारी है लेकिन सबसे भारी नहीं है। बॉक्स M और P हरे रंग के नहीं है। बॉक्स N स्लेटी रंग का है। बॉक्स M न तो पीला है और न ही सफेद है। बॉक्स O, नीले रंग का है, लेकिन यह सबसे भारी बॉक्स नहीं है। सफेद रंग का बॉक्स, पीले बॉक्स की तुलना में भारी है लेकिन हरे रंग के बॉक्स जितना भारी नहीं है। दूसरे सबसे हल्के बॉक्स का भार 50 किग्रा है।
Q1. निम्न बॉक्स में से कौन सा सबसे भारी बॉक्स है?
(a) P
(b) Q
(c) O
(d) R
(e) N
Q2. निम्न में से कौन सा बॉक्स पीले रंग का है? 
(a) R
(b) M
(c) P
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. निम्न बॉक्स में से कौन सा दूसरा सबसे हल्का बॉक्स है?
(a) स्लेटी रंग का बॉक्स
(b) M
(c) नीले रंग का बॉक्स 
(d) P
(e) Q
Q4. यदि बॉक्स M का भार 62 किग्रा है तो बॉक्स Q का भार कितना हो सकता है?
(a) 45
(b) 55
(c) 68
(d) 65
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q5. यदि बॉक्स M और N का कुल भार 110 किग्रा है तथा M और P का 100 किग्रा है तो बॉक्स P का भार कितना है?
(a) 40
(b) 30
(c) 60
(d) 80
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q6. यदि एक निश्चित भाषा में ‘काले’ को ‘सफ़ेद’ कहा जाता है, ‘सफ़ेद’ को ‘नीला’ कहा जाता है; ‘नीले’ को ’गुलाबी’ कहा जाता है, ‘गुलाबी’ को ‘स्लेटी’ कहा जाता है; ‘स्लेटी’ को ‘पीला’ कहा जाता है और ‘पीले’ को ‘बैंगनी’ कहा जाता है; तो आकाश का रंग क्या है?
(a) नीला
(b) गुलाबी
(c) सफ़ेद
(d) काला
(e) स्लेटी
Q7. एक निश्चित कूट में, MISTAKEN को TSIMNEKA के रूप में लिखा जाता है। उस कूट में SURROUND को कैसे लिखा जायेगा?
(a) RRUSDNUO
(b) RRSUDNUO
(c) SRUDRNOU
(d) RSRUDONU
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q8. अमन ने अपने घर से 20 किमी दक्षिण दिशा में साइकिल चलाई, फिर बाएं मुड़ा और साइकिल 18 किमी चलाई, फिर दाएं मुड़ा और 12 किमी साइकिल चलाई, फिर दाएं मुड़ा और 18 किमी साइकिल चलाई और फिर रुक गया। उसके अंतिम स्थान और उसके घर के बीच सबसे छोटी दूरी क्या है?
(a) 22 किमी
(b) 32 किमी
(c) 29 किमी
(d) 30 किमी
(e) 33 किमी
Q9. एक व्यक्ति उत्तर की ओर 4 किमी की यात्रा करता है, फिर वह पूर्व दिशा की ओर 6 किमी की यात्रा करता है और फिर वह उत्तर की ओर 4 किमी की यात्रा करता है। तो व्यक्ति अपने शुरुआती बिंदु से किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण पूर्व
(c) दक्षिण
(d) पूर्व
(e) उत्तर पूर्व
Q10. एक पुरुष, एक महिला से कहता है, “तुम्हारे पिता मेरी पुत्री के भाई का फादर-इन-;लॉ हैं” महिला, पुरुष से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्री
(b) ग्रैंडडॉटर
(c) सिस्टर-इन-लॉ
(d) डॉटर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं 
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘across country buyer’ को ‘as rt yu’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, 
 ‘country social critical ’ को ‘ca as la’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘critical secular buyer’ को ‘cl rt ca’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘across social policy’ को ‘yu la ci’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
Q11. निम्न में से कौन सा ‘Policy’ के लिए कूट का प्रतिनिधित्व करता है?? 
(a) yu
(b) cl
(c) la
(d) ci 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q12. दी गयी में ‘secular’ को कैसे कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) ca 
(b) cl
(c) rt
(d) la
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Q13. दी गयी भाषा में ‘country buyer’ को कैसे कूटबद्ध किया जाता है?
(a) rt yu
(b) as ca
(c) yu as
(d) as rt
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. व्यंजक T≤V को निश्चित रूप से सत्य बनाने के लिए दिए गए व्यंजक में निम्नलिखित में से कौन सा प्रतीक चिन्ह (#) को प्रतिस्थपित करता है?
W>B<V=R#T≤C
(a) ≤                          
(b) ≥            
(c) > 
(d) =
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. निम्न में से कौन सा सत्य होगा यदि दिया गया व्यंजक L>W≤C>J≥V> R>K≥M≤N निश्चित रूप से सत्य है?
(a) J>N                         
(b) C>L        
(c) M≤J
(d) V<C 
(e) N>M
SOLUTIONS:

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 28 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_4.1RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 28 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *