Latest Hindi Banking jobs   »   Rbi अटेंडेंट 2021 क्वांट क्विज –...

Rbi अटेंडेंट 2021 क्वांट क्विज – 11 मार्च

Rbi अटेंडेंट 2021 क्वांट क्विज – 11 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. 10 महिलाओं की 5 दिनों के लिए मजदूरी 1250 रुपए है, एक पुरुष का दैनिक वेतन, एक महिला के दैनिक वेतन से दुगुना है, 1600 रुपए अर्जित करने के लिए कितने पुरुषों को 8 दिनों तक कार्य करना चाहिए? 

(a) 5 पुरुष

(b) 8 पुरुष 

(c) 4 पुरुष  

(d) 6 पुरुष 

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q2. अगर 13 लड़कों के साथ 12 पुरुष 3 दिन में 4893.75 रुपये अर्जित कर सकते हैं और 6 लड़कों के साथ 5 पुरुष 5 दिनों में 3562.50 रुपये अर्जित कर सकते हैं, तो कितने समय में  4 लड़कों के साथ 3 पुरुष 3150 रुपये अर्जित कर सकेंगे?

(a) 8 दिन

(b) 7 दिन

(c) 10 दिन

(d) 9 दिन        

(e) इनमें से कोई नहीं

Rbi अटेंडेंट 2021 क्वांट क्विज – 11 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q6. A, B से 40% अधिक कार्यकुशल है। यदि B अकेले किसी कार्य को समाप्त करने में A से 6 दिन अधिक लेता है, तो ‘A’ सम्पूर्ण कार्य को अकेले कितने दिनों में समाप्त कर सकता है?

(a) 10 दिन

(b) 15 दिन

(c) 21 दिन

(d) 24 दिन

(e) 12 दिन

Q7. P, Q और R किसी कार्य को 36 दिनों में कर सकते हैं। P और Q मिलकर, R द्वारा अकेले किए गए कार्य का दोगुना कर सकते हैं तथा P और R मिलकर, Q द्वारा अकेले किए गए कार्य का तीन गुना कर सकते हैं। समान कार्य को करने के लिए R द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिये। 

(a) 80 दिन 

(b) 72 दिन

(c) 108 दिन

(d) 96 दिन

(e) 120 दिन

Q8. एक कार्य को 5 पुरुष 16 दिनों में करते हैं और समान कार्य को 8 महिलाएं 15 दिनों में पूरा करती हैं। 2 पुरुष और 3 महिलाएं मिलकर उस कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं? 

(a) 22 दिन

(b) 20 दिन 

(c) 21 दिन

(d) 18 दिन 

(e) 24 दिन

Q9. ‘A’, ‘B’ की तुलना में 40% कम कार्यकुशल है ‘B’ जो ‘C’ की तुलना में 20% कम समय में समान कार्य कर सकता है। यदि A और B मिलकर 12 दिनों में कार्य का 80% भाग पूरा कर सकते हैं, तो B और C मिलकर कार्य का 60% भाग कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं?  

(a) 2 दिन 

(b) 4 दिन 

(c) 6 दिन 

(d) 8 दिन 

(e) 10 दिन 

Q10. P और Q मिलकर एक कार्य को 24 दिनों में समाप्त कर सकते हैं, जबकि Q और R मिलकर उस कार्य को 32 दिनों में समाप्त कर सकते हैं। P और Q ने काम प्रारंभ किया और 8 दिन तक कार्य किया, उसके बाद P ने कार्य छोड़ दिया और R, Q के साथ शामिल हो गया तथा 12 अन्य दिन बाद, Q ने भी कार्य छोड़ दिया। फिर, शेष कार्य 28 दिनों में R द्वारा पूरा किया गया। R अकेले कितने दिनों में कार्य समाप्त करेगा?

(a)  96 दिन 

(b) 72 दिन

(c) 108 दिन

(d) 90 दिन

(e) 81 दिन

Q11. P और Q क्रमशः 24 और 32 दिनों में एक काम कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य करना आरम्भ किया और Q ने 4 दिन कार्य छोड़ दिया। P ने अकेले अगले 4 दिनों तक कार्य किया, उसके बाद एक तीसरा व्यक्ति R, जो 40 दिनों में संपूर्ण कार्य को समाप्त कर सकता है, ने P के साथ कार्य करना शुरू किया और दोनों ने शेष कार्य एक साथ पूरा किया। ज्ञात कीजिये कि R ने कितने दिनों तक कार्य किया?

(a) 65/8 दिन

(b) 63/8 दिन

(c) 67/8 दिन

(d) 12 दिन

(e) 14 दिन

Q12. एक इनलेट पाइप 4 घंटे में एक टैंक भर सकता है और एक आउटलेट 30 घंटे में समान टैंक खाली कर सकता है, दोनों अलग-अलग कार्य कर रहे हैं। समान कार्यक्षमता के न्यूनतम कितने अतिरिक्त आउटलेट पाइप को खोलने की आवश्यकता है, जिससे कि टैंक कभी भी ओवरफ्लो न हो?

(a) 6

(b) 5

(c) 8

(d) 7

(e) 9

Q13. पाइप A और पाइप B एक साथ, 18 मिनट में टंकी भर सकते हैं। पाइप B, पाइप A की तुलना में 50% अधिक कार्यकुशल है। यदि यह दिया गया है कि पाइप ‘A’, 6 लीटर / मिनट की गति से टंकी भरता है, तो टंकी की धारिता ज्ञात कीजिए।

(a) 150 लीटर

(b) 225 लीटर

(c) 240 लीटर

(d) 180 लीटर

(e) 270 लीटर

Q14. दो पाइप A और B एक टंकी को क्रमशः 15 और 10 घंटे में भर सकते हैं। एक नल भरी हुई टंकी को 30 घन्टों में खाली कर सकता है। तीनो नल 2 घंटे के लिए खोले गए, जब स्मरण हुआ कि टंकी को खाली करने वाला नल खुला रह गया है तो इसे बंद कर दिया गया। टंकी को भरने में अतिरिक्त कितना समय लगेगा? 

(a) 4 घंटे 30 मिनट

(b) 4 घंटे 12 मिनट

(c) 4 घंटे 24 मिनट

(d) 4 घंटे 35 मिनट

(e) 4 घंटे 36 मिनट

Q15. दो नल A और B क्रमशः 30 मिनट और 36 मिनट में एक टैंक भर सकते हैं। दोनों नल एक साथ खोले जाते हैं लेकिन समान समस्या के कारण वे अपनी कार्यक्षमता का 5/6 और 9/10  कार्य करते हैं। ‘x’ मिनटों के बाद समस्या हल हो गई और पूरा टैंक 16 ½ मिनट में भर गया। तो, ‘x’ का मान ज्ञात कीजिए?

(a) 0.5 मिनट

(b) 1 मिनट

(c) 1.5 मिनट

(d) 2 मिनट

(e) 2.5 मिनट


Solutions:


Rbi अटेंडेंट 2021 क्वांट क्विज – 11 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Rbi अटेंडेंट 2021 क्वांट क्विज – 11 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Rbi अटेंडेंट 2021 क्वांट क्विज – 11 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Rbi अटेंडेंट 2021 क्वांट क्विज – 11 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Rbi अटेंडेंट 2021 क्वांट क्विज – 11 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Rbi अटेंडेंट 2021 क्वांट क्विज – 11 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Rbi अटेंडेंट 2021 क्वांट क्विज – 11 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Rbi अटेंडेंट 2021 क्वांट क्विज – 11 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Rbi अटेंडेंट 2021 क्वांट क्विज – 11 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Rbi अटेंडेंट 2021 क्वांट क्विज – 11 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Rbi अटेंडेंट 2021 क्वांट क्विज – 11 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_15.1