Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में (x) का अनुमानित मान ज्ञात कीजिए:
Direction (6 – 10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा:
Q6. 1, 11, 99, 693, 3465, ?
(a) 10335
(b) 10285
(c) 10245
(d) 10395
(e) 10375
Q7. 2, 1, 1, 1.5, 3, ?
(a) 5
(b) 7.5
(c) 8
(d) 6.5
(e) 9.5
Q8. 28, 40, 60, 90, 132, ?
(a) 188
(b) 190
(c) 174
(d) 212
(e) 182
Q9. 12, 20, 47, 111, 236, ?
(a) 452
(b) 478
(c) 410
(d) 376
(e) 332
Q10. 62, 80, 116, 170, 242, ?
(a) 356
(b) 332
(c) 290
(d) 384
(e) 428
Directions (11-15): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में दो मात्राएं दी जाती हैं। दोनों मात्राओं के संख्यात्मक मान की तुलना कीजिये और उसके अनुसार उत्तर दीजिये।
Q11.मात्रा I : ‘x’
एक बैग में 3 रंग की गेंदें हैं, अर्थात- लाल, काली और सफ़ेद। 5 लाल और 2 काले रंग की गेंदें हैं। इस बैग से एक सफ़ेद गेंद के चयन की प्रायिकता x/(7+x) है। ‘x’ इस बैग में सफ़ेद गेंदों की संख्या है। यदि इस बैग से एक लाल और एक काली गेंद निकाल ली जाती है, तो एक सफ़ेद गेंद के निकलने की प्रायिकता 1/2 है।
मात्रा II: ‘Y’
राहुल ने 500 रु. का निवेश y% प्रतिवर्ष की दर पर साधारण ब्याज में निवेश किया और 10 वर्ष बाद उसके द्वारा प्राप्त किया गया मिश्रधन 745 रु. है।
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा II > मात्रा I
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा II ≥ मात्रा I
(e) मात्रा I = मात्रा II या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q12. एक बल्ले का क्रयमूल्य 5x है और एक गेंद का क्रयमूल्य x/2 है।
मात्रा I: बल्ले पर अर्जित लाभ, यदि वह इसे 6.2x मूल्य पर बेचता है।
मात्रा II: गेंद पर छूट %, यदि गेंद पर क्रयमूल्य से 80% बढ़ाकर लिखा गया है और 3/20 x लाभ अर्जित होता है।
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा II > मात्रा I
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा II ≥ मात्रा I
(e) मात्रा I = मात्रा II या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q13. मात्रा I : एक शंकु का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल।
यदि शंकु की आधार त्रिज्या 8 समी है और ऊंचाई, इसकी त्रिज्या से 25% कम है।
मात्रा II: एक बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल।
यदि बेलन का अधिकतम आयतन 200π है और इसकी ऊंचाई, इसकी त्रिज्या से 60% अधिक है।
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा II > मात्रा I
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा II ≥ मात्रा I
(e) मात्रा I = मात्रा II या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q14. मात्रा I: कार्य को पूरा करने में A द्वारा लिए गए दिनों की संख्या।
यदि A, B और C मिलकर कार्य को 4 दिनों में पूरा कर सकते हैं एवं B और C मिलकर इसे करने में 6 दिन लेते हैं। C, B से 50% अधिक कार्यकुशल है।
मात्रा II: टंकी को भरने में सबसे अधिक कुशल पाइप द्वारा लिए गए घंटों की संख्या।
तीन पाइप P, Q और R चक्रीय क्रम में P→ Q→ R एकांतर रूप से कार्य करते हैं, प्रत्येक 1 घंटे के लिए और इस प्रकार 15 घंटे में भर सकती है। टंकी को भरने में एक पाइप P अकेले 20 घंटे लेगा और पाइप Q द्वारा लिए गए समय का, R द्वारा लिए गए समय से अनुपात 3 : 2 है।
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा II > मात्रा I
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा II ≥ मात्रा I
(e) मात्रा I = मात्रा II या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q15. A, B और C की औसत आयु 33 वर्ष है। B की आयु का, C की आयु से अनुपात 11 : 13 है एवं A की आयु, A और B की औसत आयु से 10% कम है।
मात्रा I→ B की आयु
मात्रा II→ A और C का औसत
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा II > मात्रा I
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा II ≥ मात्रा I
(e) मात्रा I = मात्रा II या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Solutions
Practice with Crash Course and Online Test Series for ECGC PO 2021:
- ECGC Online Coaching Classes for Probationary Officier 2021
- ECGC PO Mock Tests 2021 – Banking Online Test Series (With Solutions) by Adda247
- ECGC PO 2021 Complete eBooks Kit (English Medium)
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material