Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक संगठन के छः कर्मचारी, अर्थात- B, C, F, E, G और D एक आठ मंजिला इमारत में रहते हैं, जिसमें दो तल खाली हैं, जो सम क्रमांक वाले तल पर हैं। वे अपने मित्रों के शादी समारोह में शामिल होने के लिए विभिन्न शहरों में जाते हैं। ये शहर हैं- कानपुर, मनाली, कुल्लू, पुणे, दिल्ली और लखनऊ, लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हों। शीर्ष तल खाली नहीं है। जो व्यक्ति शादी में शामिल होने के लिए कानपुर जा रहा है, वह विषम क्रमांक तल पर रहता है, जो किसी एक खाली तल के ठीक ऊपर है। E, C के नीचे रहता है लेकिन ठीक नीचे नहीं। जो व्यक्ति शादी में शामिल होने के लिए कानपुर जा रहा है और जो व्यक्ति शादी में शामिल होने के लिए कुल्लू जा रहा है, उनके मध्य दो कर्मचारी रहते हैं। B, D से ठीक ऊपर रहता है, D जो विषम क्रमांक तल पर रहता है। जो व्यक्ति शादी में शामिल होने के लिए लखनऊ जा रहा है, वह चौथे तल पर रहता है। C, उस व्यक्ति से ठीक नीचे रहता है, जो शादी में शामिल होने के लिए लखनऊ जा रहा है। जो व्यक्ति शादी में शामिल होने के लिए कानपुर जा रहा है, वह उस व्यक्ति से नीचे रहता है, जो शादी में शामिल होने के लिए कुल्लू जा रहा है। G, पांचवें तल पर रहता है, जो किसी एक खाली तल से ठीक नीचे है। G, मनाली और पुणे नहीं जा रहा है। जो व्यक्ति शादी में शामिल होने के लिए पुणे जा रहा है, वह उस व्यक्ति से नीचे रहता है, जो शादी में शामिल होने के लिए मनाली जा रहा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन शादी में शामिल होने के लिए पुणे जा रहा है?
(a) E
(b) G
(c) C
(d) F
(e) D
Q2. निम्नलिखित में से कौन चौथे तल पर रहता है?
(a) E
(b) C
(c) G
(d) F
(e) B
Q3. निम्नलिखित में से कौन सबसे निचले तल से पहले खाली तल से ठीक ऊपर रहता है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) G
(e) F
Q4. शादी में शामिल होने के लिए मनाली जाने वाला व्यक्ति, किस तल पर रहता है?
(a) सातवें
(b) आठवें
(c) तीसरे
(d) चौथे
(e) पांचवें
Q5. निम्नलिखित में से कौन भूतल पर रहता है?
(a) D
(b) B
(c) F
(d) E
(e) G
Directions (6-8): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न दिया है और उसके नीचे तीन कथन दिए गए हैं, जिनका क्रमांक I, II और III है। आपको यह निर्धारित करना है कि क्या प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कथनों में दिए गए आंकड़े पर्याप्त हैं। तीनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।
(a) यदि कथन I और II में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन III में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं हैं।
(b) यदि कथन I और III में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन II में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं हैं।
(c) यदि कथन II और III में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन I में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं हैं।
(d) यदि कथन I, II और III में दिए गए आंकड़े को मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) यदि कथन I, II और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।
Q6. A, B, C, D और E में से, चार पहिये की गाड़ी कौन चला रहा है?
(i) B और C नशे में है।
(ii) D के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है।
(iii) D और C आगे की पंक्ति में बैठे हैं।
Q7. A, B, C, D और E में से सबसे लंबा कौन है?
(i) E, D और B से भारी है। न तो D न ही B सबसे छोटा है।
(ii) A, B से लंबा है। न तो B न ही C सबसे छोटा है।
(iii) C, B से छोटा है और B से हल्का है।
Q8. तीन पीढ़ियों के एक ही परिवार के व्यक्तियों A, B, C, D और E में से कौन सा व्यक्ति, B से विवाह करता है?
(i) B, C या E में से कोई भी आयु में परिवार का सबसे बड़ा सदस्य नहीं है। D, A का पिता है।
(ii) C, D की पुत्री है। E सबसे छोटा सदस्य है।
(iii) D के केवल दो बच्चे हैं और उनमें से एक विवाहित है। A अविवाहित है।
Directions (9-11): ये प्रश्न नीचे दी गई जानकारी पर आधारित हैं:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H तक इस प्रकार खड़े हैं कि C, B से पश्चिम की ओर 20 मी दूरी पर है, B, A के सन्दर्भ में 30 मी दक्षिण की ओर है। A, E के सन्दर्भ में 40 मी पश्चिम की ओर है। D, E के सन्दर्भ में 50 मी दक्षिण की ओर है। F, G से उत्तर की ओर 15 मी की दूरी पर है। H, G के सन्दर्भ में 20 मी पूर्व की ओर है। F, D के सन्दर्भ में 40 मी पश्चिम की ओर है।
Q9. F के संदर्भ में B निम्न में से किस दिशा में खड़ा है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पूर्व
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि एक और व्यक्ति I, D के सन्दर्भ में दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर खड़ा है, तो I के संदर्भ में H किस दिशा में खड़ा है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. H के संदर्भ में C किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) पश्चिम
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (12-13): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको यह निर्णय करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए-
(a) यदि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(b) यदि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) यदि कथन I और कथन II दोनों में दी गई जानकारी मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) यदि कथन I और कथन II दोनों में दी गई जानकारी मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
Q12. निष्कर्ष: कुछ मिल्क कॉफ़ी है। कुछ कॉफ़ी कोल्ड ड्रिंक नहीं हैं।
निम्न में से कथनों का कौन सा समूह दिए गए निष्कर्षों को तार्किक रूप से सत्यापित करने के लिए आवश्यक है(सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हुए भी दिए गए कथनों को सत्य मानिए)
कथन I: कुछ मिल्क ड्रिंक हैं। कुछ कॉफ़ी टी हैं।
कथन II: सभी ड्रिंक कॉफ़ी हैं। कोई टी कोल्ड-ड्रिंक नहीं है।
Q13. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। क्या वे सभी केंद्र की ओर उन्मुख हैं?
कथन I: E, A के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है, A जो केंद्र की ओर उन्मुख है। C, D के विपरीत बैठा है। F, A के ठीक दाएं बैठा है। A, C के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है एवं C , A और E के मध्य नहीं बैठा है। F, D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। F, E के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है।
कथन II: F, B के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। E, C के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है एवं यह F का निकटतम पडोसी नहीं है। D, C के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है। B, केंद्र की ओर उन्मुख है।
Direction (14-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बिल्डिंग A, बिल्डिंग B के उत्तर की ओर है तथा बिल्डिंग C के पश्चिम की ओर है। बिल्डिंग M, बिल्डिंग C के पश्चिम की ओर है तथा बिल्डिंग O के उत्तर की ओर है। बिल्डिंग B, बिल्डिंग M के दक्षिणपूर्व की ओर है तथा बिल्डिंग N के उत्तरपश्चिम की ओर है, बिल्डिंग N जो बिल्डिंग O के पूर्व की ओर है।
Q14. बिल्डिंग C के सन्दर्भ में, बिल्डिंग B किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) उत्तरपूर्व
(d) दक्षिणपश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिल्डिंग N के सन्दर्भ में, बिल्डिंग C किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) उत्तरपूर्व
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
S6. Ans.(d)
Sol. None is sufficient as the person can be drunk or not have driving license but still be driving the vehicle.
S7. Ans.(d)
Sol. From (i) (ii) and (iii) we can say that A>B>C, but we can’t say who is the tallest.
Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material