IBPS RRB PO Score Card 2020-21: Direct Link To Check Your Scores in IBPS RRB PO Prelims Exam
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने IBPS RRB PO Prelims Exam का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. ये उन उम्मीदवारों के marks जारी किये गये हैं, जो IBPS RRB PO Mains परीक्षा 2021 के लिए शॉर्टलिस्ट हुए गए हैं। जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे यहाँ स्कोरकार्ड के लिए direct Link से देख सकते हैं। IBPS RRB PO स्कोर कार्ड थोड़े समय के लिए availableहोगा। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार ही IBPS RRB PO Mains परीक्षा में बैठ सकेंगे, जो 30 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली है।
IBPS RRB PO Score Card 2020-21 (स्कोर कार्ड)
IBPS की ओर से आज IBPS RRB PO प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है।
Important
Dates
Commencement |
13 – 01 – |
Closure of |
30 – 01 – |
Download the IBPS RRB PO Score Card 2020-21: Click Here
How to download IBPS RRB PO Scorecard 2020-21? (IBPS RRB PO स्कोरकार्ड 2020-21 की जांच कैसे करें ) ?
आपके आईबीपीएस आरआरबी पीओ स्कोरकार्ड 2020-21 को चेक करने के लिए कुछ सरल चरणों को ध्यान में रखना आवश्यक है।
- आईबीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- “CRP RRB VIII” लिंक पर क्लिक करें।
- संबंधित परीक्षा के स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि भरें।
- इमेज में दिखाए गए स्ट्रिंग को भरें।
IBPS RRB PO स्कोरकार्ड 2020-21 पर कौन-कौन सी Details होंगी
IBPS RRB PO Scorecard ये details दी जाएंगी: 
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- पंजीकरण संख्या/Registration number
- वर्ग /Category
- आवेदन की पोस्ट /Post applied
- परीक्षा की तिथि
- परीक्षा के कुल अंक
- अनुभागीय और समग्र कट-ऑफ स्कोर/ The sectional and overall cut-off score
- अंक कुल में और प्रत्येक अनुभाग के लिए भी बनाए गए मार्क्स /Marks scored in aggregate and also for each section
Note: The scorecard will be available for a certain period only. Candidates are requested to download the scorecard before the last date
Frequently Asked Questions-FAQs
Q. Will the IBPS RRB PO Score Card be available for a longer period?
Ans: No, The scorecard will be available online for a limited period of time.
Q. Can I log in with my date of birth as the password?
Ans: Yes, the Date of Birth can be used as a password to log in.
Q. Will the IBPS RRB PO Scorecard shows the marks I have scored?
Ans: Yes, The scorecard will carry your overall aggregate marks and for each section as well.