TOPIC – Important Committees in Banking Sector
Q1. किस समिति ने लीड बैंक योजना की सिफारिश की?
(a)राजगोपालाचारी समिति
(b) नरीमन समिति
(c) कोठारी समिति
(d) विश्वनाथन समिति
(e)इनमें से कोई नहीं
Q2. सहकारी समितियों के प्रदर्शन की समीक्षा करने और उन्हें मजबूत बनाने के उपायों का सुझाव देने के लिए 1915 में निम्न में से किस समिति का गठन किया गया था?
(a)नरीमन समिति
(b) राजा हरि समिति
(c) राजगोपालाचारी समिति
(d) मैकलगन समिति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को ____ की सिफारिशों पर बनाया गया
(a)कोठारी समिति
(b) गार्गी समिति
(c) नरसिम्हम समिति
(d) नरीमन समिति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. RBI ने ICICI बैंक के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी _______ की अध्यक्षता में कोविड 19 महामारी से प्रभावित ऋणों के पुनर्गठन पर विचार करने के लिए वित्तीय मापदंडों पर सिफारिशें करने हेतु एक समिति का गठन किया।
(a) केवी कामथ
(b) चंदा कोचर
(c) संदीप बत्रा
(d) आदित्य पुरी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2021 में सेक्टर के भीतर मुद्दों को मजबूत करने और जांच करने के लिए शहरी सहकारी बैंकों (UCB) पर एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। समिति का अध्यक्ष कौन है?
(a) टी रबी शंकर
(b) बी पी कानूनगो
(c) एनएस विश्वनाथन
(d) राजेश्वर राव
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 2021 में वित्तीय क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र में परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों (ARCs) के कामकाज की व्यापक समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन किया। समिति का अध्यक्ष कौन है?
(a) सुदर्शन सेन
(b) आर सुब्रमण्यन
(c) आर एस राथो
(d) रोहित जैन
(e)इनमें से कोई नहीं
Q7. नाबार्ड की स्थापना की सिफारिश किस समिति ने की?
(a) एस.एन. वर्मा समिति
(b) वाघुल समिति
(c) नरसिम्हन समिति
(d) बी शिवरामन समिति
(e)इनमें से कोई नहीं
Q8. छोटे व्यवसायों और कम आय वाले परिवारों के लिए व्यापक वित्तीय सेवाओं से सम्बधित समिति ……………… है
(a) कामथ समिति
(b) नचिकेत मोर समिति
(c) राव समिति
(d) एस.एन. वर्मा समिति
(e)इनमें से कोई नहीं
Q9 . भारत सरकार ने …………………… की अध्यक्षता में बचत और निवेश के आकलन पर एक उच्च स्तरीय समिति (HLC) नियुक्त की।
(a) बिमल जालान
(b) बी एम शाह
(c) सी. रंगराजन
(d) जी वी रामकृष्ण
(e)इनमें से कोई नहीं
Q10. डिजिटल पेमेंट के सघनीकरण पर एक उच्च-स्तरीय समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) बिमल जालान
(b) महेश कुमार जैन
(c) तपन रे
(d) नंदन नीलेकणी
(e)इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
S1.Ans.(b)
Sol. Nariman (Nariman Committee) endorsed the idea of an ‘Area Approach’ in its report (November 1969), recommending that in order to enable the Public Sector Banks to discharge their social responsibilities, each bank should concentrate on certain districts where it should act as a ‘Lead Bank’.
S2.Ans.(d)
Sol. The Maclagan Committee of 1915 was appointed to review the performance of cooperative societies and suggest measures for strengthening them.
S3.Ans.(c)
Sol. The Regional Rural Banks were established on the recommendations of Narasimham Committee on Rural Credit. The committee was of the view that RRBs would be much better suited than the commercial banks or Co-Operative Banks in meeting the needs of rural areas.
S4.Ans.(a)
Sol. The RBI had formed a five member committee under the chairmanship of former ICICI Bank Chief Executive KV Kamath to make recommendations on the financial parameters to be considered in the restructuring of loans impacted by the COVID 19 pandemic.
S5.Ans.(c)
Sol. Former RBI Deputy Governor NS Vishwanathan is the chairman of the eight-member committee on Urban Co-operative Banks (UCBs) to strengthen and examine the issues within the sector in 2021.
S6.Ans.(a)
Sol.The Reserve Bank of India (RBI) set up a committee to undertake a comprehensive review of the working of asset reconstruction companies (ARCs) in the financial sector ecosystem and recommend suitable measures for enabling them to meet the growing requirements, the six-member committee headed by Sudarshan Sen, former Executive Director, RBI.
S7.Ans.(d)
Sol. NABARD was established on the recommendations of B Sivaramman Committee (by Act 61, 1981 of Parliament) on 12 July 1982 to implement the National Bank for Agriculture and Rural Development Act 1981.
S8.Ans.(b)
Sol. Committee on Comprehensive Financial Services for Small Businesses and Low Income Households (commonly known as the Nachiket Mor Committee) was an expert committee formed by Raghuram Rajan on 23 September 2013, after he was appointed as the governor of the Reserve Bank of India (RBI). It was headed by Nachiket Mor.
S9.Ans.(c)
Sol. The Government of India appointed a High Level Committee (HLC) on Estimation of Savings and Investment under the Chairmanship of Dr. C. Rangarajan, the then Chairman of the Economic Advisory Council to the Prime Minister on December 12, 2007 to critically review the existing methodologies used to estimate saving and investment aggregates for the Indian economy and suggest measures for improvement.
S10.Ans.(d)
Sol.The Reserve Bank of India had constituted a High-Level Committee on Deepening of Digital Payments under the Chairmanship of Nandan Nilekani, former Chairman, UIDAI, in January 2019.