Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 07 नवम्बर 2020:...

Current Affairs Quiz 07 नवम्बर 2020: Paris Climate Accord, TRP system, Tanzania, Rafale Aircraft, ICICI Bank.

Current Affairs Quiz 07 नवम्बर 2020: Paris Climate Accord, TRP system, Tanzania, Rafale Aircraft, ICICI Bank. | Latest Hindi Banking jobs_3.1CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 07 नवम्बर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – Paris Climate Accord, TRP system, Tanzania, Rafale Aircraft, ICICI Bank आदि पर आधारित हैं 


Q1. तीन राफेल विमानों का दूसरा बैच भारत पहुंचा गया है, जिसके साथ ही भारतीय वायुसेना में राफेल विमानों की कुल संख्या _______ हो गई है। 

(a) 6

(b) 12

(c) 10

(d) 15

(e) 8 

Q2. सार्कफाइनेंस गवर्नर्स समूह की 40 वीं बैठक किस सार्क राष्ट्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई?

(a) नेपाल

(b) भारत 

(c) श्रीलंका

(d) मालदीव

(e) पाकिस्तान

Q3. जॉन पोम्बे मागुफुली को हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?

(a) इथियोपिया

(b) जिम्बाब्वे

(c) तंजानिया 

(d) केन्या

(e) वेस्ट इंडीज

Q4. किस बैंक ने अपने  मिलेनियम ग्राहकों के लिए ‘Mine’ नामक एक व्यापक बैंकिंग कार्यक्रम शुरू किया है?

(a) ICICI Bank

(b) HDFC Bank

(c) Kotak Mahindra Bank

(d) Axis Bank

(e) Yes Bank

Q5. हाल ही में कौन-सा देश पेरिस जलवायु समझौते से अधिकारिक रूप से बाहर हुआ है?

(a) ईरान

(b) फ्रांस

(c) ब्रिटेन

(d) अमेरिका 

(e) जापान

Q6. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युद्ध और सशस्‍त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 3 नवंबर

(b) 5 नवंबर

(c) 4 नवंबर

(d) 7 नवंबर

(e) 6 नवंबर 

Q7. टेलीविजन चैनलों की मौजूदा टीआरपी रेटिंग प्रणाली का आकलन करने के लिए सरकार द्वारा गठित 4-सदस्यीय समिति का प्रमुख कौन होगा?

(a) ए. सूर्य प्रकाश

(b) राजीव सिंह

(c) शशि एस वेम्पति 

(d) अली आर। रिजवी

(e) रजनीश कुमार

Q8. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आखिरकार फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म “__________” को देश में अपनी पेमेंट सेवाओं को “श्रेणीबद्ध” तरीके से लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है।

(a) Viber

(b) iMessage

(c) Telegram

(d) WhatsApp

(e) Tango

Q9. मशहूर भारतीय सुपरहीरो ____________, जिनका दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज चलता है, ने अब नमामि गंगे कार्यक्रम से हाथ मिलाया है।

(a) चाचा चौधरी 

(b) शक्तिमान

(c) क्रिश

(d) शक्ति

(e) परमाणु

Q10. निम्नलिखित में से किस राज्य के नगर निगम ने प्लास्टिक कचरे के खतरे से निपटने और कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए “प्लास्टिक लाओ मास्क ले जाओ” नामक से एक नई पहल की शुरूआत की है?

(a) राजस्थान

(b) उत्तराखंड 

(c) गुजरात

(d) पंजाब

(e) पश्चिम बंगाल

Q11. निम्नलिखित में से किस बॉलीवुड अभिनेता को हाल ही में Syska Group का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?

(a) विक्की कौशल

(b) मनोज बाजपेयी

(c) पंकज त्रिपाठी

(d) राजकुमार राव 

(e) आयुष्मान खुराना

Q12. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष _________ को सर्वसम्मति से वैश्विक डेयरी निकाय इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन (IDF) के बोर्ड में चुना गया है।

(a) दिलीप रथ 

(b) राजेश गुप्ता

(c) प्रदीप सिंगला

(d) रोशनी राव

(e) संजय रोशन

Q13. एचजी सोमशेखर राव, जिनका हाल ही में निधन हो गया, वह किस इंडस्ट्री के प्रसिद्ध थिएटर और फिल्म अभिनेता थे?

(a) ओडिया

(b) मलयालम

(c) कन्नड़ 

(d) मराठी

(e) गुजराती

Q14. थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे को  ________ सेना के मानद जनरल पद से सम्मानित किया गया।

(a) भूटान

(b) नेपाल 

(c) अफगानिस्तान

(d) म्यांमार

(e) मालदीव

Q15. प्रसिद्ध फिल्मकार _______ को JC डैनियल पुरस्कार के लिए चुना गया है, जो मलयालम सिनेमा में आजीवन योगदान के लिए दिया जाने वाला राज्य सरकार का सर्वोच्च सम्मान है।

(a) मधु

(b) श्रीनिवासन

(c) हरिहरन 

(d) नेदुमुदी वेणु

(e) जगथी श्रीकुमार

करेंट अफेयर्स अक्टूबर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2): Download PDF in Hindi

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 26 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक | Download PDF

Solutions

S1. Ans.(e)

Sol. The second batch of three Rafale jets landed in Jamnagar, Gujarat on 4th November 2020, after flying non-stop from France. With the arrival of the second batch, the IAF now has a total of eight Rafale fighter aircraft.

S2. Ans.(b)

Sol. The 40th Meeting of the SAARCFINANCE Governors’ Group was held virtually on 04 November 2020, under the Chairmanship of Shri Shaktikanta Das, Governor, RBI.

S3. Ans.(c)

Sol. The President of Tanzania, John Pombe Magufuli has been sworn for a second five-year term.

S4. Ans.(a)

Sol. Private lender ICICI Bank has launched a comprehensive banking programme for its millennial customers, (in the age bracket of 18 years to 35 years ), called ‘ICICI Bank Mine’.

S5. Ans.(d)

Sol. TheUnited States has officially withdrawn from the Paris climate accord on 04 November 2020. With this, the US has now become the only country to formally pull out of the deal since it was adopted in 2015.

S6. Ans.(e)

Sol. The International Day for Preventing the Exploitation of the Environment in War and Armed Conflict is an international day observed annually on November 6.

S7. Ans.(c)

Sol. The Ministry of Information & Broadcasting has constituted a four-member committee, on 4 November 2020, to assess the existing Television Rating Points (TRP) of TV channels.The committee will be chaired by Prasar Bharati CEO Shashi S Vempati.

S8. Ans.(d)

Sol. The National Payments Corporation of India (NPCI) has finally allowed Facebook-owned messaging platform “WhatsApp” to roll out its payments service in the country in a “graded” manner.

S9. Ans.(a)

Sol. The iconic Indian superhero, Chacha Chaudhary, whose brain works faster than a computer has now come forward to join hands with the NamamiGangeProgramme.

S10. Ans.(b)

Sol. In Uttarakhand, Dehradun Municipal Corporation has launched an initiative named Plastic Lao MASK LE JAO to fight against the menace of plastic waste and contain the spread of Covid-19.

S11. Ans.(d) 

Sol. Fast Moving Electrical Goods (FMEG) company Syska Group, has roped in actor Rajkummar Rao as the new face of the brand.

S12. Ans.(a)

Sol. National Dairy Development Board (NDDB) Chairman, Dilip Rath has been unanimously elected to the board of global dairy body International Dairy Federation (IDF).

S13. Ans.(c)

Sol. Veteran Kannada theatre and film actor HG Somashekar Rao has passed away in Bengaluru following a heart attack.

S14. Ans.(b)

Sol. The Chief of Army Staff General, MM Naravane was conferred the honorary rank of General of the Nepali Army by President Bidya Devi Bhandari. 

S15. Ans.(c)

Sol. Noted filmmaker Hariharan has been selected for the JC Daniel Award, the state government’s highest honour for lifetime contributions to Malayalam cinema.  

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *