Latest Hindi Banking jobs   »   UPSC Prelims 2020 results declared: यूपीएससी...

UPSC Prelims 2020 results declared: यूपीएससी ने जारी किये UPSC IAS 2020 प्रीलिम्स परिणाम, चेक करें upsconline.nic.in

UPSC Prelims 2020 results declared: यूपीएससी ने जारी किये UPSC IAS 2020 प्रीलिम्स परिणाम, चेक करें upsconline.nic.in | Latest Hindi Banking jobs_3.1

DAF for UPSC mains exam 2020 | UPSC Prelims 2020 results declared: Check here | संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विेसेज (CS) प्रारंभिक परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

UPSC prelims result out संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC IAS 2020 प्रीलिम्स परिणाम जारी कर दिया है। UPSC आईएएस  परिणाम और UPSC आईएफएस परिणाम (UPSC IAS result and UPSC IFS result) को www.upscgov.in पर आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट को PDF format में जारी किया गया है।  इस परिक्षा को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को अब अगले चरण यानी मेंस परीक्षा में appear करना होगा।

Check Your UPSC Prelims Result 2020: कैसे देखें अपना यूपीएससी 2020 प्रीलिम्स रिजल्ट

U
PSC Prelims Result 2020 को चेक करने  के लिए उम्मीदवारों को steps को फॉलो करना होगा :  

  • सबसे पहले UPSC की website – www.upsc.gov.in पर जाएँ.
  • IAS result 2020 को Search करें और click करें 
  • आपकी स्क्रीन पर UPSC result 2020 PDF खुल जायेगी 
  • अपना रोल न. चेक करने के लिए CTRL+F का Use  करें  
  • अब  UPSC IAS prelims result 2020 pdf को Download करें और सेव कर लें. 

Check the links below to check your UPSC Prelims result 2020:

RESULT: INDIAN FOREST SERVICE (PRELIMINARY) EXAMINATION 2020

RESULT: Civil SERVICES(PRELIMINARY) EXAMINATION, 2020

Also check,

आपको बता दें कि UPSC प्रीलिम्स 2020 परीक्षा 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा को क्लीयर करने के लिए दिन-रात तैयारी कर रहे उम्मीदवारों में से कई ने required cut-off से खुद को सुरक्षित कर लिया है, जिन्हें अब UPSC Mains परीक्षा देने के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची में स्थान मिलेगा. और मेंस परिक्षा (UPSC Mains exam) 08 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। 

 DAF for UPSC mains exam 2020

जिन उम्मीदवारों ने UPSC IAS प्रीलिम्स 2020 को क्वालिफाई किया है, उन्हें UPSC mains परीक्षा 2020 के लिए DAF भरना होगा। IAS के लिए DAF 1 फॉर्म, 28 अक्टूबर, 2020 से 11 नवंबर, 2020 को शाम 06:00 बजे तक UPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। और IFS 2020 के लिए DAF 1 फॉर्म, 16 नवंबर से 27 नवंबर 2020 तक शाम 06:00 बजे तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। 

For more information on the UPSC result 2020 check the UPSC website:- www.upsc.gov.in.


Frequently Asked Questions-FAQs

Q.When is the UPSC Mains exam scheduled ?

Ans: The UPSC Mains Exam is to be held on 8th January 2021.

Q.When can i appear for the Mains exam?

Ans:IF you qualified the UPSC prelims exam 2020 , Only then you can appear for thee UPSC Mains.

Q.What is the official site to check the result?

Ans: You can check the official UPSC site by clicking this link:www.upsc.gov.in

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *