Latest Hindi Banking jobs   »   Expected Topics for IBPS PO Prelims...

Expected Topics for IBPS PO Prelims Exam 2021: 04 और 11 दिसम्बर को IBPS PO प्रीलिम्स की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार ज़रूर पढ़े

Expected Topics for IBPS PO Prelims Exam 2021: 04 और 11 दिसम्बर को IBPS PO प्रीलिम्स की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार ज़रूर पढ़े | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Important & Expected Topics for IBPS PO Prelims Exam 2021 (What to Expect in IBPS PO Prelims Exam in 2021?)

IBPS PO Prelims Exam 2021:  IBPS, आगामी 04 और 11 दिसंबर 2021 को IBPS पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का आयोजन करने जा रहा है. प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर कुल 4135 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए  (IBPS PO Prelims Exam 2021) परीक्षाएं 4 शिफ्ट में आयोजित होंगी. हम जानते हैं कि यह आप सभी के लिए यह एक बड़ा दिन है. उम्मीद है कि आपने अपनी तैयारी पूरी कर ली होगी. IBPS PO एडमिट कार्ड का प्रिंट ले लिया होगा, क्योंकि आपके पास अब बहुत ही कम समय रह गया है.  तो अब, आपको केवल अपनी परीक्षा पर फोकस करना होगा. 

आपको बता दें कि IBPS PO Prelims Exam 2021  चार शिफ्ट में परीक्षायें आयोजित की जानी हैं. इसलिए हम आज इस आर्टिकल में आपकी यानी 04 और 11 दिसम्बर को IBPS PO प्रीलिम्स की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए लेकर आये हैं पिछले साल की Shifts का Exam Analysis 2020. इस एनालिसिस से आपको आगामी परीक्षा के लिए आईडिया मिल सकेगा, कि इस साल का पेपर किस प्रकार का हो सकता है? ताकि अआप अपनी तैयारी के बारे में पूरी तरह से खुद को तैयार कर सकेंगे. 

साल 2020 के पेपर की बात करें, तो उम्मीदवारों की ओर से दिए गये review के अनुसार, परीक्षा का लेवल ईज़ी टू मॉडरेट यानी सरल से मध्यम था। अब एक बड़ा प्रश्न उठता है कि अब  04 और 11 दिसम्बर को IBPS PO प्रीलिम्स की परीक्षा का लेवल कैसा होगा? इसमें कैसे प्रश्न की अपेक्षा की जा सकती है (What to expect in IBPS PO Prelims Exam on 4th and 11th December? )

IBPS PO Admit Card 2021

आपको बता दें कि को भी परीक्षाएं 4 शिफ्ट में होंगी. हम यहाँ अब हम यहाँ आपके साथ ऐसे topics शेयर कर रहे हैं, जिनसे हम  04 और 11 दिसम्बर 2021 को होने वाली  IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षाओं questions को expect कर सकते हैं.   

IBPS PO Prelims के तीनों दिन (3, 10 और 11 अक्टूबर 2021) की शिफ्टों की बात करें, तो इनका स्तर Easy to moderate level का था. लेकिन साथ ही, स्टूडेंट्स examination में आये प्रश्नों को लेकर थोड़े कन्फ्यूज़ भी रहे. IBPS PO Prelims exam में तीन सेक्शन हैं : Reasoning, English, और Quantitative Aptitude. इन तीनों सेक्शन का लेवल आसान से मध्यम स्तर का था.   


Take a look at the overall good attempts in IBPS PO Prelims Exam:


Subject

Good
Attempt

Level

Reasoning
Ability

26-31

Easy-Moderate

English
Language

21-25

Easy-Moderate

Quantitative
Aptitude

22-27

Easy-Moderate

Total

73-80

Easy-Moderate

 

What to expect in IBPS PO Prelims Exam on  4th and 11th December 2021?

Reasoning Ability (रीज़निंग एबिलिटी):- तार्किक क्षमता का स्तर ईज़ी टू मॉडरेट यानी सरल से मध्यम था. इसमें अलग-अलग पहेलियाँ, बैठने की व्यवस्था, कोडिंग-डिकोडिंग, असमानता, दिशा बोध प्रश्न (puzzles, Seating arrangement, Coding-Decoding, Inequality, Direction sense Questions in the exam) थे. उम्मीदवार 35 में से 25 से अधिक प्रश्नों को Attempt करने में सक्षम थे जो एक बहुत ही decent number है। स्कोरिंग topics हैं : पजल्स, बैठक व्यवस्था, असमानता, Syllogism, रक्त संबंध थे। 


Check the topics in the Reasoning section from where Questions can be asked and the level of Questions:-

Topics

No. of
Questions

Level

Puzzles and
Seating Arrangement

20

Easy-Moderate

Blood
Relations

2

Easy

Inequality

5

Easy

Syllogism

2

Easy-Moderate

Order and
Ranking based

1

Easy

Alphabet
based + Miscellaneous

5

Easy-Moderate

Total

35

Easy-Moderate

 

Quantitative Aptitude (संख्यात्मक अनुभाग): क्वांट का स्तर भी आसान से मध्यम  था। स्कोरिंग टॉपिक्स DI, Simplification, Quadratic Equation, Approximation, Word Problems आदि थे। छात्र 35 प्रश्नों में से 25-30 से अधिक प्रश्नों Attempt करने में सक्षम थे। IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा में क्वांट का main topic – DI रहा है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरी तरह से परीक्षा विश्लेषण को देखें।

Check the topics in Quant section from where Question can be asked and the level of Questions:-

 

Topics

No. of
Questions

Level

Data
Interpretation

15

Easy to
Moderate

Quadratic
Equation

5

Easy

Approximation

5

Easy

Arithmetic
Word Problems

5

Easy-Moderate

Missing
Number Series

5

Easy

Total

35

Easy-Moderate



  IBPS PO Prelims Memory based PDF – Download English, Quant and Reasoning Questions (हिंदी में )


English Language:- यह सेक्शन भी easy to moderate ही था. इसके scoring topics जो थे- reading comprehension, Fillers, Error detection, Cloze test. इनमें Students ने 30 प्रश्नों में से 25 से अधिक questions Attempt किये।  


Check the topics in the English section from where Questions can be asked and the level of Questions:-   


Topics

No. of
Questions

Level

Reading
Comprehension

8

Easy-Moderate

Sentence
Improvement

5

Easy-Moderate

Fillers

5

Moderate

Word
Rearrangement

4

Easy

Cloze Test

4

Easy

Error
Detection (2-3 lines)

4

Easy-Moderate

Total

30

Easy-Moderate

 

Also Read, 

adda247

Expected Topics for IBPS PO Prelims Exam 2021: 04 और 11 दिसम्बर को IBPS PO प्रीलिम्स की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार ज़रूर पढ़े | Latest Hindi Banking jobs_5.1