Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 12 सितम्बर 2020:...

Current Affairs Quiz 12 सितम्बर 2020: CRISIL, Indian Air Force, iStartup 2.0, Armed Forces, Wushu World Championship.

Current Affairs Quiz 12 सितम्बर 2020: CRISIL, Indian Air Force, iStartup 2.0, Armed Forces, Wushu World Championship. | Latest Hindi Banking jobs_3.1CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 12 सितम्बर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – CRISIL, Indian Air Force, iStartup 2.0, Armed Forces, Wushu World Championship  आदि पर आधारित हैं







Q1. क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP दर -9% रहने का अनुमान जताया है।
(a) -9%
(b) -8%
(c) -10%
(d) -11%
(e) -12%

Q2. हाल ही में भारतीय वायु सेना (IAF) में कितने राफेल विमानों को औपचारिक रूप से शामिल किया गया है?
(a) 10
(b) 3
(c) 5
(d) 6
(e) 8

Q3. नौवहन मंत्रालय द्वारा समुद्री क्षेत्र के सभी प्रकार के विवादों के लिए शुरू किए गए विवाद समाधान तंत्र का नाम बताइए?
(a) Veena Ports’
(b) Jal tarang Ports’
(c) Sarod Ports’###
(d) Kamal Ports’
(e) Kanjira Ports’

Q4. स्टार्टअप्स और उद्यमियों की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए, किस बैंक ने iStartup 2.0, एक स्टार्टअप बैंक खाता लॉन्च किया है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) पंजाब नेशनल बैंक

Q5. भारत ने दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच आपूर्ति और सेवाओं के पारस्परिक प्रावधान के लिए किस देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) जापान
(b) इज़राइल
(c) रूस
(d) इराक
(e) यूएसए

Q6. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में महामारी की तैयारियों के लिए WHO के पैनल के 11 पैनलिस्टों में शामिल किया गया है?
(a) सतबीर बेदी
(b) अनीता करवाल
(c) रविकांत
(d) लीना नंदन
(e) प्रीति सूदन

Q7. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में वुशु विश्व चैम्पियनशिप में विश्व चैम्पियनशिप का खिताब का दिया गया है?
(a) रुचिका भावे
(b) पूनम खत्री
(c) राजवीर सिंह
(d) सूर्य भानु
(e) प्रताप सिंह

Q8. एनएसडीसी ने किस कंपनी के साथ रोजगार में सुधार करने के लिए युवाओं को निशुल्क डिजिटल कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए भागीदारी की है?
(a) एचसीएल
(b) इन्फोसिस
(c) एच.पी.
(d) लिंक्डइन
(e) माइक्रोसॉफ्ट

Q9. कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है, अब इसे ______ रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। 
(a) क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन
(b) श्री सिद्धरूधा स्वामीजी
(c) पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन
(d) प्रभा देवी रेलवे स्टेशन
(e) महायोगी गोरखनाथ रेलवे स्टेशन

Q10. हाल ही में AIM द्वारा शुरू की गई आत्मनिर्भर भारत ARISE-ANIC पहल के तहत MSMEs और स्टार्टअप्स को कितनी मौद्रिक सहायता दी जाएगी?
(a) 50 लाख रु
(b) 25 लाख रु
(c) 15 लाख रु
(d) 30 लाख रु
(e) 40 लाख रु

Q11. हाल ही में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अनुपम खेर
(b) रवि किशन
(c) मनोज तिवारी
(d) परेश रावल
(e) प्रसून जोशी

Q12. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में __________________ को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) पंजीकरण की अनुमति दी है।
(a) पशुपतिनाथ मंदिर
(b) लिंगराज मंदिर
(c) स्वर्ण मंदिर
(d) चतुर्दश मंदिर
(e) गणेश मंदिर

Q13. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने हाल ही में राष्ट्रीय डिजिटल मुद्राओं का आकलन और अन्वेषण करने के लिए केंद्रीय बैंकों के लिए वर्चुअल टेस्टिंग परिवेश “सेंट्रल बैंक डिजिटल कर्रेंसीज” (CBDCs) लॉन्च किया है।
(a) Paypal
(b) Rupay
(c) Mastercard
(d) Visa
(e) Citigroup

Q14. पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधान मंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का कुल परिव्यय क्या है?
(a) 20,150 करोड़ रु
(b) 20,050 करोड़ रु
(c) 20,750 करोड़ रु
(d) 20,450 करोड़ रु
(e)  21,000 करोड़ रु

Q15. विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA), 1976 में पारित हुआ और जिसे वर्ष____________ में संशोधित किया गया था।
(a) 2006
(b) 2007
(c) 2008
(d) 2009
(e) 2010

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 31 अगस्त से 06 सितम्बर 2020 तक | Download PDF

IBPS RRB PO और क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए Capsule PDF in Hindi, Download Now

करेंट अफेयर्स अगस्त 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2) : Download PDF in Hindi 

                                                                                           Solutions

S1. Ans.(a)
Sol. CRISIL has projected India’s GDP rate for 2020-21 (FY21) at -9%.

S2. Ans.(c)
Sol. The first batch of five Rafale fighter jets was formally inducted into the Indian Air Force (IAF) on 10 September 2020 at the Air Force Station in Ambala.

S3. Ans.(c)
Sol. Ministry of Shipping has launched the SAROD-Ports’ (Society for Affordable Redressal of Disputes – Ports) which is a Dispute Redressal Mechanism for all kind of disputes of the maritime sector.

S4. Ans.(c)
Sol. ICICI Bank has launched a new product named iStartup 2.0, to cater to the banking needs of startups and entrepreneurs.

S5. Ans.(a)
Sol. India and Japan have signed an Agreement regarding Reciprocal Provision of Supplies and Services between the Armed Forces of India and The Self-Defense Forces of Japan on 9 September 2020.

S6. Ans.(e)
Sol. The World Health Organisation’s independent panel for pandemic preparedness and response appointed former health secretary, Preeti Sudan as one of its 11 panellists from across the world.

S7. Ans.(b)
Sol. Indian Wushu stalwart Poonam Khatri has claimed World Championship status after her silver medal at the Wushu World Championship last year has been upgraded to a Gold medal.

S8. Ans.(d)
Sol. National Skill Development Corporation (NSDC) and LinkedIn have announced a partnership to provide access to free learning resources for digital skills.

S9. Ans.(b)
Sol. Hubballi Railway Station in Karnataka will now be known as ‘Shree Siddharoodha Swamiji Railway Station. Union government has approved long-pending demand of Hubballians of renaming the Hubballi railway station.

S10. Ans.(a)
Sol. Atal Innovation Mission (AIM), NITI Aayog has launched the Aatmanirbhar Bharat ARISE-Atal New India Challenges to foster innovation in Indian MSMEs and startups.The programme will support research-based innovations by providing funding support to MSMEs and startups up to Rs 50 lakh.

S11. Ans.(d)
Sol. Former Lok Sabha MP and Bollywood actor, Paresh Rawal have been appointed as the new chief of National School of Drama by President Ram Nath Kovind.

S12. Ans.(c)
Sol. The Union Home Ministry has granted the Foreign Contribution Regulation Act (FCRA) registration to Gurdwara Harmandir Sahib, or the Golden Temple, in Amritsar.

S13. Ans.(c)
Sol. Mastercard has launched “Central Bank Digital Currencies” (CBDCs), a Virtual Testing Environment for Central Banks to Assess and Explore National Digital Currencies.

S14. Ans.(b)
Sol. Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana has been launched in 21 states with an outlay of Rs 20,050 crore for a period of 5 years (during 2020-21 to 2024-25).

S15. Ans.(e)
Sol. The Foreign Contribution Regulation Act (FCRA), passed in 1976 and amended in 2010.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *