Latest Hindi Banking jobs   »   सामान्य जागरूकता क्विज 06 सितम्बर, 2020...

सामान्य जागरूकता क्विज 06 सितम्बर, 2020 : Asian Boxing Championships, DTH, COVSACK, COBOT-Robotics, Google Pay

सामान्य जागरूकता क्विज 06 सितम्बर, 2020 : Asian Boxing Championships, DTH, COVSACK, COBOT-Robotics, Google Pay | Latest Hindi Banking jobs_2.1

General Awareness section में स्टूडेंट्स को पिछले 5-6 महीनों के current affairs को स्टडी करना होगा, इसके साथ ही आपको banking awareness और static awareness पढ़ने भी ज़रूरी हैं. Hindi Bankersadda, 2020 परीक्षा के लिए General Awareness क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. आज 06 सितम्बर,  2020 की सामान्य जागरूकता क्विज Asian Boxing Championships, DTH, COVSACK, COBOT-Robotics, Google Pay” विषय पर आधारित है.  


General Awareness Quiz 06th September- Question and Answer for Bank Exam in Hindi


Q1. उस देश का नाम बताइए जो इस साल नवंबर-दिसंबर में पुरुषों और महिलाओं की एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।

(a) श्रीलंका

(b) इंडोनेशिया

(c) चीन

(d) भारत

(e) जापान


Q2. प्रत्येक वर्ष विश्व स्तर पर किस दिन कला के विकास, प्रचार-प्रसार और कला को बढ़ावा देने के लिए विश्व कला दिवस मनाया जाता है?

(a) 15 अप्रैल 

(b) 16 अप्रैल

(c) 17 अप्रैल

(d) 14 अप्रैल

(e) 13 अप्रैल 


Q3. उस संगठन का नाम बताइए, जो छात्रों के शैक्षणिक नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लिए फ्री-टू-एयर DTH चैनलों पर लाइव काउंसलिंग सेशन का प्रसारण करेगा।

(a) हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड

(b) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

(c) राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान 

(d) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

(e) संघ लोक सेवा आयोग


Q4. Q4. पर्यटन मंत्रालय द्वारा “___________” नामक एक वेबिनार श्रृंखला शुरू की गई है। 

(a) #DekhoPooraDesh

(b) #GhumoApnaDesh

(c) #TravelApnaDesh

(d) #IndiaApnaDesh

(e) #DekhoApnaDesh 


Q5. कौन सा राज्य इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से पूल टेस्टिंग की मंजूरी मिलने के बाद पूल टेस्टिंग शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा?

(a) महाराष्ट्र

(b) उत्तर प्रदेश 

(c) गुजरात

(d) राजस्थान

(e) मध्य प्रदेश


Q6. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)  द्वारा हाल ही में कॉरोनोवायरस (COVID-19) से मुकाबला करने के लिए COVID-19 नमूना संग्रह के लिए विकसित किए गए कियोस्क का नाम बताए।

(a) COVHACK

(b) COVSACK 

(c) COVTRACK

(d) COVBACK

(e) COVJACK


Q7. किस राज्य के अस्पतालों में मानव संपर्क के बिना COVID-19 मरीजों को भोजन, दवा दिए जाने के लिए ‘COBOT-Robotics’ रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा हैं।

(a) पश्चिम बंगाल

(b) ओडिशा

(c) नागालैंड

(d) बिहार

(e) झारखंड


Q8. किस राज्य सरकार ने विशेष रूप से स्कूली बच्चों के शैक्षणिक अंतराल में संतुलन बनाए रखने के कदम और उपाय के रूप में कक्षा III, IV और V के लिए कॉमिक पाठ्यपुस्तकों के इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप को लॉन्च किया है?

(a) नागालैंड

(b) असम

(c) त्रिपुरा

(d) मणिपुर 

(e) अरुणाचल प्रदेश


Q9. गूगल ने लॉकडाउन के दौरान स्थानीय स्तर पर जरूरी सामान बेचने के लिए खुले किराने स्टोर्स की जानकारी मुहैया कराने के लिए “Google Pay” ऐप पर ___________ लॉन्च किया है।

(a) Nearby Spot 

(b) Top Spot

(c) Hot Spot

(d) Covid Spot

(e) Pay Stop


Q10. उस राज्य का नाम बताइए, जो COVID-19 मरीजों और क्वारंटाइन्ड लोगों की इमुनिटी को बढ़ाने के लिए एलोपैथी और आयुर्वेद का प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

(a) तमिलनाडु

(b) केरल

(c) हरियाणा

(d) आंध्र प्रदेश

(e) गोवा 


Q11. क्लियरिंग साइकिल के दौरान, ट्रंकेटेड होने वाले चेक को क्या कहा जाता है? 

(a) स्टेल चेक 

(b) म्युटिलेटेड चेक

(c) सेल्फ चेक

(d)  ट्रंकेटेड चेक

(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


Q12. किसी साधन में उल्लिखित व्यक्ति के नाम या जिस व्यक्ति को धन का भुगतान किया जाना है, उसे किस नाम से जाना जाता है? 

(a) ड्राअर (Drawer)

(b) ड्राई(  Drawee)

(c) पेयर (Payer)

(d) पेयी (Payee) 

(e) रिसिवेबल (Receivable)


Q13. राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB), केंद्रीय बैंक (RBI) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना 1988 में किस अधिनियम के तहत की गई थी? 

(a) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987

(b) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1988

(c) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1986

(d) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1985 

(e) कोई भी विकल्प सही नही है  


Q14. बैंकिंग लोकपाल योजना को बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की किस धारा के तहत आरबीआई द्वारा 1995 से लागू किया गया था?

(a) धारा 25A

(b) धारा 35A 

(c) धारा 45A

(d) धारा 15A

(e) धारा 55A


Q15. नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB), आवास के लिए एक शीर्ष वित्तीय संस्था है, जिसका मुख्यालय है-?

(a) मुंबई

(b) नई दिल्ली

(c) बेंगलुरु

(d) हैदराबाद

(e) कोलकाता



Solutions

S1. Ans.(d)

Sol. India will host the Asian Boxing Championships for men and women in November-December 2020.

S2. Ans.(a)

Sol. World Art Day is celebrated globally on 15 April every year to promote the development, diffusion and enjoyment of art.

S3. Ans.(c)

Sol. National Institute of Open Schooling will run live counseling sessions on free-to-air DTH channels in order to overcome the loss of academic time of the students.

S4. Ans.(e)

Sol. A webinar series titled “#DekhoApnaDesh” has been launched by the Indian Tourism Ministry.

S5. Ans.(b)

Sol. Indian Council of Medical Research has given permission to Uttar Pradesh to start “Pool Testing” of COVID-19 samples in the state. With this, Uttar Pradesh will be the first state to start pool testing.

S6. Ans.(b)

Sol. The “COVSACK” is a kiosk developed by the Defence Research and Development Organisation (DRDO) for the COVID-19 sample collections in order to combat the Coronavirus (COVID-19). 

S7. Ans.(e)

Sol. Hospitals in Jharkhand has employed ‘COBOT-Robotics’ Robots to serve food and medicine to the COVID-19 patients without any human intervention.

S8. Ans.(d)

Sol. Manipur Government has launched Electronic format of comic textbooks for Class III, IV and V as a step and measure to make up the gaps for the academic situation, especially for the schools.

S9. Ans.(a)

Sol. Google has launched ‘Nearby Spot’ under “Google Pay” to assist users to find local stores selling essentials like groceries that are open, amid the lockdown.

S10. Ans.(e)

Sol. Goa has become the first state to integrate allopathy and Ayurveda in order to boost the immunity of COVID-19 patients and those who have been quarantined.

S11. Ans.(d)

Sol. A truncated cheque means a cheque which is truncated during the course of clearing cycle either by the clearing house or by the bank.

S12 Ans.(d)

Sol. A person to whom money is paid or is to be paid is called payee, especially the person to whom a cheque is made payable.

S13. Ans.(a)

Sol. The Hon’ble Prime Minister of India, while presenting the Union Budget for 1987-88 on February 28, 1987 announced the decision to establish the National Housing Bank (NHB) as an apex level institution for housing finance. Following that, the National Housing Bank Bill (91 of 1987) providing the legislative framework for the establishment of NHB was passed by Parliament in the winter session of 1987 and with the assent of the Hon’ble President of India on December 23, 1987, became an Act of Parliament. The National Housing Policy, 1988 envisaged the setting up of NHB as the Apex level institution for housing. In pursuance of the above, NHB was set up on July 9, 1988 under the National Housing Bank Act, 1987. NHB is wholly owned by Reserve Bank of India, which contributed the entire paid-up capital.

S14. Ans.(b)

Sol. The Banking Ombudsman Scheme enables an expeditious and inexpensive forum to bank customers for resolution of complaints relating to certain services rendered by banks. The Banking Ombudsman Scheme is introduced under Section 35 A of the Banking Regulation Act, 1949 by RBI with effect from 1995.

S15. Ans.(b)

Sol. National Housing Bank (NHB), a wholly owned subsidiary of RBI, was set up by an Act of Parliament in 1987 having headquarters in New Delhi.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *