Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Exam Level : जानें...

IBPS RRB Exam Level : जानें क्या रहता है IBPS RRB का स्तर – Easy Or Hard

IBPS RRB Exam Level : जानें क्या रहता है IBPS RRB का स्तर – Easy Or Hard | Latest Hindi Banking jobs_2.1


IBPS RRB Exam Level : Is It Easy Or Hard To Crack?

IBPS RRB 2020 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी होगी. IBPS RRB प्रीलिम्स 2020 परीक्षा का आयोजन सितम्बर/अक्टूबर में होगा. ऐसे में आपको पूरा फोकस IBPS RRB preparation में रखना चाहिए. प्रिपरेशन के साथ ही एक सवाल जो उम्मीदवारों को परेशां कर रहा  है वह यह है कि IBPS RRB 2020 परीक्षा का  स्तर क्या होगा. इस लेख के  माध्यम से हम आपके इसी प्रश्न का  जवाब देने वाले हैं. 
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि IBPS, RRB परीक्षाओं का आयोजन कराता है. इसीलिए परीक्षा का सिलेबस अन्य banking exam के सामान ही होता है, फर्क है तो परीक्षा पैटर्न का. IBPS इस परीक्षा का  आयोजन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए करता है. 

IBPS RRB Clerk Prelims 2020 preparation – पिछले वर्ष के परीक्षा विश्लेषण के आधार पर Most Asked Topics
Most Asked Topics in IBPS RRB PO Prelims Exam 2020- Based on Previous Year’s Exam Analysis

IBPS RRB परीक्षा स्तर: क्या यह परीक्षा आसान है या कठिन है?

परीक्षा पैटर्न 

IBPS RRB एक ऐसी परीक्षा है जिसमें अन्य बैंकिंग परीक्षाओं की तुलना में अलग परीक्षा पैटर्न होता है. अन्य बैंकिंग परीक्षाओं से अलग प्रीलिम्स में केवल दो सेक्शन हैं:  तर्क क्षमता  (Reasoning) और मात्रात्मक योग्यता(Quantitative Aptitude). यदि आप अंग्रेजी में कमजोर हैं, तो यह आपके लिए चमकने का एक मौका है क्योंकि प्रीलिम्स में अंग्रेजी का कोई भाग नहीं है और मेंस परीक्षा में भी अंग्रेजी और हिंदी में से एक का चुनाव आप कर सकते हैं. यह हिंदी भाषी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर है.

IBPS RRB Prelims Exam Pattern Prelims

Sr No. Name of the test Medium of Exam No. of Questions Maximum Marks Duration
1. Reasoning Hindi/English/ Regional Language* 40 40 Composite time of 45 minutes
2. Numerical Ability Hindi/English / Regional Language* 40 40
Total 80 80



B) IBPS RRB 2020 Mains Exam Pattern:

जैसा कि आप देख सकते हैं कि IBPS RRB ऑफिसर्स (स्केल -1) मेन्स परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे और कुल समय 120 मिनट होगा. मेन्स परीक्षा का पैटर्न नीचे दिया गया है:
S. No. Name of the Test Medium of the exam No. of Questions Maximum Marks Duration
1. Reasoning Ability Hindi/English 40 50 Composite time of 120 minutes
2. Numerical Ability Hindi/English 40 50
3. General Awareness Hindi/English 40 40
4.a English Language English 40 40
4.b Hindi Language Hindi 40 40
5. Computer Knowledge Hindi/English 40 20
Total 200 200


Attempt The Exam In regional Language : क्षेत्रीय भाषा में करें प्रयास 

इस वर्ष IBPS RRB ने उम्मीदवारों को एक और राहत दी है, जैसे कि उम्मीदवार परीक्षा में माध्यम के रूप में अंग्रजी, हिंदी के आलावा क्षेत्रीय भाषा को भी चुन सकते हैं, यह उन उम्मीदवारों के लिए बहुत पॉजिटिव कदम है जो अपनी क्षेत्रीय भाषा में सहज अनुभव करते हैं. अपनी  regional language में वह ज्यादा जल्दी से  प्रश्न पढ़ सकते हैं और उसके उत्तर कम समय में दे सकते हैं. इससे स्टूडेंट्स की स्पीड में सकारात्मक परिवर्तन होगा.  नीचे दिए गए क्षेत्रीय भाषाओं की पूरी सूची है जिसमें से कोई भी भाषा आप उस क्षेत्र विशेष के लिए चुन सकते हैं.

How To Choose Which Language Is Best Medium To Attempt IBPS RRB 2020 Exam?

IBPS RRB Mains 2020 : अंग्रेजी या हिंदी, किसका करें चुनाव, कौन है बेहतर?

List of Version of tests (Medium of examination) for CRP RRB IX for posts of Office Assistants (Multipurpose) and Officer Scale I:

1. Andhra Pradesh
English, Hindi and Telugu
2. Arunachal Pradesh
English and Hindi
3.Assam
English, Hindi and Assamese
4. Bihar
English and Hindi
5. Chhattisgarh
English and Hindi
6. Gujarat
English, Hindi and Gujarati
7. Haryana
English and Hindi
8. Himachal Pradesh
English and Hindi
9. Jammu & Kashmir
English, Hindi and Urdu
10. Jharkhand
English and Hindi
11. Karnataka
English, Hindi, Kannada and Konkani
12. Kerala
English, Hindi and Malayalam
13. Madhya Pradesh
English and Hindi
14. Maharashtra
English, Hindi, Marathi and Konkani
15. Manipur
English, Hindi and Manipuri
16. Meghalaya
English and Hindi
17. Mizoram
English and Hindi
18. Nagaland
English and Hindi
19. Odisha
English, Hindi and Odia
20. Puducherry
English, Hindi, Tamil, Telugu and Malayalam
21. Punjab
English, Hindi and Punjabi
22. Rajasthan
English and Hindi
23. Tamil Nadu
English, Hindi and Tamil
24. Telangana
English, Hindi, Telugu and Urdu
25. Tripura
English, Hindi and Bengali
26. Uttar Pradesh
English, Hindi and Urdu
27. Uttarakhand
English and Hindi
28. West Bengal
English, Hindi and Bengali


IBPS  RRB  Syllabus – IBPS  RRB पाठ्यक्रम

IBPS RRB परीक्षा का सिलेबस अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के सामान ही है, अगर आप पहले बैंक परीक्षाओं की प्रिपरेशन कर रहे हैं तो आपको कुछ भी नया यहाँ नहीं मिलने वाला. हाँ समय के साथ परीक्षा के स्तर या  प्रश्नों के पैटर्न में कुछ बदलाव जरुर देखने को मिल सकते हैं. मेंस परीक्षा में Computer Ability सेक्शन अलग से  है वहीं अन्य बैंकिंग परीक्षाओं में यह रीजनिंग सेक्शन के अंतर्गत ही आता है. ऐसे में  आपको कंप्यूटर योग्यता की भाई तैयारी करनी होगी. इसके अंतर्गत आपसे कंप्यूटर से सम्बंधित कुछ सामान्य  जानकारियां ही पूछी जाती हैं. 

IBPS RRB PO Syllabus 2020
BPS RRB CLERK Syllabus 2020


Conclusion – निष्कर्ष 

कुल मिलकर परीक्षा पैटर्न और सिलेबस से यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए बढ़ा मौका  है जो अंग्रेजी में कमजोर हैं. इसके साथ ही परीक्षा स्तर की बात की जाये तो इसका स्तर आसान से माध्यम के  बीच रहता है. इस परीक्षा का आयोजन IBPS करता है तो परीक्षा का स्तर भी IBPS की अन्य भर्ती परीक्षाओं के सामान ही माना जा सकता है. लेकिन उम्मीदवारों को एक बाद ध्यान में रखनी चाहिए कि लगातार बढ़ रहे कम्पटीशन और उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या  के साथ परीक्षा स्तर भी बढ़ रहा है. ऐसे में आपको एक स्ट्रेटेजी के साथ अपना बेस्ट देना होगा, तभी आप सफल हो पाएंगे. यह एक बड़ा अवसर है, ऐसे में आपको इसे हाथ से जाने नहीं देना चाहिए. Bankersadda ने उम्मीदवारों की मदद के लिए स्टडी प्लान शुरू किया है. अगर आप आगामी परीक्षा में सफलता  प्राप्त करना चाहते हैं तो IBPS RRB STUDY PLAN से प्रैक्टिस जरुर करें. 

Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 

Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें


नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


IBPS RRB Exam Level : जानें क्या रहता है IBPS RRB का स्तर – Easy Or Hard | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: