Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 03 जुलाई 2020:...

Current Affairs Quiz 03 जुलाई 2020: ACC, Matsya Sampada, APEC, ICC, ‘e-Kisaan Dhan’, IITGN, CBFC

Current Affairs Quiz 03 जुलाई 2020: ACC, Matsya Sampada, APEC, ICC, 'e-Kisaan Dhan', IITGN, CBFC | Latest Hindi Banking jobs_3.1



CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 03 जुलाई 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – ACC, Matsya Sampada, APEC, ICC, ‘e-Kisaan Dhan’, IITGN, CBFC आदि पर आधारित हैं



Q1. केन्द्रीय इस्‍पात और पेट्रोलियम एवं प्रकृति गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा _____ के मंडी गोबिंदगढ़ में  “Continuous Galvanized Rebar” प्रोडक्शन फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया गया है।
(a) पश्चिम बंगाल
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
(e) बिहार

Q2. उस निजी क्षेत्र के बैंक का नाम बताइए, जिसने देश भर के किसानों के लिए ‘ई-किसान धन’ ऐप लॉन्च की है।
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) यस बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) एक्सिस बैंक

Q3. उस संस्था का नाम बताइए, जिसने चेस्ट एक्स-रे इमेज के जरिए Covid-19 का पता लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित एक गहन शिक्षण उपकरण (deep learning tool) विकसित किया है।
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT बॉम्बे
(c) IIT गांधीनगर
(d) IIT मद्रास
(e) IIT गुवाहाटी

Q4. उस व्यक्ति का नाम बताइए जिसे पाकिस्तान की सेना ने पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में नियुक्त किया है। जो लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में पदोन्नत होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।
(a) मेजर जनरल शाहिदा मलिक
(b) मेजर जनरल अहसान सलीम हयात
(c) मेजर जनरल आयशा फारूक
(d) मेजर जनरल शाहिदा अकरम भोगरी
(e) मेजर जनरल निगार जौहर

Q5. किस राज्य सरकार ने COVID-19 महामारी के कारण अपनी नौकरी खोने के बाद विदेश और अन्य राज्यों से लौटने वालों की क्षमता और अनुभव का लाभ उठाने के लिए “Dream Kerala Project” शुरू करने की घोषणा की है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) तेलंगाना

Q6. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसे जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।
(a) जावेद अशरफ
(b) तरनजीत सिंह संधू
(c) मुक्ता दत्ता तोमर
(d) इंद्र मणि पांडेय
(e) रेनत संधू

Q7. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसने चार साल तक क्रिकेट की वैश्विक संस्था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष पद पर रहने के बाद इस्तीफा दे दिया है।
(a) इंद्र नूयी
(b) शशांक मनोहर
(c) मनु साहनी
(d) फरहान युसेफजई
(e) नज़्मुल हसन

Q8. केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा मत्स्यपालन और जलीय कृषि के न्यूजलेटर “मत्स्य सम्पदा” के पहले संस्करण को जारी किया गया।
(a) मत्स्य सम्पदा
(b) भारतीय मत्स्य
(c) एक्वरइंडिया
(d) मत्स्यसंस्कृति
(e) मत्स्य पालन और एक्वाकल्चर

Q9. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसनेइंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है।
(a) रंजीत कुमार
(b) मुकेश कुमार सुराणा
(c) अशोक शेखर गांगुली
(d) शशि शंकर
(e) श्रीकांत माधव वैद्य

Q10. उस भारतीय क्रिकेटर का नाम बताइए, जिसे विजडन द्वारा भारत में 21 वीं सदी का ‘Most Valuable Player’ (MVP) चुना गया है।
(a) रविंद्र जडेजा
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) अनिल कुंबले
(d) विराट कोहली
(e) वीवीएस लक्ष्मण

Q11. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसने हाल ही में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में पदभार संभाला है।
(a) विनीत कुमार जैन
(b) सलिल पारेख
(c) बी.डी. पार्क
(d) रविंदर भाकर
(e) देबाशीष चटर्जी

Q12. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसकी नियुक्ति को भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) के महानिदेशक के रूप में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) द्वारा मंजूर किया गया है।
(a) कुमार मंगलम बिड़ला
(b) नटराजन चंद्रशेखरन
(c) संजय द्विवेदी
(d) श्रीकृष्ण कुलकर्णी
(e) देवी शेट्टी

Q13. फिच रेटिंग ने भारत की जीडीपी विकास दर को 9.5% से घटाकर______ कर दिया है।
(a) 9.1%
(b) 8.0%
(c) 9.0%
(d) 8.6%
(e) 8.4%

Q14. उस देश का नाम बताइए, जिसने वर्ष 2021 में ऑकलैंड में होने वाली एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (Asia-Pacific Economic Cooperation) समिट को COVID-19 महामारी के कारण को रद्द करने की घोषणा की है।
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) कनाडा
(d) भारत
(e) न्यूजीलैंड

Q15. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसे हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत किया गया है।
(a) ग्रेगर बार्कले
(b) इमरान ख्वाजा
(c) एहसान मणि
(d) शम्मी सिल्वा
(e) अर्ल एडिंग्स

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 22 जून से 28 जून 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JUNE 2020 (Part-1): Download PDF

जानें कैसे बढ़ रहा डीजल और पेट्रोल का दाम?

Solutions

S1. Ans.(d)
Sol. The “Continuous Galvanized Rebar” Production Facility has been inaugurated by the Union Steel & Petroleum and Natural Gas, Dharmendra Pradhan at Mandi Gobindgarh in Punjab.

S2. Ans.(a)
Sol. HDFC Bank has launched the ‘e-Kisaan Dhan’ app for farmers all over India.

S3. Ans.(c)
Sol. Indian Institute of Technology Gandhinagar (IITGN) has developed an Artificial Intelligence (AI)-based deep learning tool for detection of Covid-19 from Chest X-ray images.

S4. Ans.(e)
Sol. Pakistan Army has appointed Major General Nigar Johar as 1st female lieutenant general. She is the 1st female officer to be promoted as Lieutenant General.

S5. Ans.(b)
Sol. The Kerala government has decided to roll out a “Dream Kerala Project” to tap the potential and experience of those returning from abroad and other states after losing their jobs due to the COVID-19 pandemic.

S6. Ans.(d)
Sol.  Indra Mani Pandey has been appointed as India’s next Permanent Representative to the United Nations and other international organisations in Geneva.

S7. Ans.(b)
Sol. Shashank Manohar has formally stepped down as International Cricket Council (ICC) chairman after heading the sport’s global governing body for four years.

S8. Ans.(a)
Sol. Union Minister for Fisheries, Animal Husbandry and Dairying, Shri Giriraj Singh launches the first edition of the Fisheries and Aquaculture Newsletter “Matsya Sampada”.

S9. Ans.(e)
Sol. Shrikant Madhav Vaidya has taken the charge as the new chairman of Indian Oil Corporation (IOC).

S10. Ans.(a)
Sol. Ravindra Jadeja has been named as India’s most valuable Test player in the 21st century by the Wisden magazine.

S11. Ans.(d)
Sol. Ravinder Bhakar has taken over as the Chief Executive Officer (CEO) of Central Board of Films Certification (CBFC).

S12. Ans.(c)
Sol. The Appointments Committee of the Cabinet (ACC) has approved the appointment of Professor Sanjay Dwivedi as the Director General of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC).

S13. Ans.(b)
Sol. Fitch Ratings has slashed India’s growth forecast for 2021-22 fiscal from 9.5% to 8%.

S14. Ans.(e)
Sol. New Zealand has canceled its plan to host the Asia-Pacific Economic Cooperation forum in Auckland and decided to lead a virtual summit. The summit was scheduled to be held in November 2021.

S15. Ans.(b)
Sol. Imran Khwaja has been elevated as interim chairman of International Cricket Council (ICC).

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *