Latest Hindi Banking jobs   »   ANTIFA क्या है? जिसे आतंकी संगठन...

ANTIFA क्या है? जिसे आतंकी संगठन घोषित करना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रम्प

ANTIFA क्या है? जिसे आतंकी संगठन घोषित करना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रम्प | Latest Hindi Banking jobs_2.1

What is ANTIFA and Why Trump wants to ban it?

इस समय अमेरिका के 30 शहर हिंसा की आग में झुलस रहे हैं, जिसके पीछे की वजह जॉर्ज फ्लॉयड की मौत है. जॉर्ज फ्लॉयड की मौत अमेरिकन पुलिस की कस्टडी में हुई है. तब से ही अमेरिका में अश्वेतों का प्रदर्शन चल रहा है और अब US में यह प्रदर्शन उग्र (Violence in US) होता जा रहा है. वाइट हाउस के सामने भी प्रदर्शन(White House Protest) चल रहा है. जिसे देखते हुए सीक्रेट सर्विस एजेंट्स राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वाइट हाउस में बने सुरक्षात्मक बंकर में लेकर जाना पड़ा. वाशिंगटन में कर्फ्यू का ऐलान किया  गया है. इसके साथ ही पुलिस की सहायता के लिए मेयर ने नेशनल गार्ड्स के तैनाती को मंजूरी दे दी है. 

ANTIFA क्या है?

यह समझने से पहले कि Donald Trump ANTIFA पर प्रतिबंध क्यों लगाना चाहते हैं, समूह के अर्थ और अस्तित्व को समझना महत्वपूर्ण होगा. एंटी-फासीवादियों के समूह को संक्षेप में ANTIFA के रूप में जाना जाता है. समूह में वे लोग हैं जो राजनीतिक रूप से वामपंथ की ओर झुकाव रखते हैं. इसका कोई मुख्यालय नहीं है या किसी नेता का नियंत्रण भी नहीं है. लेकिन फिर भी, वे समय-समय पर नियमित बैठकें करते हैं.
सदस्यों का कोई विशिष्ट पदानुक्रम(specific hierarchy) नहीं है और ऐसे में यह पता  लागना कठिन है कि इस समूह को operate कौन कर रहा  है. एक बात जो सामने आई है वह यह है कि जब से ट्रम्प को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है, तब तक बड़ी संख्या में young voters ने इसे join किया है. 
यह भी पढ़ें – 

ट्रंप ने हाल में कहा कि दंगों के लिए Antifa है जिम्मेदार

George के लिए शुरू हुए आंदोलन के सम्बन्ध में ट्रंप ने आरोप लगाया कि उसे हाइजैक कर लिया. अब इन लोगों को आतंकवादी घोषित करने का फैसला लिया गया है. ट्वीट करके ट्रंप ने अमेरिका Antifa को आतंकवादी संगठन करार दिया है. वामपंथी संगठनों को ट्रंप ने हिंसा के पीछे जिम्मेदार ठहराया है जिसे Antifa कहा जाता है. 
यह भी देखें – 

Antifa संगठन कब बना?

इसका कोई आधिकारिक साबुत नहीं है, पर जुड़े सदस्य बताते हैं कि यह 1920 और 1930 के दशक में सामने आया, जिसका मुख्य उद्देश्य यूरोपीय फासीवादियों का विरोध करना  है. कुछ और लोग बताते हैं एंटीफा आंदोलन 1980 के दशक में एंटी-रेसिस्ट एक्शन नामक एक समूह ने शुरू किया  था. जिसके बाद यह आंदोलन 2020 में सुस्त हो गया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद से ही यह संगठन फिर से विरोध में खड़ा हो गया. 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material



Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com


You may also like to practice with:

TOPICS: