Latest Hindi Banking jobs   »   UPPSC BEO Syllabus 2020 : प्रीलिम्स...

UPPSC BEO Syllabus 2020 : प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा का पूरा सिलेबस

UPPSC BEO Syllabus 2020 : प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा का पूरा सिलेबस | Latest Hindi Banking jobs_2.1
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर सिलेबस 2020 हिंदी में (UPPSC BEO Syllabus) : UPPSC अर्थात उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी (BEO – Block Education Officer) की भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किया था, Block Education Officer Recruitment के अंतर्गत 309 Vacancies जारी की गई हैं.  प्रीलिम्स परीक्षा का  आयोजन 22 मार्च 2020 को होने वाला था पर कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. हाल ही में UPPSC ने सभी Postponed exam को आयोजित करने के लिए नई तिथियाँ जारी की थी. जिसके अनुसार Khand Shiksha Adhikari भर्ती की UPPSC BEO प्रीलिम्स परीक्षा 2020 आयोजित होने की नई तिथि 16 अगस्त 2020 है. उत्तर प्रदेश बीईओ 2020 के लिए 5 लाख 38 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जिन स्टूडेंट्स ने UPPSC BEO 2020 Recruitment के लिए आवेदन किया है उन्हें अपनी प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए. 
किसी भी परीक्षा की प्रिपरेशन शुरू करने के लिए जरुरी है कि आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस पता हो. इस लिए आप सभी उम्मीदवारों की मदद के लिए हम यहाँ UPPSC Block Education Officer 2020 भर्ती के विस्तृत परीक्षा पैटर्न और complete syllabus उपलब्ध करा रहे हैं. 

UPPSC BEO चयन प्रक्रिया 2020 : Selection Process 

Uttar Pradesh Public Service Commission, Block Education Officer की भर्ती तीन चरणों में आयोजित करता है – 
  • प्रीलिम्स 
  • मेंस 
  • इंटरव्यू 

UPPSC BEO Prelims Exam Pattern 2020 :

UPPSC BEO प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2020 इस प्रकार है. 
Subject Total Questions Marks Duration
General Studies 120 300 2 Hours

  • प्रत्येक गलत उत्तर 0.33 अंकों की negative marking है
  • प्रश्न पत्र द्विभाषी भाषा – हिंदी और अंग्रेजी में होगा.
  • वैकल्पिक प्रश्न होंगे. 

UPPSC BEO Mains Exam Pattern 2020 :

UPPSC BEO मेंस परीक्षा पैटर्न 2020 इस प्रकार है, प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवारों को मेंस में बैठने का मौका मिलेगा – 
Subject Sections (Ques
& Marks)
Total Marks Duration
General Studies Section A (10 Ques
& 100 Marks)
200 3 Hours
Section
B (10 Ques & 60 Marks)
Section
C (20 Ques & 40 Marks)
General Hindi Section A (100
Marks) – General Hindi
200 3 Hours
Section
B (100 Marks) – Essay
Total 160 400 Marks 6 Hours

UPPSC BEO 2020  : Minimum Qualifying Marks – Cut Off Marks 

यूपीपीएससी बीईओ परीक्षा के न्यूनतम योग्यता अंक सामान्य और एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग हैं. जो इस प्रकार हैं :
  • General/Unreserved Category: 40%
  • SC/ST/Reserved Category: 35%

UPPSC BEO Syllabus 2020: प्रीलिम्स और मेंस का विस्तृत सिलेबस 

UPPSC BEO प्रीलिम्स सिलेबस 2020 | UPPSC BEO Syllabus 2020 PDF in Hindi

  • सामान्य विज्ञान
  • करंट अफेयस नेशनल एंड इंटरनेशनल
  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • संस्कृत और कला
  • भारतीय राीय आंदोलन
  • भारतीय कृषि
  • वाणिज्य और व्यापार
  • आबादी
  • भारत म पारथितकी और शहरीकरण
  • भारत और विश्व भूगोल
  • भारत के प्राकृतिक संसाधन
  • दिशा, संस्कृत, कृषि, उद्योग प्रदेश, उत्तर देश का सामाजिक अध्ययन

UPPSC BEO मेंस सिलेबस 2020

Paper – 1 : General Studies – सामान्य अध्ययन 

  • भारत का इतिहास
  • भारतीय भूगोल
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और संविधान
  • भारतीय संस्कृति
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • भारतीय कृषि
  • भारत और विश्व करंट अफेयर्स
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • अंतराीय मामले और संस्थाएं 
  • विज्ञान और तकनीक
  • भारत मशैक्षिक विकास 
  • उर देश में संस्कृति और कृषि, व्यापार, परंपराए

Paper – 2 : General Hindi – सामान्य हिन्दी             

  • अपठित गद्यांश का संक्षेपण
  • शासकीय एवं अर्द्धशासकीय पत्र
  • कार्यालय आदेश
  • अधिसूचना, प्रेस विज्ञप्ति
  • परिपत्र सम्बन्धी पत्रलेखन/आलेखन
  • वाक्यों का अनुवाद – हिन्दी से अंग्रेजी एवं अंग्रेजी से हिन्दी
  • अनेकार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • तत्सम एवं तद्भव
  • शब्द भण्डार
  • वर्तनी
  • अर्थबोध
  • शब्द-रूप
  • संधि
  • समास
  • क्रियायें
  • हिन्दी वर्णमाला
  • विराम चिन्ह
  • शब्द रचना
  • वाक्य रचना
  • अर्थ
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • उ0प्र0 की मुख्य बोलियाँ

Hindi Essay – हिन्दी निबन्ध           
(अ) (i) साहित्य, संस्कृति

(ii) राष्ट्रीय विकास योजनायें/क्रियान्वयन
(iii) राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय, सामयिक सामाजिक समस्यायें/निदान
(ब) (i) विज्ञान, पर्यावरण
(ii) प्राकृतिक आपदायें एवं उनके निवारण


Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:

SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *