Latest Hindi Banking jobs   »   UPPSC PCS 2020 प्रिपरेशन – टिप्स...

UPPSC PCS 2020 प्रिपरेशन – टिप्स और स्ट्रेटेजी

UPPSC PCS 2020 प्रिपरेशन – टिप्स और स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_2.1




UPPSC PCS 2020 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के तहत 200 रिक्तियों को जारी किया गया है. सिविल परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है. इस समय आपको जल्द से जल्द आवेदन करके परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. हम यहाँ आपके लिए  UPPSC PCS 2020 परीक्षा के लिए बेस्ट स्ट्रेटेजी लेकर आये हैं, जिसकी मदद से आप इस परीक्षा की तैयारी  कर सकते हैं.



Also read,



हम यहाँ कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिनकी मदद से आपको अपनी प्रिपरेशन शुरू करने में मदद मिलेगी :

  • तैयारी शुरू करने के लिए सबसे पहले सिलेबस को समझना बहुत आवश्यक है. प्रत्येक विषय का विस्तृत सिलेबस आपको समझ लेना चाहिए.
  • UPPSC recruitment के लिए स्टूडेंट्स को UP  board textbooks  जरुर पढ़ लेनी चाहिए. क्योंकि इनकी मदद से सिलेबस को समझने में और अधिक मदद मिलेगी.
  • प्रत्येक विषय जिसमें इतिहास, भूगोल, राजनीति, आदि शामिल हैं, को राज्य के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पढ़ना जरुरी है.

 Download UPPSC PCS Notification 2020 PDF

UPPSC PCS 2020 प्रीलिम्स टॉपिक 

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
  • भारतीय इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारतीय और विश्व भूगोल
  • भारतीय शासन और राजनीति
  • सामाजिक और आर्थिक विकास
  • पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता
  • सामान्य विज्ञान



UPPSC प्रीलिम्स 2020 की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बुक्स और Sources की लिस्ट यहाँ दी गई है:

UPPSC प्रीलिम्स  2019 विषय UPPSC परीक्षा की तैयारी
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं “The Hindu” along with UP state newspaper
भारतीय इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन History should be read  from :NCERT along with any standard book
भारतीय और विश्व भूगोल Indian geography should be read as:NCERT along with any standard book
भारतीय राजनीति NCERT along with any standard book
सामाजिक और आर्थिक विकास You can refer to school textbooks NCERT (Standard 9-12)
पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता NCERT along with any standard book

प्रीलिम्स एक एप्टीट्यूड परीक्षा होगी, जिसमें  reading comprehensions, logical reasoning और english grammar के प्रश्न पूछे जाएंगे. आप इसके लिए नीचे दिए गए sources से अभ्यास कर सकते हैं:

  1. Ace Reasoning
  2. Ace Quantitative Aptitude
  3. For English section, Follow Ace English

विषय-वार स्ट्रेटेजी 

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम (Indian Freedom Struggle): Modern India Spectrum के एक संक्षिप्त इतिहास को पढ़ें, जिसमें सभी आवश्यक घटनाओं का जिक्र हो. साथ ही, यह आपको आधुनिक भारतीय इतिहास के हर विषय को कवर करने में मदद करेगा जो अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सहायक है. यदि आपके पास समय की कमी है, तो आप भारतीय इतिहास के लिए कक्षा 12 की NCERT बुक्स को चुन सकते हैं

वर्तमान विषयों के लिए (For current topics) : दैनिक रूप से अखबार पढ़ें, जिसमें कुछ अच्छे संपादकीय(editorials) हों. आप अपनी पसंद का कोई भी अखबार जैसे इंडियन एक्सप्रेस और द हिंदू को चुन सकते हैं, जो अन्य  newspaper से बेहतर माने जाते है. कोशिश करें कि आप जब दैनिक रूप से अखबार पढ़ते हैं तो कोई भी important news न छोड़ें. सरकारी नीतियों और योजनाओं पर नज़र रखें. इसके साथ ही monthly magazines भी पढ़ें. समय-समय पर रिवीजन करते रहें और करेंट अफेयर के रिवीजन के लिए नोट्स भी बनायें.

भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था (Indian Polity & Economy): heating debate जरुर देखें, इस सेक्शन की तैयारी में आपको मदद मिलेगी. इसके साथ ही अपना बेसिक क्लियर करना न भूलें. बेसिक क्लियर करने के लिए कक्षा 11 और 12 की  NCERT Polity की बुक्स की मदद ले सकते हैं, इससे आपके लगभग सभी विषय कवर हो जायेंगे. इसके साथ ही economics के बेसिक्स क्लियर करने में भी आपको NCERT से मदद मिलेगी. इसके साथ आपको economy news भी पढ़नी चाहिए.

सामान्य मानसिक योग्यता और मात्रात्मक योग्यता (General Mental Ability & Quantitative Aptitude) : इस सेक्शन की तैयारी के लिए आपको अधिक से अधिक प्रैक्टिस करना चाहिए. daily basis पर आपको किसी standard book से प्रैक्टिस करना चाहिए.

भारत में सामाजिक सुरक्षा (Social Security in India): सामाजिक सुरक्षा भी current affair सेक्शन का ही एक हिस्सा है. अगर आप इस सेक्शन की प्रिपरेशन अच्छे से करना चाहते हैं तो किसी social security book की मदद ले सकते हैं. official websites की मदद से नोट्स बनाना न भूलें.

UPPSC मेंस प्रिपरेशन टिप्स 2020

UPPSC सिलेबस में जो प्रमुख विषय हैं, जिन पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए, वे हैं इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र और करंट अफेयर्स

UPPSC PCS 2020 मेंस की प्रिपरेशन के  लिए उपयोगी बुक्स :

  • History by  Bipin Chandra
  • Polity by  Laxmikant
  • Geography by  Lexicon or Majid Hussain or G.C. Leong
  • Economy- You can refer to  School Textbooks or Ramesh Singh
  • Current Affairs- Read The Hindu along with a Monthly Compilation of any good magazine
पुस्तकों के साथ कुछ अन्य स्रोतों पर ध्यान देने की आवश्यकता है जो नीचे दिए गए हैं:
  1. बजट और आर्थिक सर्वेक्षण
  2. यूपी स्टेट बोर्ड की किताबें
  3. पाठ्यक्रम में दिए गए सभी विषयों की NCERT पुस्तकें
  4. करंट अफेयर्स के लिए:
    1. मंथली हिन्दू रिव्यु
    2. योजना मैगज़ीन
    3. RSTV  (राज्य सभा TV)
UPPSC परीक्षा की तैयारी के संबंध में कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखना चाहिए :
  1. प्रीलिम्स के लिए MCQ हल करने का अभ्यास करें
  2. Timer के साथ अभी से मेन्स परीक्षा के लिए answer लिखने का प्रयास करें
  3. Adda247 UPPSC PCS 2020 मॉक टेस्ट सीरीज़ खरीदें

Click Here to Register for UPPSC PCS 2020 Preparation Material

Practice With,


FAQ: UPPSC 2020 PCS परीक्षा

Q. UPPSC PCS 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. UPPSC PCS 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2020 है.

Q. UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा कब होगी?
Ans.  इसका निर्धारण 21 जून 2020 को किया जायेगा.

Q. मेन्स परीक्षा कब आयोजित होगी?

Ans. इसका  निर्धारण 15 अक्टूबर 2020 किया जायेगा.

Q. UP PCS 2020 के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है?
Ans. UP PCS उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है.

TOPICS: