Latest Hindi Banking jobs   »   Short Survey On Govt. Jobs

Short Survey On Govt. Jobs

Short Survey On Govt. Jobs | Latest Hindi Banking jobs_2.1

भारत ने Unlock phase में प्रवेश किया है, जिसमें Unlock 1.0. Guidelines जारी की गई हैं. वर्ष 2020 में होने वाली सरकारी नौकरी को लेकर स्टूडेंट्स पहले से ही चिंतित हैं. IBPS ने हाल में ही CRP-IX के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं और बैंकिंग क्षेत्र lockdown के बाद में  J&K Bank recruitment advertisement post करने वाला पहला बैंक है, जो PO और एसोसिएट की भर्ती करने वाला है. इसके साथ ही SSC ने भी नई परीक्षा तिथियां जारी की हैं. हम जानते हैं कि यह मुश्किल समय है पर अगर हम धैर्य के साथ आगे बढ़ते हैं तो हम सफलता अवश्य प्राप्त कर लेंगे. यह समझने के लिए कि आप सरकारी नौकरी के लिए क्या देख रहे हैं  Adda247 एक छोटा सर्वेक्षण (Short Survey) कर रहा है. इसकी मदद से आपको मार्गदर्शन मिलेगा और सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी. 

Short Survey में हिस्सा लें –

एस्पिरेंट्स के लाभ के लिए, हम सरकारी नौकरी की परीक्षाओं पर एक छोटा सर्वेक्षण लेकर आए हैं जहाँ आपको कुछ सवालों के जवाब देने की आवश्यकता है और हम best possible way से आपकी मदद करना चाहते हैं. नीचे दिए गए फॉर्म को भरें और हमें बताएं कि आप सरकारी नौकरी के बारे में क्या महसूस करते हैं. 




Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:

Short Survey On Govt. Jobs | Latest Hindi Banking jobs_3.1