Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Mains Previous Year’s Question...

RBI Assistant Mains Previous Year’s Question Papers in HINDI

RBI Assistant Mains Previous Year's Question Papers in HINDI | Latest Hindi Banking jobs_2.1

RBI Assistant Mains Previous Question Papers PDF Download : 
अगर आप RBI असिस्टेंट मेंस 2020 में उपस्थित होने वाले हैं, जिसका आयोजन आगामी  22 नवम्बर 2020 को  होने  वाला है तो आपको एक बार Previous Year’s Question Papers  से अभ्यास जरुर करना चाहिए,  उम्मीदवारों को इस आखरी  समय  में  गत वर्ष के पेपर का अभ्यास करने से परीक्षा पैटर्न, स्तर के साथ अपनी तैयारी का विश्लेषण करने में मदद मिलेगी. Adda247 स्टूडेंट्स की मदद के  लिए हर संभव मदद कर रहा है और आपको भी अपना प्रयास करते रहना चाहिए. इस लेख के  माध्यम से हम आपकी मदद के लिए solution के साथ RBI Assistant mains previous years  questions PDF डाउनलोड करने का direct link उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे आप अपनी तैयारी को बेहतर दिशा दे सकें. 

Download RBI Assistant Mains 2017 PDF ques

Download RBI Assistant Mains 2017 PDF Sol.

RBI Assistant Mains 2020: परीक्षा पैटर्न की जाँच करें

  • कुल आवंटित समय : 135 मिनट  
  • कुल प्रश्न : 200 प्रश्न 
  • अनुभागीय समय – हाँ 
  • अनुभागीय कट ऑफ– हाँ  
क्र. संख्या  विषय  प्रश्नों की संख्या   अधिकतम अंक समय-सीमा 
1. English Language 40 40 30 मिनट 
2. संख्यात्मक अभियोग्यता 40 40 30 मिनट 
3. तार्किक क्षमता  40 40 30 मिनट 
4. सामान्य जागरूकता  40 40 25 मिनट 
5. कंप्यूटर ज्ञान  40 40 20 मिनट 
कुल  200 200 135 मिनट

यह भी देखें –

RBI असिस्टेंट मेंस गत वर्ष पेपर हल करने का लाभ 

  • इससे आपको परीक्षा के कठिनाई स्तर को समझने में मदद मिलेगी.
  • परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी.
  • परीक्षा के लिए  टाइम मैनेज करने में मदद करेगा, किस प्रश्न को कितने समय में हल करना है.
  • इससे आपको अपनी preparation level को समझने में मदद मिलेगी.


TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *