Everything You’ll Require for RBI Assistant Mains 2020 Preparation
देश भर में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते और सुरक्षा को देखते हुए RBI Assistant Mains 2020 की परीक्षा को भी टाल दिया गया है, लेकिन मेंस परीक्षा की date अभी जारी नहीं की गयी है. इसलिए अभी स्टूडेंट्स के पास थोड़ा टाइम और है कि वे अपनी तैयारी को और भी Better कर सकें. क्योंकि, जैसे ही कोरोना वायरस का असर भारत से कम होगा, परीक्षाएं एक के बाद एक दोबारा से Schedule कर दी जायेंगी. फिर आपको तैयारी के लिए भी शायद ज्यादा समय न दिया जाए.
इसलिए, Bankersadda आपको RBI Assistant Mains 2020 Online Examination के लिए latest pattern पर आधारित study और practice material उपलब्ध करा रहा है. क्योंकि, mains exam की date अभी जारी नही की गयी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप घर पर आराम से बैठ जाएँ और तैयारी उसी समय शुरू करें जब कोई तारीख आपके सामने हो. हम जानते हैं कि serious aspirants इस समय का भरपूर लाभ उठा रहे हैं, और वे अपनी तैयारी इस प्रकार करना चाहते हैं कि वे best दे सकें और इस time का बेस्ट यूज़ करें. इसके लिए आपको भी अपनी speed और accuracy पर भी focus करना होगा. आपको अधिक से अधिक updated और latest pattern पर आधारित questions, daily mocks और speed tests की प्रैक्टिस करना होगी,जो आपकी speed aऔर accuracy को boost करेगी.
Prepare With,
- RBI Assistant Mains 2020 Online Test Series
- RBI ASSISTANT MAINS Complete Batch English Medium Live Classes
हमने students को General Awareness और Computer Sections के लिए Capsules भी पब्लिश किये हैं, ताकि आप last minute revision और practice कर सकें.
RBI Assistant Mains 2020 के लिए फ्री स्टडी मेटीरियल डाउनलोड करें :
RBI Assistant Mains 2020 Exam को crack करने के लिए best study material की list इस प्रकार है :
स्टडी मटेरियल | लिंक |
Daily Quant Quiz | Click Here |
Daily English Quiz | Click Here |
Daily Reasoning Quiz | Click Here |
Daily GA quiz | Click Here |
Study Notes | Click Here |
The Hindu Review | Click Here |
GA Power Capsule | Click Here |
Daily Vocabulary | Click Here |
Study Plan | Click Here |
RBI Assistant Mains 2020 की तैयार के लिए Online Lectures
You can also follow Adda247 YouTube Channel to study Quantitative Aptitude, Reasoning Ability, English Language, General Awareness and Computer Awareness for RBI Assistant Mains 2020. Visit the following links to get subject-wise playlists for RBI Assistant Mains preparation: