Latest Hindi Banking jobs   »   Previous Year Question Papers with Answers...

Previous Year Question Papers with Answers PDF for All India Bank Exams in Hindi

Previous Year Question Papers with Answers PDF for All India Bank Exams in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Previous Year Question Paper:

आज के समय में बैंकिंग जॉब उम्मीदवारों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय  हैं. जॉब सिक्यूरिटी के साथ अच्छा पे स्केल युवाओं को बैंकिंग परीक्षाओं की तरफ आकर्षित करता है. अगर आप भी बैंकिंग क्षेत्र में जॉब करना  चाहते हैं तो आपको बैंकिंग भर्ती के process को अवश्य समझ लेना चाहिए. आजकल सभी बैंकिंग परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद से किया जाता है. ज्यादातर बैंकिंग परीक्षाओं को 2 चरणों में आयोजित किया जाता है. बैंक क्लर्क और PO के सभी चरणों का परीक्षा पैटर्न नीचे दिया जा रहा है.




Also Read,

SBI Clerk Mains 2020 : स्टडी प्लान SBI PO प्रीलिम्स 2020 : स्टडी प्लान RBI Assistant Mains 2020 स्टडी प्लान , Download PDFs


Bank PO परीक्षा पैटर्न -IBPS

प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 

S.No. विषय (वैकल्पिक) प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय-सीमा
1 English Language 30 30 20 मिनट 
2 Numerical Ability 35 35 20 मिनट 
3 Reasoning Ability 35 35 20 मिनट 
Total 100 100 60 मिनट 




कुछ परीक्षाओं में सेक्शनल कट-ऑफ भी है जैसे IBPS P, जबकि कुछ में सेक्शनल कट-ऑफ नहीं है जैसे  SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा और मेंस दोनों में :SBI Clerk 2020 Exam Postponed- Mains Exam Date, Syllabus, Notification

Also Read,

SBI PO 2020: तैयारी के लिए Tips, स्ट्रेटेजी और स्टडी प्लान Error Detection के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स How to Target SBI PO 2020


बैंक PO मेन्स परीक्षा पैटर्न 2020-IBPS

Sr. No. विषय (वैकल्पिक) प्रश्नों की संख्या कुल अंक परीक्षा का माध्यम समय-सीमा
1 Reasoning & Computer Aptitude 45 60 English & Hindi 60 मिनट 
2 English Language 35 40 English only 40मिनट 
3 Data Analysis and Interpretation 35 60 English & Hindi 45 मिनट 
4 General, Economy/Banking Awareness 40 40 English & Hindi 35 मिनट 
Total 155 200 180 मिनट 
English Language (Letter Writing & Essay) 2 25 English 30 मिनट 

 मेंस में 30 मिनट की वर्णनात्मक परीक्षा भी होती है, जो IBPS PO में 25 अंक और SBI PO के लिए 50 अंकों की होती है .





Also Read,
Start your preparation for RBI Grade B 2020

बैंक क्लर्क परीक्षा पैटर्न– IBPS

बैंक क्लर्क प्रीलिम्स 

S.No. विषय प्रश्नों की संख्या  कुल अंक समय – सीमा
1 English Language 30 30 20 मिनट
2 Numerical Ability 35 35 20 मिनट
3 Reasoning Ability 35 35 20 मिनट
Total 100 100 60 मिनट
 .
Interview – PO भर्ती प्रक्रिया में यह अंतिम चरण है. मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू का अनुपात अलग-अलग बैंक के अनुसार बदलता रहता है  IBPS PO फाइनल मेरिट लिस्ट में मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के अंक  80:20 अनुपात पर जोड़े जाते हैं, SBI PO की फाइनल  मेरिट लिस्ट के लिए अंकों को 75:25 के अनुपात में जोड़ा जाता है.

बैंक क्लर्क मेन्स परीक्षा पैटर्न– IBPS

S.No. विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय – सीमा
1 General/Financial Awareness 50 50 35 मिनट
2 General English 40 40 35 मिनट
3 Reasoning and Computer Aptitude 50 60 45 मिनट
4 Quantitative Aptitude 50 50 45 मिनट
                       Total 190 200 160 मिनट

फाइनल मेरिट लिस्ट मेंस परीक्षा के आधार पर तैयार की जाती है





Also Read,

UPSC EPFO Preparation Strategy- Know How to Crack the 2020 Recruitment Test

UPSC EPFO Enforcement Officer previous Year Paper

Book list for UPSC EPFO 2020 exam!


Previous Years’ Memory Based Question Paper:

SBI Clerk Mains Memory Based Paper Free PDF with Solutions- 
IBPS Clerk Mains 2020 -General Awareness Questions Asked In The Exam
GA Question Asked In IBPS SO Prelims
IBPS Clerk Prelims Memory Based Paper PDF with Solutions
IBPS Clerk Previous Year Question Papers: Download PDF
IBPS PO Previous Years Paper 2016-2019 | Download Now
IBPS PO Prelims Memory Based Papers: Download Now
IBPS RRB Clerk Mains Memory Based Questions
IBPS RRB Mains Question Paper: Memory Based Paper
IBPS PO Previous Years Paper 2016-2018 | Download Now
SBI Clerk Mains Memory Based Paper 2019: Download Reasoning Ability PDF
IBPS RRB Clerk Prelims 2019: Download Memory-Based Paper PDF
IBPS RRB Clerk Prelims Memory Based Mock Test 2019 | Get Here
IBPS RRB PO Pre Memory-Based PDF
IBPS RRB PO: Previous Year Memory Based Paper
SBI PO Main 2019 – Memory based paper | English Language
SBI PO 2016-18 Prelims Memory Based Paper | Download Previous Years’ Paper PDF
IBPS Clerk Prelims 2018 Memory Based Question Paper
IBPS Clerk Prelims 2018 Memory Based Question Paper
SBI Clerk Prelims Memory Based Paper: Download Now
Memory Based Paper of IBPS Clerk Mains 2017 | General Awareness
IBPS Clerk Prelims 2016: Memory Based Paper – English with Solutions
IBPS Clerk Prelims 2016: Memory Based Paper – Reasoning Ability with solutions
IBPS Clerk Prelims 2016: Memory Based Paper – Quantitative Aptitude with Solutions
IBPS PO Mains 2016: Memory Based Paper – English Language
IBPS RRB Clerk Prelims 2016: Memory Based Paper – Reasoning
IBPS PO Prelims 2016: Memory Based Paper – Reasoning with Solutions
SBI PO Mains 2016: Memory Based Paper – English Language – SOLUTION
SBI PO Mains 2016: Memory Based Paper – Reasoning – SOLUTION
SBI PO Mains 2016: Memory Based Paper – Data Sufficiency and Data Interpretation

*Solve these question papers to have an edge over other candidates.


प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी 

आप जब किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करते हैं तो उसमें प्रीलिम्स के साथ मेंस परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर देनी चाहिए. क्योंकि मेंस और प्रीलिम्स का सिलेबस लगभग एक सामान होता  है. इसके साथ ही प्रीलिम्स परीक्षा के  बाद आपके मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए आपके पास ज्यादा समय नहीं होता है.

क्वांट : यह एक ऐसा खंड है जो सबसे अधिक स्टूडेंट्स को परेशान करता है. नीचे दिए गए टॉपिक में आपकी तैयारी के समय फोकस करना चाहिए, क्योंकि यह सबसे अधिक पूछे जाते हैं.
  • Data Interpretation (DI)
  • Simplification & Approximation
  • Number Series
  • Quantity Based Problems
  • Miscellaneous Problems (Age, Percentage, Ratio, Time & Distance, Time & Work, SI, etc)
रीजनिंग : बैंक परीक्षाओं में अच्छे स्कोर के लिए क्वांट के साथ इस सेक्शन में अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरुरी है. यह ऐसा सेक्शन है जिसको आप याद नहीं कर सकते, इसके लिए बेसिक concept क्लियर करने के बाद ट्रिक्स का अभ्यास करें. तभी इस सेक्शन में high score कर पाएंगे. 
  • Puzzle & Seating Arrangement
  • Syllogism
  • Coding-Decoding
  • Blood Relation
  • Direction

English: यह भी एक महत्वपूर्ण सेक्शन है, जिसे अधिकतर उम्मीदवार हलके में लेते हैं. जिसकी वजह से बैंक परीक्षा नहीं क्रैक कर पाते हैं. इस लिए इस सेक्शन को भी बराबर समय दें. english के महत्वपूर्ण टॉपिक नीचे दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं..

  • Reading Comprehension
  • Error Spotting
  • Fillers
  • Vocabulary

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Practice With,


Frequently Asked Questions

Q.SBI PO नोटिफिकेशन कब आएगा?

Ans. SBI PO के लिए नोटिफिकेशन अगस्त के आसपास जारी किया जा सकता  है.



Q. क्या क्लर्क परीक्षा में इंटरव्यू होता है?
Ans. नहीं, क्लर्क परीक्षा में कोई इंटरव्यू नहीं है


Q. बैंक PO परीक्षाओं में प्रीलिम्स परीक्षा की कुल अवधि क्या है?

Ans. प्रीलिम्स परीक्षा में कुल समय एक घंटे का होता है.



Q. क्या बैंक PO परीक्षा में अनुभागीय कट-ऑफ है?
Ans. IBPS PO में अनुभागीय कट-ऑफ है लेकिन SBI PO में नहीं है.

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *