Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims 2020 Memory Based...

SBI Clerk Prelims 2020 Memory Based Papers (29 & 22 फरवरी) : Quant, English and Reasoning से पूछे गए प्रश्न – Free PDF

SBI Clerk Prelims 2020 Memory Based Papers (29 & 22 फरवरी) : Quant, English and Reasoning से पूछे गए प्रश्न – Free PDF | Latest Hindi Banking jobs_2.1
SBI Clerk Prelims Memory Based Question Paper:  भारतीय स्टेट बैंक ने इस साल देश भर से  Junior Associates या क्लर्क के पद के लिए 8000+ vacancies जारी की हैं. अब इसके लिए परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं,  जिनको देश के विभिन्न राज्यों में भर्ती करेगा. SBI Clerk prelims Exam 2020 का 29 फरवरी को दूसरा दिन था, और 01 मार्च को तीसरा दिन. इससे पहले SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षाएं 22 फरवरी 2020 को भी 4 शिफ्ट में आयोजित की गई थी. हम यहाँ  SBI Clerk prelims Exam 2020 की इन शिफ्ट में शामिल हुए उम्मीदवारों की ओर से दिए गये विश्केलेषण के आधार पर  मेमोरी बेस्ड का फ्री PDF (Memory Based Question Paper PDFs of 22nd Feb and 29th Feb SBI Clerk Prelims Exam) उपलब्ध करा रहे हैं.

SBI क्लर्क प्रीलिम्स  29 फरवरी 2020- परीक्षा में प्रश्नों का स्तर

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 मध्यम स्तर की थी, जो बैंकिंग क्षेत्र की recruitment के conventional question pattern के लगभग समान ही था.

SBI क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड पेपर PDF क्या है?

बैंकिंग क्षेत्र की भर्ती परीक्षा के Trend के अनुसार पिछली SBI परीक्षाओं और हाल ही में आयोजित IBPS और RBI परीक्षाओं में देखा गया है कि विभिन्न शिफ्ट में पूछे जाने वाले Questions के Level और Types  थोड़ा बहुत बदलाव के साथ समान होते हैं. इस प्रकार देखने तो मेमोरी बेस्ड उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत Imporatant है जो आगामी दिनों में SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा बैठने वाले हैं. हम यहाँ वो प्रश्न मेमोरी बेस्ड पेपर के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं जो आज 29 फरवरी को SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की विभिन्न शिफ्टों में पूछे गए थे.

SBI क्लर्क प्रीलिम्स English के Question Paper


SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 का अंग्रेजी भाषा सेक्शन आसान था. Reading Comprehension का 1 सेट था. RC का विषय spot farming in forests से संबंधित था और Vocabulary के 2 प्रश्न थे.

अंग्रेजी भाषा सेक्शन  का विस्तृत विश्लेषण नीचे दिया गया है
टॉपिक्स प्रश्नों की संख्या स्तर
Reading Comprehension 10 आसान – मध्यम
Error Detected 05 आसान 
Single Fillers 05 आसान 
Cloze Test 05 आसान 
Sentence Rearrangement 05 आसान 
Total 30 आसान 

Read Also,
SBI Clerk Cut Off 2020 : अपेक्षित कट-ऑफ और Last Year Cut-Off


    SBI क्लर्क प्रीलिम्स क्वांट Question Paper

    क्वांट (Easy-Moderate)

    न्यूमेरिकल एबिलिटी सेक्शन का समग्र पैटर्न आसान-मध्यम था. इस शिफ्ट में DI का 1 सेट था- Line Graph. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन का विस्तृत विश्लेषण नीचे दिया गया है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों ने बताया है कि word problems का कैलकुलेशन जटिल था, बाकी पेपर मध्यम से आसान थे। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन का विस्तृत विश्लेषण नीचे दिया गया है

    टॉपिक्स  प्रश्नों की संख्या  स्तर
    Number Series (Missing) 05 आसान
    Data Interpretation 05 आसान – मध्यम
    Quadratic Equations 05 आसान
    Simplification 10 आसान
    Arithmetic Word Problem 10 आसान – मध्यम
    Total 35 आसान – मध्यम

    word problems में अंकगणित लाभ और हानि, समय और कार्य, साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज, औसत, आयु, Mensuration, आदि से प्रश्न थे.

    SBI क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड Question Paper PDF : क्वांट सेक्शन with Solutions


    SBI क्लर्क प्रीलिम्स रीजनिंग Question Paper

    रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन का समग्र पैटर्न आसान-मध्यम स्तर का था. 

    पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था के 3 सेट थे:

    • Circular बैठने की व्यवस्था
    • महीनों पर आधारित पजल
    • Random Arrangement based पजल- 8 लोग और उनके पदनाम
    पज़ल्स के अलावा, न्याय, असमानता, अल्फ़ान्यूमेरिक सीरीज आदि से सवाल थे. रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन का विस्तृत विश्लेषण नीचे दिया गया है.

    टॉपिक्स प्रश्नों की संख्या स्तर
    Puzzles and Seating Arrangement 15 आसान – मध्यम
    Direction Sense 04 आसान 
    Alphabet Series 05 आसान 
    Syllogism (only a few) 05 आसान 
    Inequality 03 आसान 
    Alphabet Based 02 आसान 
    Miscellaneous 01 आसान 
    Total 35 आसान 





    29 फरवरी को आयोजित SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के Question Paper और Solutions

    यहां 29 फरवरी को आयोजित SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 परीक्षा में पूछे गए (memory based) प्रश्नों की पूरी PDF है. आप नीचे दिए गए लिंक में रजिस्टर करके  सीधे Question Paper और Solutions का PDF डाउनलोड करें.

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQ):

    Q. SBI क्लर्क प्रीलिम्स 29 फरवरी शिफ्ट 1 परीक्षा का स्तर क्या था?
    परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था.
    Q. 22 फरवरी को आयोजित अन्य पारियों की तुलना में इस पाली में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न में कोई बदलाव हुए थे?
    22 फरवरी को हुई 4 पारियों की तुलना में 29 फरवरी को आयोजित SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 1 में पूछे गए प्रश्नों के स्तर और पैटर्न में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ था.

    Q. इस बदलाव के लिए औसत अच्छे प्रयास क्या हैं?
    29 फरवरी 2020 को आयोजित SBI क्लर्क प्रीलिम्स शिफ्ट 1 के लिए average good attempt 75 से 82 with good accuracy.

    आगामी शिफ्ट के लिए SBI क्लर्क प्री मेमोरी बेस्ड टेस्ट पेपर के साथ अभ्यास करें::

    Register Here To Start Your Preparation For SBI Clerk Mains 2020

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *