Tiruvallur District Central Cooperative Bank Assistant Notification 2020: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता मापदंड
Tiruvallur District Central Cooperative Bank Assistant 2020: तिरुवल्लूर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट tvldrb.in पर तिरुवल्लूर जिला सहकारी बैंक में असिस्टेंट की भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए कुल 30 रिक्तियां जारी की गई हैं.
यदि आप तिरुवल्लुर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक में इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप पात्रता, रजिस्ट्रेशन तिथि, भर्ती प्रक्रिया जैसे महत्वपूर्ण विवरण नीचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन से देख सकते हैं
प्रैक्टिस करें :
Organisation Name
|
Tiruvallur District Central Cooperative Bank (DCCB) |
Designation Name | Assistant |
No of Posts | 30 Vacancies |
Education | Degree |
Employment Type | Full-time |
Last Date: | 02-03-2020 |
Salary (INR): | (Rs.10050 - 54000/-) Monthly |
Job Location (IN): |
Tiruvallur - (Tiruvallur, Tamil Nadu)
|
तिरुवल्लुर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक असिस्टेंट 2020: ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवार जो इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं, वे ऑफिसियल साईट में जा कर cooperative department Tiruvallur district के डिस्ट्रिक्ट भर्ती ब्यूरो में आवेदन कर सकते हैं. हमने आपकी सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया है:
Click here to Apply Online for Assistants recruitment in Tiruvallur District Central cooperative banks
तिरुवल्लुर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक असिस्टेंट 2020: पात्रता
• आयु सीमा- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष• SC, ST, MCB और विधवा को आयु में छूट है
• तमिल भाषा अच्छे से पढ़नी और लिखनी आनी चाहिए
• Freshers भी अप्लाई कर सकते हैं.
तिरुवल्लुर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक असिस्टेंट 2020: चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए कैसे अप्लाई करें• आवेदन शुल्क - 250/-
• SC/ STs/ PWDs/विधवाओं को छूट
• पेमेंट मोड- ऑनलाइन/ ऑफलाइन
• अप्लाई मोड - ऑनलाइन अप्लाई
यह भी पढ़ें :
- फ्री RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 के लिए मॉक टेस्ट : Full Length Free Mock Tests के लिए रजिस्टर करें
