Latest Hindi Banking jobs   »   बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Online Test...

बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Online Test Series: IBPS, SBI, RBI, NABARD परीक्षाओं के लिए Best Test Series

बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Online Test Series: IBPS, SBI, RBI, NABARD परीक्षाओं के लिए Best Test Series | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Online Test Series for Bank Exams: वर्ष भर एक के  बाद एक बैंकिंग परीक्षाओं को आयोजन होता रहता है. कई बैंकिंग भर्ती के लिए  हाल में ही नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था. IBPS ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न पदों में उम्मीदवारों की भर्ती के  लिए IBPS परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. SBI क्लर्क परीक्षा के लिए भी अधिसूचना जारी की जा चुकी है. जिसके माध्यम से  जूनियर एसोसिएट्स के पद पर 8000 से अधिक उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. Prelims Exam का आयोजन 22 फरवरी से 8 मार्च तक तक किया जायेगा वहीँ Mains Exam 19 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाएगी. ऐसे में उम्मीदवारों को बेस्ट प्रदर्शन के  लिए अधिक से अधिक अभ्यास करना चाहिए, hindi.Bankersadda.com आपकी प्रिपरेशन को आगे बढ़ाने के लिए Online Test Series/Practice questions उपलब्ध करा रहा  है जिनके साथ आप अधिक से  अधिक प्रैक्टिस कर सकते हैं और आगामी बैंकिं परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं. 
ये टेस्ट सीरीज़ न केवल ऑनलाइन प्रैक्टिस करने में आपको  मदद करेंगी, बल्कि आप इनकी मदद से अपनी preparation level की जाँच भी कर सकते हैं. प्रश्नों के पैटर्न और स्तर को समझने में भी मदद मिलेगी, क्योंकि ये ऑनलाइन टेस्ट सीरीज वास्तविक परीक्षा के पैटर्न  और सिलेबस को ध्यान में रख कर तैयार की गई हैं.





IBPS और SBI क्लर्क परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज

  1. बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Reasoning Questions
  2. बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Quantitative Aptitude
  3. बैंकिंग परीक्षाओं के लिए English Questions
  4. बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Current Affairs Questions
  5. बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Banking Awareness
  6. SBI Clerk Prelims Previous Year Papers
  7. IBPS PO Previous Years Paper 2016-2019 | Download Now
  8. RBI Assistant Previous Year Papers
बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Online Test Series: IBPS, SBI, RBI, NABARD परीक्षाओं के लिए Best Test Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1
NABARD Grade-A Phase-I (Prelims) परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2020 और RBI Assistant Phase-I (Prelims) परीक्षा 14th/15 फरवरी 2020 को आयोजित होने  वाली है. इन परीक्षाओं में सफलता के लिए यह टेस्ट सीरीज helpful साबित होगी.
बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Online Test Series: IBPS, SBI, RBI, NABARD परीक्षाओं के लिए Best Test Series | Latest Hindi Banking jobs_4.1
हम Bankersadda वेबसाइट पर बैंकिंग और बीमा परीक्षा के लिए सभी प्रकार के अपडेटेड स्टडी मटेरियल प्रदान करने का प्रयास करते हैं. छात्र ऑनलाइन प्रीलिम्स या मेन एग्जाम को क्रैक करने के लिए यहाँ प्रैक्टिस कर सकते हैं.

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *