Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims 2020 के लिए...

SBI Clerk Prelims 2020 के लिए बेस्ट मॉक टेस्ट

SBI Clerk Prelims 2020 के लिए बेस्ट मॉक टेस्ट | Latest Hindi Banking jobs_2.1




SBI Clerk Prelims Mock Test 2020: SBI क्लर्क भर्ती के नोटिफिकेशन जनवरी में जारी किया गया था, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी थी. SBI देश का प्रतीष्ठित बैंक है. SBI के साथ कार्य करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों SBI क्लर्क के लिए आवेदन किया होगा. SBI क्लर्क परीक्षा का आयोजन फरवरी या मार्च  में हो सकता है. भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) के रूप में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले  उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी होगी. प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता के लिए उम्मीदवार एक व्यवस्थित गाइड प्राप्त करना  चाहते होंगे जो adda247 के माध्यम से आप प्राप्त कर सकते हैं. अभ्यास किसी भी परीक्षा के लिए बहुत जरुरी है तो ऐसे में टेस्ट सीरीज़ बहुत मददगार साबित हो सकती है.


Adda247 में वीडियो पाठ्यक्रम, लाइव बैच, टेस्ट सीरीज़, ई-बुक्स आदि आपकी तैयारी के लिए सभी कुछ मौजूद है. जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत फायदेमंद है. SBI देश का एक प्रतिष्ठित बैंक है जिसके लिए प्रत्येक वर्ष लाखों उम्मीदवार आवेदन देते हैं. इस लिए आप जब SBI बैंक में भर्ती के लिए तैयारी करते है तो आपको अपना बेस्ट देने का प्रयास करना चाहिए. आप बेहतर प्रदर्शन कर सकें इसके लिए हम आपकी मदद करने के लिए टेस्ट सीरीज़ (paid as well as free, full length as well as quiz form) प्रदान करते हैं.

Test Series का फ़ायदा 

अगर आप SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 में सफल होना  चाहते हैं तो आपको Adda247 मोक्स से अभ्यास करना चाहिए. Adda247 की ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से आप कैसे लाभान्वित हो सकते हैं हम यहाँ बताएँगे.
  • एक आकांक्षी होने के नाते आपने जो सीखा है उसका अभ्यास करना महत्वपूर्ण है. Adda247 आपको वास्तविक परीक्षा की तरह अनुभव प्रदान करने का प्रयास करता है, जो आपके लिए लाभकारी है.
  • Adda247 का प्रयास रहता है कि आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें और उसके लिए अभ्यास बहुत आवश्यक है.
  • अपडेटेड प्रश्नों को समझने में मदद मिलती है. 
  • टेस्ट देने के बाद आप आल इंडिया रैंक की जाँच कर सकते हैं। आप यह जाँच सकते हैं कि आप कितने उम्मीदवारों के बीच खड़े कहाँ खडें हैं जो उन्हें अपने प्रदर्शन को निखारने में मदद करता है।
  • टेस्ट देने वाले सभी उम्मीदवार टेस्ट के बाद प्रश्नों के वीडियो सल्यूशन की मदद से प्रश्नों का सोल्यूशन देख सकते हैं
  • ऑनलाइन टेस्ट देने वाले अभ्यर्थी यह भी जांच सकते हैं कि उन्होंने उस विशेष परीक्षा में कितना समय बिताया है, उनकी एक्यूरेसी क्या है, उन्होंने कितने प्रश्न किए हैं और उनके द्वारा प्राप्त किए गए अंक कितने हैं.
  • सीमित समय एक प्रमुख कारक है, जिस पर ऑनलाइन तैयारी करते समय विचार किया जाना चाहिए. Adda247 टेस्ट सीरीज़ आपको समय की कमी को ध्यान में रखते हुए टेस्ट लेने का मौका देती है ताकि एस्पिरेंट्स अपने समय को मैनेज कर सकें.

Adda247 के साथ आप कितने प्रकार के मिनी और सामान्य टेस्ट दे सकते हैं?

हमारे पास आपकी सुविधा के लिए कई प्रकार के प्रक्टिस मटेरियल हैं, जो आपको कभी निराश नहीं करेंगे. क्विज़, फ्री आल इंडिया मॉक टेस्ट और paid test series packages

Daily Quiz

Adda247 के साथ Bankersadda में SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के सभी सेक्शन के क्विज़ हैं. SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में 3 सेक्शन होते हैं: मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और अंग्रेजी. हमारी साईट में तीनों सेक्शन के लिए अलग-अलग डेली क्विज़ हैं. जिनकी मदद से आप दैनिक रूप से अभ्यास कर सकते हैं, आपकी सुविधा के लिए हम यहाँ लिंक उपलब्ध करा रहे हैं.

Click Here to Solve QUANTITATIVE APTITUDE QUIZ

Click Here to Solve Reasoning Questions

Click Here to Solve English Quiz 

SBI Clerk प्रीलिम्स के लिए ऑल इंडिया फ्री मॉक टेस्ट

Daily quiz should be the part of your daily mock drill. We have free all India level mock test for SBI Clerk and other competitive examination that are full length test framed in accordance with the latest trend and exam pattern. They will let you know where you stand among thousands of aspirants. Here is the link to attempt the mock test:

Click Here to get All India Free Mock Test

SBI Clerk Prelims 2020      

Free Mock 1

Free Mock 2

Also check: Free Mock Test For All Bank Exams 2020

इस मॉक टेस्ट में आपको विस्तृत विश्लेषण प्राप्त होगा. हम यहां एक ऐसा view दे रहे हैं जिससे आप समझ जाएंगे कि आपको पूरा विश्लेषण कैसे मिलेगा:
SBI Clerk Prelims 2020 के लिए बेस्ट मॉक टेस्ट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Adda247 Test Series

हम test series और एक महा पैक लेकर आए हैं जो आपकी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हो सकते हैं :

1. SBI Clerk Prelims Online Mock Test Series

SBI Clerk Prelims 2020 के लिए बेस्ट मॉक टेस्ट | Latest Hindi Banking jobs_4.1Price: Rs 699/-

Click Here to Buy

  • 20 Full-Length Mocks with Video solutions
  • 5 Previous Year Paper: 2016, 2018 (3 shifts), and 2019
  • 60 Section Wise Practice sets (20 Reasoning,20 Quant & 20 English) with video solution

Click Here to Buy Now

2. SBI Clerk Online Mock Test Series (Pre + Mains)

SBI Clerk Prelims 2020 के लिए बेस्ट मॉक टेस्ट | Latest Hindi Banking jobs_5.1Price: Rs 1,199/-

Click Here to Buy



विशेषताएं :
  • अंग्रेजी और हिंदी मीडियम में।
  • साप्ताहिक करंट अफेयर्स (Jan 2020 till Validity of the package)
  • Adda247 स्टोर और Adda247 मोबाइल ऐप पर उपलब्ध
  • विस्तृत सोल्यूशन.
  • विस्तार से प्रस्तुत टेस्ट का विश्लेषण (All India Rank, टॉपर्स की तुलना, आदि)
SBI क्लर्क प्रीलिम्स :
  • वीडियो सोल्यूशन के साथ 20 Full-Length Mocks
  • 5 पिछले वर्ष के पेपर: 2016, 2018 (3 पारियों), और 2019
  • वीडियो समाधान के साथ 60 सेक्शन वाइज प्रैक्टिस सेट (20 रीजनिंग, 20 क्वांट एंड 20 इंग्लिश)
SBI क्लर्क मेंस 
  • SBI Clerk Mains: वीडियो समाधान के साथ 10 Full-Length Mocks
  • SBI Clerk Mains: 2 पिछले साल के पेपर (2016 और 2018)
  • SBI Clerk Mains: 15 सेक्शन वाइज प्रैक्टिस सेट (5 रीजनिंग, 5 क्वांट और 5 इंग्लिश)
  • सभी सेक्शन वाइज सेट 20 जनवरी 2020 तक उपलब्ध होंगे
eBooks
  • Banking Awareness 2nd Edition eBook (Only English)
  • Static Awareness eBook 2nd Edition (Only English)
  • Interview eBook (Only English)
  • Descriptive eBook (Only English)

Click Here to Buy Now

3. SBI Clerk 2020 Maha Pack

SBI Clerk Prelims 2020 के लिए बेस्ट मॉक टेस्ट | Latest Hindi Banking jobs_6.1Price: Rs 5,832/-

Click Here to Buy Now

  • Covers both Prelims as well as Mains
  • Access to 180+ hours of live classes by expert faculties
  • Access to 500+ videos
  • 135+ Mock Tests
  • Questions based on the latest pattern
  • 24×7 Online doubt sessions
  • eBooks (English as well as Hindi Medium)

Click Here to Buy Now

हम आपको आश्वस्त करता है कि यदि आप इन क्विज़ और टेस्ट सीरीज़ का उपयोग करेंगे, तो आपको SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिलेगी. अधिक स्टडी मटेरियल और स्ट्रेटेजी के लिए हमारे साथ बने रहें 

Know More About SBI Clerk 2020

Register here to get study materials and regular updates!!

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *