Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk prelims 2020 के लिए...

SBI Clerk prelims 2020 के लिए शुभकामनाएं

SBI Clerk prelims 2020 के लिए शुभकामनाएं | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 परीक्षा कल यानी 22 फरवरी से शुरू हो रही है, कल परीक्षा का  पहला दिन है, जिसमें 4 शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया  जायेगा.  इसके बाद 29 फरवरी, 1 व 8 मार्च को आयोजित की जाएगी.  हमें उम्मीद है की स्टूडेंट्स ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जो स्टूडेंट्स कल exam में बैठने  वाले हैं, उन्हें कल की टेंशन हो रही होगी. ऐसे समय में टेंशन होना आम है पर इस घबराहट को दिमाग में हावी न होने दें. इस समय आपको खुद पर भरोसा रखना चाहिए कि आपने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और कल आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. Adda247 आप सभी पर विश्वास रखता है कि आप बेहतर करेंगे और आप सभी को SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए शुभकामनाएं देता है.
हम जानते हैं कि आपने अपने ड्रीम जॉब के लिए बहुत मेहनत की होगी, जिस दिन से आपने अपनी प्रिपरेशन शुरू की थी तब से आपने वह सब करने का प्रयास किया  होगा जिसकी प्रिपरेशन के दौरान जरुरत पड़ती है. याद रखें कि आप इस अवसर को अपने हाथों से जाने नहीं दे सकते हैं. अपना बेस्ट प्रदर्शन करें क्योंकि यह एक मौका है जो आपके लक्ष्य के बहुत करीब पहुंचा सकता है और चुनौती का सामना करने से न डरें. 

SBI क्लर्क भर्ती में 2 चरण है – प्रीलिम्स और मेंस. मेंस परीक्षा के बाद LPT परीक्षा का आयोजन किया  जायेगा. इसमें इंटरव्यू का चरण नहीं है. इसलिए आपको इस अवसर को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए. अगर आप प्रीलिम्स में सफल होते हैं तो आप अपने लक्ष्य से बस एक कदम दूर रह जायेंगे. प्रीलिम्स परीक्षा आसान नहीं होने वाली है.  competition बहुत अधिक है. लेकिन इस विचार को अपने दिमाग पर हावी न होने दें,  परीक्षा के लिए तानव न लें और रात में अच्छी नींद लें. बस अपनी तैयारी पर विश्वास रखें और परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक चीजों को व्यवस्थित कर लें. परीक्षा हॉल से पूर्व की तैयारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा कल से शुरू, साथ ले जाएं ये चीजें



SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए टिप्स 
  • कुछ भी नया सीखने की कोशिश न करें
  • अपने आप पर विश्वास रखें क्योंकि परीक्षा के दौरान भरोसा सबसे महत्वपूर्ण है.
  • उचित आराम करें, एक अच्छी नींद लें और एक ताज़ा और सुकून भरे मन के साथ कल उठें.
  • बाहर जाने से पहले कुछ खाएं, ताकि परीक्षा के दौरान आपका खाली पेट से परेशान न हों.
  • अगर आपने एडमिट कार्ड अभी तक डाउनलोड नहीं किया है तो अभी करें व प्रिंटआउट भी निकाल लें.
  • एडमिट कार्ड के निर्देशों को बहुत ध्यान से पढ़ें और इसके नियम का पालन करें।
  • अपनी स्टेशनरी तैयार रखें.
  • रिपोर्टिंग समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचें.
  • शांत रहें और यदि परीक्षा के दिन 5-10 मिनट का समय मिले तो मेडिटेशन करें.

    रिवीजन टिप्स :
    • रिवीजन इतना होना चाहिए कि आपके दिमाग में सब कुछ ताजा रहे और आप परीक्षा के दौरान चीजों को आसानी से याद कर पाएं.
    • कुछ भी नया न करें क्योंकि यह आपको उन चीजों के साथ भ्रमित करेगा जो आपने अब तक रिवाइस की हैं.
    • जो भी आपने अभ्यास किया है, उसे रिवाइस करें. सभी सूत्रों को रिवाइस करें.
    • यदि आप शोर्ट ट्रिक का प्रयोग करना नहीं जानते तो प्रैक्टिस न करें, आप जिस प्रकार प्रश्न का बेहतर प्रयास कर सकते हैं उसी प्रकार उसे हल करें.
    यह भी पढ़ें –

    TOPICS:

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *