Latest Hindi Banking jobs   »   वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 27...

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 27 जनवरी से 02 फरवरी 2020 तक

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 27 जनवरी से 02 फरवरी 2020 तक | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Weekly Current Affairs Quiz 27 January to 02 Feb 2020 in Hindi

Hindibankersadda, आप सभी RBI ASSISTANT PRELIMS 2020 परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए वीकली करेंट अफेयर्स क्विज लेकर आया है, हमने इस क्विज़ में ख़ास ऐसे 10 प्रश्न शामिल किये हैं,  जो 27 जनवरी से 02 फरवरी 2020 तक की महत्वपूर्ण घटनाओं से सम्बंधित है, जिनसे आगामी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने की पूरी सम्भावना है :


Q1. भारत के 71वें गणतंत्र दिवस पर ब्राजील के राष्ट्रपति_____ गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि रहे।
(a)जाइर मैसियास बोलसोनारो
(b)नेतन्याहू
(c)अब्दुल हामिद
(d)शी जिनपिंग
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. केंद्रीय बजट 2020-2021 का थीम क्या है?  
(a)फिट इंडिया
(b)एस्पिरेशनल इंडिया
(c) न्यू इण्डिया
(d) राइजिंग इण्डिया
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3.आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 किसके द्वारा तैयार किया गया है?
(a) कृष्णमूर्ति वी सुब्रमण्यन
(b)अरविंद सुब्रमण्यन
(c)निर्मला सीतारमण
(d)आर. कृष्णन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. भारतीय बैंक संघ (Indian Banks’ Association) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे नियुक्त किय गया है?   
(a)अजय कुमार
(b) संजीव शर्मा
(c)राकेश सिंह
(d)सुनील मेहता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. भारत का पहला एनिमल वार मेमोरियल किस शहर में बनाया जाएगा? 
(a)शिमला
(b)बेंगलूरु
(c)मेरठ
(d)गुजरात
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. कतर के नए  प्रधान मंत्री का नाम क्या है?
(a)अब्दुल हामिद
(b)शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्‍दुल अजीज अल सानी
(c)शेख खालिद
(d)शेख बिन अल सहेज़
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने किस शब्द को वर्ष 2019 का ऑक्सफोर्ड हिंदी वर्ड चुना है? 
(a)संविधान
(b)नागरिकता
(c)अधिकार
(d)संवेदना
(e)इनमें से कोई नहीं

Q8.देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो के लिए परियोजना कार्य किस राज्य में किया जा रहा है?
(a)मुंबई
(b)चंडीगढ़
(c)कोलकाता
(d)चेन्नई
(e) इनमें से कोई नहीं   

Q9.हाल ही में किस लीजेंड बास्केट बॉल खिलाड़ी का निधन हो गया है?
(a) टोनी पार्कर
(b)माइकल जोर्डन
(c)सतनाम सिंह
(d)कोबे ब्रायंट
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10.निम्न में से कौन ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार 2019  जीतने वाली विश्व की पहली हॉकी खिलाड़ी बन गईं हैं?    
(a)प्रीती दूबे
(b)निक्की प्रधान
(c) रानी रामपाल
(d)दीपिका ठाकुर
(e) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर : 


1. (a) जाइर मैसियास बोलसोनारो 
देश में 71 वें गणतंत्र दिवस पर  ब्राजील के राष्ट्रपति जाइर मैसियास बोलसोनारो गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि थे। गणतंत्र दिवस नई दिल्ली में राजपथ पर भव्य सैन्य परेड और देश के इतिहास, सांस्‍कृतिक विविधता और सामरिक शक्ति को दर्शाने वाली प्रदर्शनी के साथ मनाया गया।

2. (b) एस्पिरेशनल इंडिया 
माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार दूसरी बार संसद में केंद्रीय बजट 2020 पेश किया.  केंद्रीय बजट का विषय(थीम) “एस्पिरेशनल इंडिया”/“Aspirational India” है.

3. (a) कृष्णमूर्ति वी सुब्रमण्यन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 31 जनवरी 2020 को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 पेश किया, आर्थिक सर्वेक्षण मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति वी सुब्रमण्यन द्वारा तैयार किया गया है।

4. (d) सुनील मेहता
सुनील मेहता ने भारतीय बैंक संघ (Indian Banks’ Association-IBA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पदभार संभाल लिया हैं। वर्तमान में, IBA की प्रबंध समिति के अध्यक्ष SBI प्रमुख रजनीश कुमार हैं, जो वर्ष 2019-20 के लिए 3 डिप्टी चेयरमैन और मानद सचिव के साथ समिति का संचालन कर रहे हैं।

5. (c) मेरठ 
भारत सरकार उत्तर प्रदेश के मेरठ में जानवरों के लिए देश का पहला एनिमल वार मेमोरियल (war memorial for animals) स्थापित करने की योजना पर विचार कर रही है। इस स्मारक का निर्माण मेरठ के रिमाउंट एंड वेटरनरी कॉर्प्स (आरवीसी) सेंटर एंड कॉलेज में किया जाएगा।


6. (b)शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्‍दुल अजीज अल सानी
कतर में शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्‍दुल अजीज अल सानी को देश का नया प्रधान मंत्री बनाया गया है। वह शेख अब्‍दुल्‍ला बिन नासिर बिन खलीफा अल सानी का स्थान लेंगे।


7. (a)”संविधान” 
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने “संविधान” (Constitution) को वर्ष 2019 का ऑक्सफोर्ड हिंदी वर्ड चुना है। इस शब्द ने पिछले साल बड़े पैमाने पर अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया, जो कि भारतीय संविधान की भावना का साक्षी हैं, जिसे समाज के हर वर्ग द्वारा अपनाया गया था।

8. (c) कोलकाता
पश्चिम बंगाल में हुगली नदी के नीचे चलने वाली देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो परियोजना का कार्य कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा।

9.(d) कोबे ब्रायंट
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन  (NBA) के लीजेंड कोबे ब्रायंट (Kobe Bryant) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया. ब्रायंट 5 बार के NBA चैंपियन और 2 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता थे.


10. (c)  रानी रामपाल 
भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार 2019  जीतने वाली विश्व की पहली हॉकी खिलाड़ी बन गईं।



You may also like to Read:

  1. केन्द्रीय बजट 2020-2021: महत्वपूर्ण बिंदु ( Key Highlights)
  2. आर्थिक सर्वेक्षण 2019- 2020 : मुख्य बिंदु (Key Highlights)
  3. Current Affairs one-liner: Current Affairs 2020

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *