Latest Hindi Banking jobs   »   करेंट अफेयर्स क्विज 28 फरवरी 2020...

करेंट अफेयर्स क्विज 28 फरवरी 2020 :पूर्वी जोनल काउंसिल, छठे तटरक्षक अपतटीय गश्ती पोत, हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2020, OECMS, एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB), इंद्र धनुष अभ्यास 2020

करेंट अफेयर्स क्विज 28 फरवरी 2020 :पूर्वी जोनल काउंसिल, छठे तटरक्षक अपतटीय गश्ती पोत, हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2020, OECMS, एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB), इंद्र धनुष अभ्यास 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

बैंकिंग परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्न
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यानि IBPS PO MainsIBPS Clerk MainsRBI Grade B Phase-I परीक्षा के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्स अड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। ये प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे  पूर्वी जोनल काउंसिल,  छठे तटरक्षक अपतटीय गश्ती पोत, हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2020, OECMS, एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB), इंद्र धनुष अभ्यास 2020  आदि पर आधारित हैं


Q1. पूर्वी जोनल काउंसिल की 24 वीं बैठक कहाँ आयोजित की जाएगी?
(a) पटना, बिहार
(b) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(c) रांची, झारखंड
(d) भुवनेश्वर, ओडिशा
(e) कोलकाता, पश्चिम बंगाल

Q2. छठे तटरक्षक अपतटीय गश्ती पोत (ओपीवी) का नाम बताइए जिसे हाल ही में चेन्नई में लॉन्च किया गया है. 
(a) VAJRA
(b) ASTRA
(c) BHISHMA
(d) DIVYASTRA
(e) BRAHMASTRA

Q3. हुरुन रिपोर्ट द्वारा जारी हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2020 में किस देश को तीसरा स्थान दिया गया है?
(a) रूस
(b) जापान
(c) भारत
(d) फ्रांस
(e) ऑस्ट्रेलिया

Q4. गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) क्षेत्र के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व एनजीओ दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 25 फरवरी
(b) 26 फरवरी
(c) 29 फरवरी
(d) 28 फरवरी
(e) 27 फरवरी

Q5. भारत सरकार (भारत सरकार) ने घोषणा की है कि मेगा इवेंट “सामाजिक सशक्तिकरण 2020 के लिए जिम्मेदार एआई (RAISE 2020)” का आयोजन ____ में किया जाएगा?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
(e) बेंगलुरु

Q6. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केंद्र लोकेटर ऐप _________ और ऑनलाइन परीक्षा केंद्र प्रबंधन प्रणाली “OECMS” शुरू की है.
(a) CBSE ACL
(b) CBSE BCL
(c) CBSE CCL
(d) CBSE DCL
(e) CBSE ECL

Q7. फ्रांस में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) पीके मिश्रा
(b) नृपेन्द्र मिश्रा
(c) जावेद अशरफ़
(d) राजीव कपूर
(e) मोहन पांडे

Q8. निम्नलिखित में से किस बैंक ने जारी किए नए अपतटीय (offshore)  भारतीय रुपये से जुड़े 10-वर्षीय बॉन्ड से 850 करोड़ (USD 118 मिलियन) जुटाए हैं. 
(a) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(b) विश्व व्यापार संगठन
(c) विश्व बैंक
(d) एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB)
(e) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष

Q9. भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया है, जिसके बाद वह अब बिना पूर्व अनुमति के नई शाखाएं खोल सकता है.
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) एक्सिस बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) बंधन बैंक

Q10. इंद्र धनुष अभ्यास 2020 का पांचवा संस्करण 24 फरवरी को ______ में आरंभ हो गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
(e) बिहार

Q11MIEWS डैशबोर्ड और पोर्टल टमाटर, प्याज और आलू (TOP) की कीमतों पर ‘समय पर सटीक निगरानी’ के लिए’ अपनी तरह के पहले’ प्लेटफार्म के साथ – साथ ऑपरेशन ग्रीन्स योजना की शर्तों के अंतर्गत हस्तक्षेप के लिए अलर्ट करने का मंच है. MIEWS का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Market Intervention and Early Warning System
(b) Market Intolerance and Early Warning System
(c) Market Intelligence and Early Warning System
(d) Market Introduction and Early Warning System
(e) Market Introspection and Early Warning System

Q12. किस रूसी टेनिस खिलाड़ी और पांच बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने हाल ही में टेनिस से संन्यास की घोषणा की है?
(a) कैरोलीन वोज्नियाकी
(b) अन्ना कोर्निकोवा
(c) सेरेना विलियम्स
(d) मारिया शारापोवा
(e) वीनस विलियम्स

Q13. भारत में क्रेडिट रेटिंग या ऋण रेटिंग पर जानकारी मुहैया कराने वाली सबसे बड़ी कंपनी Cibil ने अपने नये प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(a) आदित्य पुरी
(b) जसपाल राणा
(c) उर्जित पटेल
(d) सुरेश माथुर
(e) राजेश कुमार

Q14. EASE 3.0 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा भारत के लिए स्मार्ट, तकनीक सक्षम बैंकिंग के लिए लॉन्च किया गया है. EASE का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Enhanced Access and Service Excellence
(b) Enhanced Affordable and Service Excellence
(c) Enlightened Access and Service Excellence
(d) Electronic Access and Service Excellence
(e) Electric Access and Service Excellence

Q15. प्रशासक के लिए उच्च शिक्षा नेतृत्व विकास कार्यक्रम _______ और ब्रिटिश काउंसिल की एक संयुक्त पहल है जिसे नई दिल्ली में शुरू किया गया है.
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद
(c) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(d) राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद
(e) भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद

Q16. हुरुन रिपोर्ट द्वारा जारी की गई हूरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2020 में निम्नलिखित में से कौन सा देश 799 अरबपतियों के साथ शीर्ष पर है.
(a) भारत
(b) यूएसए
(c) जर्मनी
(d) चीन
(e) यूके

Q17. ओडिशा के भुवनेश्वर में होने वाली पूर्वी आंचलिक परिषद की 24 वीं बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?
(a) राजनाथ सिंह
(b) अमित शाह
(c) नीतीश कुमार
(d) नवीन पटनायक
(e) ममता बनर्जी

Q18. उस भारतीय का नाम बताइए जो हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2020 में US 67 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 9 वें स्थान पर था. वह शीर्ष 10 की सूची में एशियाई क्षेत्र से एकमात्र भी थे.
(a) लक्ष्मी मित्तल
(b) रतन टाटा
(c) अजीम प्रेमजी
(d) मुकेश अंबानी
(e) गौतम अडानी

Q19. नेपाल में भारत के अगले राजदूत के रूप में संजीव सिंह पुरी का स्थान  कौन लेगा?
(a) डी के जोशी
(b) विनय मोहन क्वात्रा
(c) वी.पी. सिंह बदनोर
(d) प्रफुल्ल पटेल
(e) अनिल बैजल

Q20. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति हाल ही में हुरून रिपोर्ट द्वारा जारी की गई हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2020 में US$ 140 Bn के साथ सूची में सबसे ऊपर है?
(a) बर्नार्ड अरनॉल्ट
(b) बिल गेट्स
(c) वारेन बफेट
(d) मार्क जुकरबर्ग
(e) जेफ बेजोस

Solutions

S1. Ans.(d)
Sol. The 24th Meeting of the Eastern Zonal Council will be held in Bhubaneswar, Odisha.

S2. Ans.(a)
Sol. The 6th Coast Guard Offshore Patrol Vessel (OPV) “VAJRA” has been launched in Chennai.

S3. Ans.(c)
Sol. India has been ranked 3rd in Hurun Global Rich List 2020 released by Hurun Report.

S4. Ans.(e)
Sol. World NGO Day is observed globally on 27 February to raise awareness about the Non-Governmental Organisation (NGO) sector.

S5. Ans.(b)
Sol. The Government of India (GoI) announced the mega event Responsible AI for Social Empowerment 202 (RAISE 2020) to be held in New Delhi.

S6. Ans.(e)
Sol. The Central Board of Secondary Education has launched an Exam center locator app “CBSE ECL” which helps the students to locate their examination center and see the distance between current location and examination center.

S7. Ans.(c)
Sol. Jawed Ashraf has been appointed as the next Ambassador of India to France.

S8. Ans.(d)
Sol. The Asian Development Bank (ADB) has raised Rs 850 crore (USD 118 million) from a new issue of offshore Indian rupee-linked 10-year bonds.

S9. Ans.(e)
Sol. The Reserve bank of India has removed the restrictions placed on Bandhan Bank and allowed it to open new branches without prior permission.

S10. Ans.(a)
Sol. The 5th edition of the India-UK joint Air Force Exercise “Indra Dhanush Exercise 2020” begins at Air Force Station Hindan in Uttar Pradesh (UP).

S11. Ans.(c)
Sol. The Market Intelligence and Early Warning System (MIEWS) Web Portal is a platform for ‘real-time monitoring’ of prices of tomato, onion and potato (TOP).

S12. Ans.(d)
Sol. Five-time Grand Slam champion Maria Sharapova has announced her retirement from tennis.

S13. Ans.(e)
Sol. TransUnion Cibil, the largest credit information bureau has appointed Rajesh Kumar of HDFC Bank as its new managing director and chief executive.

S14. Ans.(a)
Sol. “Enhanced Access and Service Excellence (EASE) 3.0” has been launched by Finance Minister Nirmala Sitharaman for smart, tech-enabled banking for aspiring India.

S15. Ans.(c)
Sol. Higher Education Leadership Development Programme for Administrator is a joint initiative of University Grants Commission (UGC) and British Council which has been launched in New Delhi.

S16. Ans.(d)
Sol. China has topped the Hurun Global Rich List 2020 recently released by Hurun Report with 799 Billionaires in the country.

S17. Ans.(b)
Sol. The Union Minister for Home Affairs, Shri Amit Shah will chair the 24th Meeting of the Eastern Zonal Council to be held in Bhubaneswar, Odisha.

S18. Ans.(d)
Sol. Mukesh Ambani stood 9th in the Hurun Global Rich List 2020 with a wealth of US$ 67 Bn. He was also the only one from Asian region in the top-10 list.

S19. Ans.(b)
Sol. Vinay Mohan Kwatra will succeed Manjeev Singh Puri as the next Ambassador of India to Nepal.

S20. Ans.(e)
Sol. Jeff Bezos has topped the Hurun Global Rich List 2020 recently released by Hurun Report with wealth of US$ 140 Bn.

करेंट अफेयर्स क्विज 28 फरवरी 2020 :पूर्वी जोनल काउंसिल, छठे तटरक्षक अपतटीय गश्ती पोत, हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2020, OECMS, एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB), इंद्र धनुष अभ्यास 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1